माइक्रोवेव ओवन आपके खाना बनाने के काम को आसान कर सकता है, क्योंकि इसमें कई स्मार्ट फीचर्स शामिल होते हैं, जैसे क्विक हीटिंग, मल्टी-कुक ऑप्शंस, ऑटो कुक मेन्यू और स्टीम/ग्रिलिंग फंक्शन आदि। जो लोग एक बिजी लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं, उनके लिए Microwave ओवन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि माइक्रोवेव ओवन की मदद से कम समय में खाना तैयार किया जा सकता है। भारत में एलजी, Samsung, पैनासोनिक, IFB आदि ब्रांड्स के माइक्रोवेव ओवन काफी पसंद किए जाते हैं। ये ब्रांड्स यूजर्स की जरूरत अनुसार हाई क्वालिटी और एडवांस फीचर्स से लैस माइक्रोवेव ओवन पेश करते हैं।
माइक्रोवेव कितने तरह के होते हैं?
1. सोलो माइक्रोवेव ओवन: ये बेसिक माइक्रोवेव होता है, जो केवल खाना गर्म करने और खाना डीफ्रॉस्ट करने यानी जमे हुए खाने को पिघलाने के काम आता है। इन Microwave की खासियत यह होती है कि यह काफी किफायती और इजी टू यूज होते हैं, क्योंकि इनमें ग्रिलिंग या बेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स नहीं होते हैं। छोटे परिवारों के लिए ये माइक्रोवेव एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
2. ग्रिल माइक्रोवेव ओवन: ये माइक्रोवेव का एडवांस वर्जन है, जिसमें ग्रिलिंग की सुविधा मिलती है। इसका इस्तेमाल खाना गर्म करने, डीफ्रॉस्ट करने और ग्रिलिंग करने में होता है। Grill Microwave ओवन में टिक्का, कबाब और ग्रिल्ड सैंडविच जैसी खाने की चीजें बना सकते हैं। ये ग्रिल माइक्रोवेव ओवन खाने को क्रिस्प और ब्राउन करने में मदद करते हैं। ये माइक्रोवेव सोलो माइक्रोवेव के मुताबिक थोड़ा महंगा होता है। हालांकि, इसमें बेकिंग की सुविधा नहीं होती है।
3. कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन: ये माइक्रोवेव बेहद एडवांस होते हैं, जिसमें मल्टी-फंक्शनल फीचर्स शामिल होते हैं। इसमें ग्रिलिंग, बेकिंग, हीटिंग और डीफ्रॉस्ट कर सकते हैं। इस माइक्रोवेव में केक, पिज्जा और ब्रेड जैसी चीजें बना सकते हैं। Convection Microwave में फैन और हीटर जैसी सुविधाएं होती हैं, जो खाने को तेजी से पकाने का काम करती है। इनमें मल्टी-कुक मेन्यू और ऑटो-कुक ऑप्शंस होते हैं। हालांकि, कन्वेक्शन माइक्रोवेव की कीमत अधिक होती है।