पूरे उत्तर और मध्य भारत में जून के महीने में जबरदस्त गर्मी, लू और कभी-कभी उमस का प्रकोप देखने को मिलता है। ऐसे में जब गर्मी चरम पर होती है, तो कई बार पंखे और कूलर से भी उतनी राहत नहीं मिल पाती है। ऐसे में आपको गर्मी से राहत पाने के लिए बढ़िया क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स वाले AC की जरूरत होती है। जून की इस प्रचंड गर्मी में रात हो या दोपहर एसी लगभग हर समय ऑन रहता है, ऐसे में बिजली बचाने के लिए 5 Star और इनवर्टर एयर कंडीशनर का चुनाव करना सही हो सकता है। ये एनर्जी एफिशिएंट एसी गर्मी और बढ़े हुए बिजली के बिल, दोनों के पसीने से आपको सुरक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा गर्मी में काफी धूल होती है और अक्सर एसी का फिल्टर भी गंदा हो जाता है, ऐसे में आप सेल्फ क्लीन तकनीक वाले Air Conditioner का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो खुद को साफ कर लेते हैं और आपको ज्यादा झंझट नहीं होती है। इसके अलावा ड्राय मोड और कनवर्टिबल मोड के साथ आने वाले एसी भी जून के लिए सही हैं, जो आपको उमस वाली गर्मी से भी बचा सकते हैं। इन सभी फीचर्स के साथ आपको अपने कमरे के लिए सही क्षमता वाले एसी का चुनाव भी करना चाहिए। होम सॉल्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत आने वाले 5 शानदार एसी की जानकारी आपको यहां मिलेगी। यहां पर हम आपको इनके विशेष फीचर्स के बारे में भी बताने वाले हैं।
कौन-से एसी ब्रांड जून की गर्मी में सबसे अच्छी कूलिंग देते हैं?
जून के इस महीने में तपती गर्मी से राहत देने के लिए लोगों द्वारा कुछ एयर कंडीशनर का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां पर हम आपको इन एसी ब्रांड्स की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं। ये सभी ब्रांड्स अपने इनवर्टर टेक्नोलॉजी और 5-स्टार एनर्जी रेटिंग वाले एसी के लिए जाने जाते हैं, जो न केवल बेहतरीन ठंडक देते हैं, बल्कि बिजली की खपत भी कम करते हैं। एलजी के डुअल इनवर्टर एसी विराट मोड की मदद से इस गर्मी में आपको राहत दे सकते हैं। वहीं हायर के एआई क्लाइमेट कंट्रोल स्मार्ट एसी तेज गर्मी में भी प्रभावी ठंडक देने के लिए जाने जाते हैं। गोदरेज के हैवी-ड्यूटी कूलिंग एसी और कैरियर के फ्लेक्सिकूल इनवर्टर एसी भी जून की उमस भरी गर्मी के लिए उपयुक्त हैं। लॉयड के एसी भी एंटी-करोजन कोटिंग और पीएम 2.5 फिल्टर के साथ अच्छी कूलिंग देते हैं, जो धूल भरी गर्मी में हवा को साफ कर सकते हैं। इन ब्रांड्स के एसी में सेल्फ क्लीन और कनवर्टिबल मोड जैसे फीचर्स भी होते हैं, जो आरामदायक और स्वच्छ हवा सुनिश्चित करते हैं।