इस समय जून का महीना चल रहा है और ऐसे में अगर खाने-पीने का सामान बाहर रहता है, तो कुछ ही घंटे में खराब हो सकता है। ऐसे में आप बढ़िया क्वालिटी वाले रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करके खाने-पीने का सामान सुरक्षित रख सकते हैं। बढ़िया फ्रिज खरीदने से पहले लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर भारत में कौने से टॉप फ्रिज ब्रांड हैं? आपको बता दें कि भारत में LG, सैमसंग, व्हर्लपूल, हायर और गोदरेज जैसे ब्रांड के रेफ्रिजरेटर की काफी डिमांड देखने को मिलती है। ये सभी टॉप ब्रांड के रेफ्रिजरेटर कई साइज के विकल्प में आते हैं। इनमें आपको सिंगल डोर से लेकर साइड-बाय-साइड डोर तक के विकल्प मिल जाते हैं, जिन्हें जरूरत के मुताबिक लिया जा सकता है। इन Refrigerator में बिजली बचाने के लिए स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेसर के साथ कई अन्य खूबियां भी मिलती हैं। यहां पर हम आपको हाउस ऑफ अप्लायंसेज के तहत आने वाले अलग-अलग साइज में आने वाले 5 रेफ्रिजरेटर की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें पसंद के मुताबिक लिया जा सकता है।
फ्रिज लेने से पहले किन बातों का रखना है खास ख्याल?
फ्रिज लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, इनमें बजट, कूलिंग बैकअप, फैमिली साइज, बिजली की खपत और कनवर्टीबल मोड शामिल होते हैं।
- फैमिली साइज- अगर आपका परिवार छोटा है, तो आप सिंगल डोर वाले फ्रिज का चुनाव कर सकते हैं, जिनकी क्षमता 180 से 200 लीटर तक होती है। वहीं 3 से 5 सदस्यों वाले परिवार के लिए डबल डोर फ्रिज भी सही होता है और अगर परिवार में 5 से ज्यादा लोगो हैं, तो आप साइड-बाय-साइड फ्रिज का चुनाव कर सकते हैं, जो 500 लीटर और उससे भी ऊपर की क्षमता में आते हैं।
- कूलिंग बैकअप- अगर आपके घर पर बिजली कटने से ज्यादा समस्या होती है, तो लंबा कूलिंग बैकअप देने वाले फ्रिज बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। अक्सर सिंगल डोर फ्रिज को बेहतर कूलिंग बैकअप देने वाला माना जाता है। साथ ही आजकल आने वाले फ्रिज घर के इन्वर्टर से भी चल जाते हैं, तो आप इन रेफ्रिजरेटर का चुनाव भी कर सकते हैं, जो बिजली कटने पर घर के इन्वर्टर से चलाए जा सकते हैं।
- बिजली की खपत- ज्यादा बिजली बचाने के लिए इन्वर्टर कंप्रेसर, कनवर्टिबल मोड से लैस और 5 या 4 स्टार तक की हाई एनर्जी रेटिंग वाले फ्रिज सही माने जाते हैं। ये आमतौर पर सालाना 130 से 240 यूनिट्स तक बिजली की खपत कर सकते हैं। हालांकि बिजली की खपत फ्रिज की साइज पर भी निर्भर करती है।
- बजट- अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर आपको 11,000 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 2 लाख रुपये तक कीमत वाले फ्रिज मिलते हैं। इन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं। सिंगल डोर वाले फ्रिज की प्राइस रेंज आमतौर पर 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक होती है। वहीं डबल डोर Fridge 20,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की कीमत में मिलते हैं। साथ ही Side-By-Side फ्रिज की कीमत 50,000 रुपये के आस-पास शुरू होती है और 2 लाख रुपये तक जाती है।