क्या कम बजट में एक बढ़िया रेफ्रिजरेटर मिल सकता है? जब बजट कम होता है, तो यह सवाल मन में जरूर आता है और जब बात रेफ्रिजरेटर लेने की हो, तब तो दिमाग में सवालों की लाइन लग जाती है कि क्या किफायती कीमत में एक बढ़िया डबल डोर रेफ्रिजरेटर मिल सकता है? क्या 3 स्टार रेफ्रिजरेटर लेना सही होगा? क्या 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला रेफ्रिजरेटर बिजली बचाता है? कम बजट में मिलने वाले रेफ्रिजरेटर में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे? तो अगर आप भी 3 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर लेने का मन बना चुकें हैं लेकिन आपको यही सब सवाल परेशान कर रहे हैं, तो आपके इन सवालों का जवाब आपको यहां मिल सकता है। क्योंकि यहां हम आपको कम बजट में मिलने वाले 3 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इन सटीक जानकारी के आधार पर आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस से अपने लिए एक सही रेफ्रिजरेटर का चुनाव कर सकते हैं।
3 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर क्यों बेहतर है?
आजकल रेफ्रिजरेटर चुनने से पहले ग्राहक उसकी एनर्जी रेटिंग जरूर चेक करते हैं, लेकिन उनके दिमाग में कंफ्यूजन फिर भी रहता है कि क्या 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला रेफ्रिजरेटर सही रहेगा? क्या यह बिजली की खपत कम करेगा? तो हां यह सच है कि 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला रेफ्रिजरेटर बिजली बचाने में सक्षम होता है। अगर 1 स्टार और 2 स्टार रेफ्रिजरेटर से तुलना की जाए तो 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला रेफ्रिजरेटर लगभग 20 से 25% बिजली की खपत कम करता है। हालांकि, 5 स्टार रेटिंग वाले रेफ्रिजरेटर बिजली ज्यादा बचाते हैं, लेकिन जिनका बजट कम रहता है उनके लिए 3 Star Refrigerator एक अच्छा विकल्प माना जाता है। इसके अलावा 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले रेफ्रिजरेटर में कुछ ऐसे फीचर्स भी मौजूद होते हैं, जो बिजली बचाने में मदद करते हैं। जैसे इन्वर्टर तकनीक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, एनर्जी सेविंग मोड, आदि।
कम बजट में एक सही रेफ्रिजरेटर का चुनाव कैसे करें?
देखिए जरूरी नहीं कि हर कोई महंगा रेफ्रिजरेटर चुने। जाहिर है कुछ लोगों का बजट कम होता है और इसलिए मार्केट में मौजूद कुछ मशहूर ब्रांड्स किफायती दामों पर एडवांस फीचर्स से लैस रेफ्रिजरेटर पेश करते हैं। लेकिन कम बजट में एक सही रेफ्रिजरेटर चुनना फिर भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अब सवाल यह है कि आखिर एक सही रेफ्रिजरेटर का चुनाव कैसे किया जाए? तो देखिए रेफ्रिजरेटर चुनने से पहले आपको सबसे पहले तो अपना बजट पता होना चाहिए कि आप किस रेंज तक जा सकते हैं। इसके बाद आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कितनी कैपेसिटी वाला रेफ्रिजरेटर चाहिए। मान लीजिए आपका परिवार छोटा है, तो 180 से 200 लीटर क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर आपके लिए सही विकल्प हो सकता है और इस कैपेसिटी के रेफ्रिजरेटर आपको किफायती दामों पर आसानी से मिल भी जाते हैं। अगर आपको 3 स्टार Double Door Refrigerator चाहिए, तो यह आपको 20 से 25 हजार रुपये की रेंज में आसानी से मिल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि कम बजट में मिलने वाले रेफ्रिजरेटर्स में भी काफी फीचर्स मौजूद होते हैं, तो फ्रिज खरीदने से पहले आपको यह ध्यान देना चाहिए कि जो फ्रिज आप ले रहे हैं, उनमें कौन-कौन से फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा ब्रांड और उस रेफ्रिजरेटर पर मिल रही वारंटी व रिव्यू भी आपको जरूर चेक करनी चाहिए और उसी अनुसार रेफ्रिजरेटर का चुनाव करना चाहिए। तभी आप अपने लिए कम बजट में एक सही रेफ्रिजरेटर चुन सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।