दिन-पर-दिन बढ़ते प्रदूषण और गंदगी का सबसे ज्यादा प्रभाव पानी पर हुआ है। ऐसे में घर में सुरक्षित और साफ पानी पीने के लिए वॉटर प्यूरीफायर जरूरी हो जाता है। आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस लेख में हमने भारत में उपलब्ध कुछ अच्छे वाटर Purifier के विकल्पों के बारे में जानकारी दी है, जो आपके हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस का अहम हिस्सा बन सकते हैं। आपको इनमें अलग-अलग क्षमता और कीमतों पर उपलब्ध विकल्प आसानी से मिल जाएंगें।
भारत में वाटर प्यूरीफायर की जरुरत क्यों हैं?
आज के समय में भारत में पानी की क्वालिटी इतनी खराब हो गई है कि जिसके चलते हर घर में वॉटर प्यूरीफायर आवश्यकता बन गया है। नलों से आने वाला पानी बिल्कुल पीने लायक नही होता है और साफ पानी या तो पानी खरीदना पडता है या RO सबसे बेहतर समाधान है।
- देश में जैसै-जैसे शहरों का विकास हो रहा है उसके चलते विभिन्न तालाबों और नदियों से आने वाले पानी में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते पानी अब पीने योग्य नही बचा है।
- पानी की अलग-अलग तरह के जानलेवा कीटाणु, बैक्टीरिया और अन्य जीव हो सकते हैं जो टाइफाइड और हैजा जैसी बिमारियों की वजह बन सकते हैं। इसके चलते पानी को फिल्टर करके पीना ही सही रहता है।
- भारत के कई Metro Cities या गावों में सरकारी पाइपलाइन टूटी या जंग लगी रहती है जिससे उसमें रसायन या धातु मिली हो सकती है। इससे बचाव के लिए RO Water Purifier काफी अहम हो जाता है।