आजकल फ्रिज हर घर की जरूरत है, साथ ही बिजली की बचत करना भी उतना ही जरूरी है। जब आप नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हों, तो कम बिजली खपत वाले मॉडल चुनना एक स्मार्ट निर्णय है। भारत में कई ऐसे ब्रांड हैं जो 5-स्टार रेटिंग वाले फ्रिज पेश करते हैं, जो बिजली की खपत को काफी कम करते हैं। एलजी, व्हर्लपू्ल, गोजरेज , हायर और Samsung कुछ ऐसे प्रमुख ब्रांड हैं, जो कम बिजली खपत वाले रेफ्रिजरेटर बनाते हैं। इन कंपनियों के 5-स्टार एनर्जी रेटिंग और इन्वर्टर कंप्रेसर वाले Single Door Fridge विशेष रूप से ऊर्जा कुशल होते हैं। ये फ्रिज बिजली बचाने के साथ लंबा कूलिंग बैकअप देने के लिए जाने जाते हैं। इनका इन्वर्टर कंप्रेसर लोड के मुताबिक पावर को एडजस्ट करके बेहतर ठंडक देने में सहायक हो सकते हैं। फ्रिज खरीदते समय, BEE (Bureau of Energy Efficiency) की स्टार रेटिंग पर ध्यान देना सबसे महत्वपूर्ण है। बीईई के दावे के अनुसार 5-स्टार रेटिंग वाले फ्रिज सबसे कम बिजली का उपयोग करते हैं। इसके साथ ही आप फ्रिज की सालाना बिजली की खपत देखकर अपने लिए किफायती होम अप्लायंस के विकल्प का चयन कर सकते हैं।
फ्रिज खरीदते समय बिजली बचाने के लिए क्या देखें?
अगर अपने लिए कम बिजली की खपत करने वाले फ्रिज की तलाश कर रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इनमें सबसे पहले एनर्जी रेटिंग आती है। 5 Star फ्रिज को सबसे कम बिजली की खपत करने वाला माना जाता है। इसके अलावा इन्वर्टर कंप्रेसर वाले मॉडल को प्राथमिकता दें, क्योंकि ये लोड के अनुसार अपनी स्पीड एडजस्ट करते हैं और बिजली बचाते हैं। साथ ही, फ्रिज की सालाना बिजली खपत (kWh में) की जानकारी देखें, जो आपको लंबी अवधि में होने वाली बचत का अनुमान लगाने में मदद करेगी। छोटे परिवारों के लिए सिंगल डोर फ्रिज अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं। इन बातों का ध्यान रखकर आप एक ऐसा फ्रिज खरीद सकते हैं, जो आपके बिजली के बिल को कम रखने में सहायक होगा।
इन्वर्टर फ्रिज क्या होते हैं और ये बिजली कैसे बचाते हैं?
फ्रिज खरीदने से पहले हमारे दिमाग में सबसे पहला आता है कि आखिर इन्वर्टर फ्रिज क्या होते हैं और ये बिजली बचाने में किस तरह हो सहायक सकते हैं? गौरतलब है कि इन्वर्टर फ्रिज सामान्य फ्रिज से काफी अलग होते हैं, ये लोड के अनुसार बिजली के इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए जाने जाते हैं। दरअसल नॉर्मल रेफ्रिजरेटर में एक ही गति से चलने वाला सिंगल स्पीड कंप्रेसर मिलता है, जो जरूरत न होने पर बंद हो जाता है, फिर तापमान बढ़ने ये वापस चालू हो जाता है। हालांकि इस प्रक्रिया में ये फ्रिज बिजली की खपत को बढ़ा देता है। वहीं इन्वर्टर फ्रिज का कंप्रेसर लगातार चलता रहता है। ये कूलिंग की जरूरत और लोड के मुताबिक अपनी गति में बदलाव करता रहता है, जिससे जब फ्रिज में कम ठंडक की जरूरत होती है, तो कंप्रेसर धीमी गति से चलता है और बिजली बचाता है। यही कारण है कि Inverter Fridge बिजली के खर्च को कम करने में अधिक प्रभावी हो सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।