सर्दियों का मौसम बहुत जल्द शुरू होने वाला है और इस मौसम में सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहाना किसी जंग लड़ने से कम नहीं होता है। ऐसे में एक बढ़िया वॉटर हीटर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल तब आती है जब बाथरूम के लिए सही वॉटर हीटर चुनने का समय आता है। अब जाहिर है मार्केट में वॉटर हीटर की इतनी वैरायटी मौजूद है कि आपके बाथरूम के लिए कौन-सा वॉटर हीटर सही होगा? यह चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। दरअसल, वॉटर हीटर कई तरह के होते हैं, जिसमें इंस्टेंट हीटर, स्टोरेज गीजर और आजकल तो स्मार्ट वॉटर हीटर भी आने लगे हैं, जिन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। हालांकि, बाथरूम के लिए कौन-सा वॉटर हीटर सही रहेगा इसकी बात करें, तो अगर परिवार छोटा है और बाथरूम में स्पेस कम है, तो इंस्टेंट वॉटर हीटर बाथरूम के लिए एक सही विकल्प माना जाता है। इसका कारण यह है कि इंस्टेंट वॉटर हीटर केवल कुछ सेकंड में पानी गर्म कर देता है यानी आपको केवल इसे ऑन करना होता है और यह तुरंत गर्म पानी देता है। दूसरा कम उपयोग वाली जगहों पर यह बिजली और जगह दोनों की बचत करता है। वहीं अगर परिवार और बाथरूम का स्पेस बड़ा है, तो स्टोरेज वॉटर हीटर भी एक सही विकल्प माना जाता है। तो आइए नीचे आपको बाथरूम वॉटर हीटर के 5 विकल्पों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
वहीं अगर आपको वॉटर हीटर के अलावा वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर या एसी जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।