माइक्रोवेव ओवन भारतीय घरों में उनकी सहूलियत और मल्टी-फंक्शनेलिटी के चलते काफी पसंद किये जा रहे हैं। इनके इस्तेमाल से आप बेकिंग, रोस्टिंग और ग्रिलिंग जैसे काम आसानी कर सकते हैं जो अलग-अलग एप्लाइंसेस की जरुरतों को कम करता है। अगर आप भी घर पर बेकिंग या अन्य तरह की कूकिंग के लिए माइक्रोवेव ओवन देख रहे हैं जिसमें ट्रेम्प्रेचर कंट्रोल, टाइमर और चिकन रोस्टिंग तक की सुविधा मिलती हो, तो यहां देखें भारत में उपलब्ध घर के लिए बेहतरीन ओवन के 5 विक्लप। आसान कंट्रोल के साथ आने वाले ये ओवन आपका समय और मेहनत दोनों की बचत कर सकते हैं। इन माइक्रोवेव ओवन की Convection तकनीक या एयर फ्रायर मोड के साथ आते हैं जो बिना तेल के कूकिंग करने की सुविधा देते हैं चाहें आप बैकिंग शुरु कर रहें हों या फिर आपको कूकिंग अच्छे से आती हो, ये माइक्रोवेव ओवन हर डिश और आपके किचन के लिए उपयुक्त होगें। तो चलिए नीचे देखते हैं इन माइक्रोवेव के 5 विकल्पों को।
घर पर इस्तेमाल के लिए ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस के हमारे पेज को।