सभी चाहते हैं कि अपने घर में आरामदायक माहौल बनाने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। एसी आमतौर पर कूलर के मुकाबले ज्यादा आराम भी देते हैं। लेकिन समस्या यह है कि जब एसी का बिला आता है, तो बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जिनका बिजली का बिल देखकर पसीना छूट जाता है। अब सवाल ये उठता है कि बढ़े हुए बिल के इस पसीने से निजात कैसे पाई जाए। इस स्थिति में ऐसे Air Conditioner की जरूरत पड़ती है, जो पावर की कम खपत करते हैं। हालांकि कौन-सा एसी कम बिजली की खपत करता है, इस बात की जानकारी बहुत से लोगों के नहीं होती है। साथ ही उन्हें बहुत सारी सेटिंग्स की जानकारी भी नहीं होती है, जिनसे बिजली की खपत कम की जा सकती है। लेकिन अब आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम होम अप्लायंस पर न केवल यह बताने जा रहे हैं कि कौन-सी एनर्जी रेटिंग वाले एसी बिजली की कम खपत करते हैं। बल्कि किस तकनीक और फीचर्स के साथ आने वाले AC एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। साथ ही अगर आपके पास कम पावर रेटिंग वाला एयर कंडीशनर है, तो किस सेटिंग पर उर्जा की कम खपत की जा सकती है, इस बात की जानकारी भी देंगे।
बिजली बचाने के लिए कौन-सी तकनीक इस्तेमाल करते हैं मशहूर एसी ब्रांड्स?
प्रसिद्ध एसी ब्रांड बिजली बचाने के लिए विभिन्न तकनीक का उपयोग करते हैं। आजकल 4 या 5 स्टार तक की हाई BEE रेटिंग वाले एसी यूनिट्स, लेटेस्ट इन्वर्टर तकनीक के साथ आते हैं, जो उर्जा की खपत को कम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, LG के डुअल इन्वर्टर एसी में AI कन्वर्टिबल 6-इन-1 और VIRAAT मोड जैसी सुविधाएँ हैं, जो तेज ठंडक और ऊर्जा की खपत को कम कर सकते हैं। हायर के AC में AI क्लाइमेट कंट्रोल तकनीक, माहौल के हिसाब से तामपान और कंप्रेसर की स्पीड सेट करता है, जिससे मौसम ठंडा रहने पर ऊर्जा की खपत काफी कम हो सकती है। वहीं Lloyd के एसी में 5-इन-1 कन्वर्टिबल मोड दिए गए हैं, जिनमें सबसे कम पावर वाला मोड चुनकर बिजली बचाई जा सकती है। Carrier के वाई-फाई स्मार्ट फ्लेक्सीकूल इन्वर्टर एसी में स्मार्ट एनर्जी डिस्प्ले होता है, जो ऊर्जा की खपत को दर्शाता है। Voltas के एसी में इन्वर्टर कंप्रेसर और 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड मिलता है। इन सभी तकनीकों का मुख्य उद्देश्य कमरे के तापमान को स्थिर रखते हुए बिजली की खपत को कम करना है।