बटरफ्लाई मिक्सर ग्राइंडर भारतीय रसोई के लिए एक बेहतरीन और किफायती विकल्प हैं। ये अपनी दमदार मोटर और मजबूत स्टेनलेस स्टील जार के साथ बेहतर ग्राइंडिंग देते हैं और लंबे समय तक चल सकते हैं। इनमें 500 से 900 वाट तक की मोटर मिलती है, जिसे जरूरत के मुताबिक लिया जा सकता है। चाहे सूखी पिसाई हो या गीली, हल्दी का पाउडर बनाना हो या जूस तैयार करना हो, ये मिक्सर ग्राइंडर हर तरह की जरूरतों को पूरा करते हैं। ये खाना बनाने की तैयारी में लगने वाले समय को आधा कर देते हैं, जिससे किचन का काम आसान और तेज हो जाता है। ये Butterfly Mixer Grinder इडली और डोसे का बैटर बनाने तक के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं। इनकी तेज स्पीड वाली मोटर ग्राइंडिंग को कुछ ही मिनट में पूरा कर देती है। सुरक्षा के नजरिए से इनमें ओवरलोड और ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आने वाली मोटर मिलती हैं। चलिए, हाउस ऑफ अप्लायंस के तहत आने वाले इन मिक्सर ग्राइंडर के बारे में जानते हैं।
बटरफ्लाई मिक्सर ग्राइंडर लेते समय क्या देखना चाहिए?
मिक्सर ग्राइंडर लेते समय आपको उसकी पावर का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको रोजाना की जरूरत जैसे प्यूरी तैयार करने के लिए, जूस बनाने के साथ हल्की ग्राइंडिंग करनी है, तो 500 वाट तक का मिक्सर ग्राइंडर आपके लिए सही हो सकता है। वहीं, हार्ड मसाले पीसने के लिए 750 वाट तक की मोटर वाले मिक्सर ग्राइंडर सही माने जाते हैं। इसके अलावा लगातार हार्ड ग्राइंडिंग करनी होती है, तो आप 900 वाट तक के मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आपको जूस पीने का शौक है, तो आप जूसर जार के साथ आने वाले मिक्सर ग्राइंडर ले सकते हैं, इन्हें स्मूदी बनाने में भी सहायक माना जाता है।