क्या आप भी नई वॉशिंग मशीन लेने का विचार कर रहे हैं? लेकिन क्या आप एक ऐसी वॉशिंग मशीन ढूंढ रहे हैं, जो सर्दियों में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त हो? तो आपके लिए यह लेख मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 टॉप ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Haier, LG, Samsung, Pansonic और Whirlpool ब्रांड शामिल हैं। इन ब्रांड के जिन मॉडल्स के बारे में हमने आपको नीचे बताया है उनमें इन-बिल्ट हीटर, हाइजीन स्टीम वॉश और हाई स्पीड स्पीन जैसी एडवांस तकनीक शामिल है। ये तकनीक सर्दियों के लिए काफी फायदेमंद होती है। जाहिर है सर्दियों में ठंडे पानी से कपड़े सही ढंग से साफ नहीं होते हैं। ऐसे में इन-बिल्ट हीटर सही तापमान पर पानी को गर्म करता है, जिससे कपड़े अच्छी तरह साफ होते हैं और उनमें लगे जिद्दी दाग भी आसानी से हटते हैं। वहीं सर्दियों में ठीक तरह से धूप नहीं निकलने पर कपड़े अच्छी तरह सूख नहीं पाते हैं और उनमें नमी हो जाती है। ऐसे में हाइजीन स्टीम वॉश और हाई स्पीड स्पीन काफी मददगार होते हैं। स्टीम वॉश जहां कपड़ों में नमी के कारण होने वाले बैक्टीरिया और वायरस हो हटाने में मदद करता है, तो वहीं हाई स्पीड स्पीन कपड़ों को काफी हद तक सूखा देते हैं। आइए नीचे दिए इन 5 विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आपको अपने लिए सही विकल्प चुनने में आसानी हो।
वहीं अगर आपको वॉशिंग मशीन के अलावा रेफ्रिजरेटर, मिक्सर ग्राइंडर और वॉटर प्यूरीफायर जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।