आज के समय में हर व्यक्ति की खाने की ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं, इसके चलते बार-बार खाना पकाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में माइक्रोवेव ओवन बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप न सिर्फ स्वादिष्ट खाना पका सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर पहले से बने खाने को आसानी से गर्म भी कर सकते हैं। माइक्रोवेव में खाना पकाने से उसका पोषण बना रहता है और आपको ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। इसमें क्विक हीटिंग, मल्टीपल कुकिंग ऑप्शन, ऑटो कुक मेनू, स्टीमिंग और ग्रिलिंग जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं, जिनकी मदद से आप कम समय में तरह-तरह के पकवान बना सकते हैं। इस लेख में हमने अलग-अलग प्रकार के माइक्रोवेव ओवन के विकल्पों को सूचीबद्ध किया है, जो आपके किचन के भरोसेमंद साथी बन सकते हैं।
कौन-सा माइक्रोवेव ब्रांड रहेगा किचन के लिए बेहतर?
अमेजन पर वैसे तो कई सारे ब्रांडस उपलब्ध होते है, जो माइक्रोवेव के बेहतरीन विकल्प पेश करते हैं। लेकिन यहां हम आपको स्मार्ट तकनीक और कूक मेन्यू के साथ आने वाले ओवन के बेस्ट ब्रांड के बारें में बताने जा रहें है।
- LG - एलजी ब्रांड के ओवन स्मार्ट तकनीक के साथ आते हैं और इनमें आपको मल्टीपल-कूकिंग फीचर्स भी मिलते हैं, जिससे जल्दी खाना पकाने में सहूलियत रहती है।
- Samsung - स्मार्ट माइक्रोवेव तकनीक के साथ आने वाले सैमसंग माइक्रोवेव के 30 सेकंड कूकिंग मोड से खाना आसानी से पका सकते हैं। इनकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के चलते ये काफी टिकाऊ भी होते हैं
- IFB - 100 से भी ज्यादा कूकिंग मेन्यू के साथ आने वाले आईएफबी के माइक्रोवेव किसी भी इंडियन डिश को पकाने के लिए उपयुक्त रहते हैं। कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे किचन में कहीं भी आसानी से फिट करने लायक बनाता है।
- Panasonic - 5 लेवल पावर एडजस्ट के साथ आने वाले इन पैनासोनिक माइक्रोवेव में इन-बिल्ट री-हीट और डीफ्रॉस्ट की तकनीक के चलते खाना ज़्यादा गर्म नहीं होता, जिससे उसका स्वाद और टेक्सचर बना रहता है।