वाई-फाई फंक्शन वाले रेफ्रिजरेटर आपके घर को और अधिक सुविधाजनक और कुशल बनाने में सहायक माने जाते हैं। आप इन्हें स्मार्टफोन ऐप के जरिए कहीं से भी नियंत्रित कर सकते हैं। इन फ्रिज में तापमान सेट करना, डायग्नोस्टिक चलाकर दिक्कत का पता लगाने, जैसे कई काम मोबाइल के जरिए किए जा सकते हैं। आप जरूरत के हिसाब से इन फ्रिज की सेटिंग को कहीं से बदल सकते हैं, जिससे इन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। आजकल कई रेफ्रिजरेटर वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इनमें LG, सैमसंग और हायर जैसे ब्रांड्स के Double Door Fridge और साइड-बाय-साइड फ्रिज शामिल हैं। इन फ्रिज में बिजली की खपत को कम करने के लिए कनवर्टिबल कूलिंग मोड के अलावा इन्वर्टर कंप्रेसर भी मिलते हैं। इनमें से सैमसंग के फ्रिज में आपको Bespoke AI और एलजी में AI ThinQ जैसी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक मिलती है। चलिए हाउस ऑफ अप्लायसेंज के तहत मिल रहे इन वाई-फाई फ्रिज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारत में सर्वश्रेष्ठ वाई-फाई रेफ्रिजरेटर कौन से है?
भारत में कई बेहतरीन Wi-Fi रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं, जो आपके घर को स्मार्ट और सुविधाजनक बनाते हैं। सैमसंग के Bespoke AI और AI Enabled Smart रेफ्रिजरेटर इस श्रेणी में प्रमुखता से शामिल हैं। ये तापमान को नियंत्रित करने की सुविधा देते हैं, साथ इनका स्मार्ट एप फ्रिज में होनी वाली दिक्कत का पता लगाकर आपको बता सकता है। इसका स्मार्ट थिंग्स केयर फीचर फ्रिज के फिल्टर बदलने जैसी तमाम जानकारी आपके फोन पर ही दे देता है। वहीं हायर भी अपने वाई-फाई इनेबल्ड वाटर डिस्पेंसर वाले साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी देता है, आप इसके कनवर्टिबल कूलिंग मोड को मोबाइल से सुवधा के अनुसार बदल सकते हैं। इसके अलावा, एलजी के AI ThinQ Wi-Fi रेफ्रिजरेटर भी काफी लोकप्रिय हैं। इनमें डोर कूलिंग+ और मल्टी एयर फ्लो जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जिन्हें आसानी से स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। ये सभी टॉप ब्रांड के फ्रिज आपकी लाइफ को आसान बना सकते हैं।