एसी लेना तो आसान होता है, मगर उसका बिल भरना काफी मुश्किल होता है। जब भी कोई एसी लेता है, तो सबसे पहले एक ऐसा एयर कंडीशनर लेने पर विचार करता है, जो बिजली की बचत भी करता हों। अगर आप घर के लिए एक ऐसा ही एसी तलाश रहे हैं, तो आप सही जगह पर है। तपतपाती गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई एसी का इस्तेमाल करना पसंद करता है। लेकिन इसकी ठंडी हवा जितना सुकून देती है, उतनी ही ज्यादा टेंशन बिजली के बढ़ते बिल की होती है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल होता है कि आखिर ऐसा क्या करें कि बिजली का बिल कम आए? क्या Split AC में कोई खास फीचर होता है, जिससे बिजली के बिल में कमी आती है? तो यहां आपको 3 स्टार से लेकर 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग वाले 1.5 टन स्प्लिट एसी के बारे में बताया जा रहा है, जो कम बिजली खपत करने के लिए बेहतर विकल्प हो सकता हैं। इसके अलावा, इनमें कम बिजली खपत के लिए एसी में कई फीचर्स होते हैं, जैसे कि इन्वर्टर कंप्रेसर, इको मोड, स्लीप मोड और ऑटो एडजस्टमेंट आदि। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में बताए गए ये स्प्लिट एसी बिजली बचत करने के लिए अच्छे हो सकते हैं।
स्प्लिट एसी क्या है और यह कैसे काम करता है?
जैसा कि ऊपर एसी के बारे में बताया गया है, वहीं आज भी कुछ लोग ऐसे है, जो स्प्लिट एसी और और इन्वर्टर एसी के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं। स्प्लिट एसी, जिसे एयर कंडीशनर भी कहा जाता है, यह एक ऐसा एयर कंडीशनर सिस्टम है, जिसमें दो अलग-अलग भाग होते हैं। एक इनडोर यूनिट और एक आउटडोर यूनिट आदि। इनडोर यूनिट कमरे के अंदर स्थापित होती है और यह ठंडी हवा प्रदान करती है। जबकि आउटडोर यूनिट कंप्रेसर और कंडेनसर के साथ होती है, जो कमरे से गर्मी को बाहर निकालती है। स्प्लिट एसी एक रेफ्रिजरेंट नामक रसायन का इस्तेमाल करता है, जो गर्मी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाता है। इनडोर यूनिट में रेफ्रिजरेंट इवोपोरेट होता है, जिससे यह ठंडा होता हो जाता है और कमरे की हवा को ठंडा करता है। आउटडोर यूनिट में, रेफ्रिजरेंट कंप्रेसर होता है, जिससे यह गर्म हो जाता है और फिर कंडेनसर में ठंडा होता है, जिससे गर्मी हवा में निकल जाती है। इनडोर और आउटडोर यूनिट दो पाइपों के माध्यम से जुड़ी होती हैं, जो रेफ्रिजरेंट को इन दोनों इकाइयों के बीच ले जाती हैं। कमरे से गर्मी को हटाने और हवा को ठंडा करने की यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक कि कमरे का तापमान वांछित स्तर तक नहीं पहुंच जाता है।