आपका एसी बेहतरीन कूलिंग तो करता है लेकिन हर महीने आने वाले ज्यादा बिजली के बिल से आप परेशान हो गए हैं, तो अब वक्त है अपने एयर कंडीशनर को इको मोड पर चलाने का। दरअसल नए एसी में आपको इको मोड की सुविधा देखने को मिलती है जो कमरे को ठंडा भी करता है और आपके बिजली के बिल को भी ज्यादा नहीं बढ़ने देता है क्योंकि ये मोड कंप्रेसर की गति को धीरे कर देता है और इसी मदद से एसी लंबे समय तक साथ देने में भी सहायक रहता है। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस का अहम विकल्प बन चुके इन ईको मोड एयर कंडीशनर पर नज़र डाल लेते हैं।
एसी में मिलने वाला ECO मोड क्या है?
ईको मोड एयर कंडीशनर में इस्तेमाल होने वाली बिजली को ज्यादा खर्च होने से बचाता है, जिससे आपको एक समान जबरदस्त कूलिंग मिलती रहती है और बिजली बिल भी ज्यादा नही आता है। जब आप ईको मोड स्टार्ट करते हैं, तो एसी का कंप्रेसर कमरें में कूलिंग की जरूरत के अनुसार उसको चालू और बंद करता रहता है। जैसे ही कमरे का तापमान एक स्तर तक पहुंच जाता है, तो कंप्रेसर बंद हो जाता है, जिससे बिजली कम खर्च होती है और कंप्रेसर पर लोड भी कम पड़ता है। यह मोड बिजली बचाने के साथ-साथ एसी को ओवरहीटिंग से भी बचाता है। ईको मोड में कंप्रेसर धीमी गति से चलता है, जिससे बिजली बिल कम आता है और एसी लंबे समय तक चलता है।
Voltas 1.5 ton 3 Star, Inverter Split AC
4 इन 1 एडजेस्टेबल कूलिंग मोड्स के साथ आने वाला यह Voltas एसी 52 डिग्री तक के तापमान में भी आरामदायक कूलिंग देने की क्षमता रखता है। साथ ही इस इको मोड के साथ आने वाले यह एसी सालाना सिर्फ 975.26 यूनिट की बिजली खपत ही करता है। इस 1.5 टन एसी में एंटी-डस्ट फिल्टर, एंटी-माइक्रोबियल प्रोटेक्शन और एंटी-कोरोसिव कोटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते है। इसमें कॉपर कंडेन्सर कॉइल दी गई है, जो कम मेंटेनेंस पर बेहतर कूलिंग देती है। इस एयर कंडीशनर में सेल्फ डायग्नोसिस फीचर है, जो एसी की किसा भी प्रकार की तकनीकी समस्याओं का पता खुद से लगा लेता है और इसका स्लीप मोड रात में आरामदायक नींद के लिए तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाता है। इन सभी फीचर्स के साथ बिजली कम खर्च होती है और कूलिंग एक समान बनी रहती है।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 3 स्टार
- ऑपरेशन - 52 डिग्री
- नॉइज लेवल - 38 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- सालाना बिजली की खपत - 975.26 किलोवॉट यूनिट
खासियत
- ईको-मोड
- 4 इन 1 कूलिंग मोड्स
- फास्ट कूलिंग
- एंटी-डस्ट फिल्टर
कमी
- नॉइज लेवल को लेकर एक यूजर की शिकायत
01
Panasonic 1.5 Ton 3 Star Premium Wi-Fi Inverter Smart Split AC
यह एयर कंडीशनर 3 स्टार वाई-फाई इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक के साथ आता है, जो कमरे में कूलिंग की जरूरत के अनुसार कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट कर लेता है और बिजली की खपत को कम करता है। इस 1.5 टन एसी में 7 इन 1 कन्वर्टिबल मोड मिलते हैं, जिनका उपयोग कूलिंग की आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। यह Panasonic एसी 120 से लेकर 170 वर्ग फीट के मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त माना जाता है और 55 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में भी बेहतर कूलिंग प्रदान कर सकता है। इस एसी पैनासोनिक को बिना स्टेबलाइजर के भी आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है और Panasonic के Mir AI ऐप की मदद से इसे स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 3 स्टार
- ऑपरेशन - 55 डिग्री
- नॉइज लेवल - 34 dB
- एरिया - 170 वर्ग फुट
- बिजली की खपत - 986.72 किलोवॉट यूनिट
खासियत
- 7 इऩ 1 कन्वर्टिबल मोड्स
- वाई-फाई कंट्रोल
- वाइल कंट्रोल
- 2-वे स्विंग
कमी
- एक यूजर ने नाइस लेवल को लेकर शिकायत की हैं।
02
Haier 1.5 Ton 3 Star Twin Inverter Split AC
1.5 टन क्षमता वाला यह एसी 150 वर्ग फीट तक के मीडियम साइज के कमरों को ठंडा रखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह Haier एयर कंडीशनर इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो बिजली की कम खपत के लिए जाना जाता है। इसमें दिए गए 7 इन 1 कूलिंग मोड्स यूजर को अलग-अलग स्पीड पर एसी चलाने की सुविधा प्रदान करते हैं। ईको मोड के साथ यह एयर कंडीशनर अन्य एसी की तुलना में 60 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकता है। इसके एंटी-डस्ट फिल्टर हवा को साफ करके उसमें मौजूद धूल और बैक्टीरिया को हटाने के बाद साफ हवा आप तक पहुंचाता है। यह 54 डिग्री तक के उच्च तापमान में भी ठंडक प्रदान कर सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 3 स्टार
- ऑपरेशन - 54 डिग्री
- नॉइज लेवल - 42 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- बिजली की खपत - 965 किलोवॉट यूनिट
खासियत
- 7 इन 1 कूलिंग मोड
- ट्रबो कूलिंग
- ट्विन मोड
- लंबा एयर थ्रो
कमी
- एसी के नॉइस लेवल को लेकर एक यूजर की शिकायत
03
LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC
ईको मोड के साथ आने वाला यह एयर कंडीशनर बिजली की कम खपत करता है और कमरे के तापमान को संतुलित बनाए रखता है। इसकी 1.5 टन क्षमता मध्यम आकार वाले कमरों के लिए को ठंडा करने के लिए उपयुक्त रहती है। इसमें मिलने वाले 6 इन 1 कन्वर्टिबल मोड की मदद से इसकी कूलिंग क्षमता को आवश्यकता के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें मौजूद हाई इंटेंसिटी फिल्टर हवा को धूल और बैक्टीरिया से मुक्त करके साफ और ठंडी हवा प्रदान करता है। 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाला यह LG एसी सालाना लगभग 745 यूनिट बिजली की खपत करता है। इसके अलावा, इसमें ऑटो-क्लीन, मेमोरी रीस्टार्ट, और डीह्यूमिडिफायर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 5 स्टार
- ऑपरेशन - 55 डिग्री
- नॉइज लेवल - 31 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- बिजली की खपत - 744.45 किलोवॉट यूनिट
खासियत
- एआई ड्यूल इन्वर्टर
- लो गैस डिटेक्शन
- विराट मोड
- ऑटो-क्लीन
कमी
- एसी कूलिंग को लेकर एक यूजर की शिकायत
04
Blue Star 1.5 Ton 3 Star, 60 Months Warranty, Wi-Fi Smart Inverter Split AC
Blue Star का यह 1.5 टन एसी वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे इसको स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आसानी से कंट्रोल कर सकते है। इसमें मौजूद इन्वर्टर कंप्रेसर कूलिंग लोड के अनुसार पावर कंजंप्शन को एडजस्ट करता है, जिससे यह बिजली की खपत को काफी हद तक कम कर देता है। इस Blue Star वाई-फाई एसी को 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ यह सालाना मात्र 783.33 किलोवाट बिजली की खपत करता है। साथ ही, यह 52 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी जबरदस्त कूलिंग प्रदान कर सकता है। इस एसी में 5 अलग-अलग कनवर्टिबल मोड्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 5 स्टार
- ऑपरेशन - 52 डिग्री
- नॉइज लेवल - 45 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- सालाना बिजली की खपत - 783.33 किलोवॉट यूनिट
खासियत
- स्मार्ट वाई-फाई एसी
- 5 इन 1 कनवर्टिबल मोड्स
- हेक्सा इन्वर्टर तकनीक
- डिजी क्यू हेप्टा सेंसर
कमी
- एसी सर्विस को लेकर एक यूजर की शिकायत
05
Voltas 1.5 Ton 5 Star, Inverter Split AC
यह एसी 111 से 150 वर्ग फुट वाली जगहों के लिए उपयुक्त हो सकता है। साथ ही, 52 डिग्री के तापमान तक कूलिंग देने की क्षमता रखता है। यह वोल्टास एयर कंडीशनर कंप्रेशर की स्पीड को हीट लोड के हिसाब से एडजस्ट कर सकता है। इसमें 4 कूलिंग मोड्स मिलते हैं, जिन्हें रिमोट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। यह 5 स्टार एसी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्टार बेस्ट इन क्लास एनर्जी इफिशियंट है। इसमें डिजिटल टेम्परेचर डिस्प्ले मिलता है, जिसमें आप तापमान को अच्छे से देख सकते हैं। एंटी-डस्ट फिल्टर है, जो हवा को साफ रखता है और धूल को फिल्टर करता है। इस यूनिट में एंटी-फ्रीज थर्मोस्टैट की भी सुविधा है, जो कूलिंग सिस्टम को ओवरहीट होने से बचाता है, जिससे एसी की कार्यक्षमता बढ़ती है।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 5 स्टार
- ऑपरेशन - 52 डिग्री
- नॉइज लेवल - 38 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- सालाना बिजली की खपत - 751.28 किलोवॉट यूनिट
खासियत
- 4 इन 1 एडजेस्टेबल कूलिंग मोड्स
- ऑटो-क्लीन फंक्शन
- डस्ट फिल्टर
- एंटी-फ्रीज थर्मोस्टैट
कमी
- वाटर लीकेज को लेकर एक यूजर की शिकायत
06
Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
इस एसी में कॉपर कंडेनसर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे जंग से सुरक्षित रखता है और टिकाऊ बनाता है। 1.5 टन की क्षमता के साथ ये एसी दमदार कूलिंग परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता हैं। यह Daikin स्प्लिट इन्वर्टर एसी मीडियम साइज वाले कमरों के लिए उपयुक्त होते हैं। 3 स्टार की एनर्जी रेटिंग के साथ ये बिजली की कम खपत करता है और शानदार कूलिंग देने का काम करता है। इसका 3डी एयरफ्लो आपके कमरे के हर कोने में बराबर कूलिंग करता है और कमरे को 52 डिग्री के तापमान तक ठंडा रखने की क्षमता रखता है, जिससे यूजर को चिलचिलाती गर्मी में भी बेहतरीन ठंडी हवा मिलती रहती है।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 3 स्टार
- ऑपरेशन - 52 डिग्री
- नॉइज लेवल - 30 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- सालाना बिजली की खपत - 966.47 किलोवॉट यूनिट
खासियत
- फास्ट कूलिंग
- 3D एयर फ्लो
- थ्री-स्टेज फिल्टरेशन
- ड्यू-क्लीन तकनीक
कमी
- एसी कूलिंग को लेकर एक यूजर की शिकायत
07
LG 1.5 Ton 4 Star DUAL Inverter Split AC
4 स्टार ड्यूल इन्वर्टर तकनीक के साथ यह LG एसी अपनी दमदार कूलिंग के लिए जाना जाता है और साथ ही बिजली की कम खपत करने वाला इन्वर्टर कंप्रेसर इसे लंबी परफॉर्मेंस और टिकाऊपन प्रदान करता है। यह 1.5 टन एसी 150 वर्ग फुट तक के कमरों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जो 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी आरामदायक ठंडी हवा दे सकता है और इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पहुंचा सकता है। इसमें मिलने वाला 4वे स्विंग कमरे में चारों ओर समान रूप से हवा पहुंचाने में सक्षम है। इसका स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम एसी में आने वाली समस्याओं का खुद पता लगाकर यूजर को उसकी जानकारी देता है, जिससे रख-रखाव का झंझट कम हो जाता है।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 4 स्टार
- ऑपरेशन - 55 डिग्री
- नोइज लेवल - 31 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- सालाना बिजली की खपत - 838.67 किलोवॉट यूनिट
खासियत
- एआई कस्टमाइजड कूलिंग
- AI ड्यूल इन्वर्टर
- 4 वे स्विंग
- विराट मोड
कमी
- एसी इस्टॉलेंशन को लेकर एक यूजर की शिकायत
08
Carrier 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Smart Flexicool Inverter Split AC
Carrier की तरफ से आने वाला यह एसी फ्लेक्सीकूल इन्वर्टर तकनीक के साथ आता है, जो हीट लोड के हिसाब से पावर को एडजस्ट कर सकता है और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इसको स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस रुम एसी में 6 इन 1 कूलिंग मोड मिलते है, जो कूलिंग की क्षमता को जरुरत के हिसाब से घटा या बढ़ा सकता हैं, जिसके चलते 50 प्रतिशत तक बिजली कम खर्च होती है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह AC एक साल में केवल 754 यूनिट तक ही पावर की खपत करता है। यह 1.5 टन एसी 120 से लेकर 150 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए उपयुक्त माने जाते है। यह एसी 5 स्टार की पावर रेटिंग के साथ 52 डिग्री तक के तापमान में भी कमरे को ठंडा रख सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 5 स्टार
- ऑपरेशन - 52 डिग्री
- नोइज लेवल - 44 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- सालाना बिजली की खपत - 754.05 यूनिट
खासियत
- वाई-फाई टच और वॉइस कंट्रोल की सुविधा
- 6 इन 1 कूलिंग मोड्स
- 10 गुणा फास्ट कूलिंग
- एयर प्यूरीफिकेशन फिल्टर
कमी
- नॉइज लेवल को लेकर एक यूजर की शिकायत
09
Cruise 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC with 7-Stage Air Filtration
यह 1.5 टन एसी 111 से लेकर 150 वर्ग फ़ीट वाले कमरों को 48 डिग्री के तापमान तक ठंडा रख सकता है। Cruise की तरफ से आने वाला ये एयर कंडीशनर स्प्लिट 4 इन 1 कनवर्टिबल मोड्स के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल रुम में कूलिंग की जरुरत के हिसाब से तापमान को घटा और बढ़ा कर सकते हैं। इस क्रूज एयर कंडीशनर की 3 स्टार की पावर रेटिंग सालाना सिर्फ 952.88 तक की ही बिजली खपत करती है। इस एसी में मिलने वाले एयर फिल्टर दूषित हवा को साफ़ करके कमरे में प्रदान करते हैं। इस एसी का 4वे ऑटो स्विंग कमरे में चारों तरफ एक सामान ठंडक बनाके रखता है।
स्पेसिफिकेशन
- क्षमता - 1.5 टन
- पावर रेटिंग - 3 स्टार
- ऑपरेशन - 48 डिग्री
- नोइज लेवल - 43 dB
- एरिया - 150 वर्ग फुट
- सालाना बिजली की खपत - 952.88 यूनिट
खासियत
- मैजिक एलईडी डिस्पले
- 4 इन 1 कनवर्टिबल कूलिंग
- एचडी एयर फिल्टर
- 4वे आटो स्विंग
कमी
- प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है।
10
इको मोड पर एसी चलाने से बच सकता है कितना बिजली का बिल?
एयर कंडीशनर को इको मोड पर इस्तेमाल करने से यह सामान्य कूलिंग मोड की तुलना में बिजली का उपयोग कम और समझदारी के साथ करता है। इस मोड के साथ एसी का कंप्रेसर अपनी पूरी क्षमता के मुकाबले कम बल पर काम करता है, जिससे कमरें में धीरे-धीरे ठंडक मिलती रहती है और बिजली की खपत कम होती है और बिजली का बिल भी कम आता है। अमेजन पर उपलब्ध कई यूजर की जानकारी से पता चलता है, कि इको मोड का अच्छे से उपयोग करके आप अपना बिजली खर्च 20 से लेकर 30 प्रतिशक तक कम कर सकते हैं। एसी को सही टेम्परेचर पर सेट कर के रखने पर बिजली की बचत और भी ज्यादा हो सकती है।
कौन-सी कंपनी के एसी में मिलता है इको मोड?
हमारे देश में उपलब्ध कई सारे ऐसे ब्रा़ंडस है, जो इको मोड फीचर वाले एसी अमेजन जैसी ई-कामर्स साइट पर पेश करते हैं, ये कम बिजली खपत के साथ जबरदस्त कूलिंग देने का काम करते हैं
- Daikin - डाइकिन के एसी में भी इको मोड या कहें की Econo Mode दिया गया होता है, जो अपने 3डी एयर फ्लो के साथ कम बिजली खर्च पर चलते हैं।
- Voltas - वोल्टास की तरफ से कई अलग-अलग यूनिट पेश किया जाते है, जो इन्वर्टर तकनीक के साथ एसी में लगने वाली बिजली की बचत करते हैं।
- LG - एलजी के एयर कंडीशनर विराट कूलिंग मोड के साथ आते हैं और इनके 6 इन 1 कूलिंग मोड्स का Diet Mode+ कम बिजली के साथ जबरदस्त कूलिंग देता है।
- Blue Star - वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन से कंट्रोल होने वाले इस एसी में भी Eco Mode मिलता है, जिसके इस्तेमाल से बिजली का बिल कम आता है।
- Panasonic - इन एसी के True AI Mode के साथ यह 55 डिग्री के तापमान तक कमरें को ठंडा रख सकते हैं और AI मोड कमरें के तापमान के अनुसार कूलिंग को एडजस्ट कर लेता है।
इन्हें भी पढ़ें :-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।