अगर आपका परिवार बड़ा है या रोजाना गर्म पानी की जरूरत अधिक रहती है तो 25 लीटर की क्षमता वाला गीजर सबसे उपयुक्त विकल्प माना जाता है। इसकी क्षमता नहाने, धोने और दूसरी घरेलू जरूरतों को आराम से पूरा करती है और बार-बार पानी गर्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। इन Water Geyser में बेहतर हीटिंग एलिमेंट और मजबूत टैंक कोटिंग होती है जिससे पानी लंबे समय तक गर्म रहता है और बिजली की खपत भी कंट्रोल में रहती है। इस क्षमता में Crompton, V-Guard, Bajaj और Haier जैसे ब्रांड के मॉडल 5 स्टार ऊर्जा रेटिंग और सुरक्षा फीचर्स के साथ आते हैं जिससे यह घर में पूरी तरह भरोसेमंद रहते हैं। इनका डिजाइन ज्यादातर बाथरूम में आसानी से फिट हो जाता है और साफ सफाई में भी ज्यादा समय नहीं लगता। सर्दियों में लगातार गर्म पानी चाहिए, तो ये गीजर आपके परिवार के लिए बढ़िया समाधान दे सकते हैं।
नीचे देखें अमेजन पर उपलब्ध टॉप ब्रांड के 5 बेस्ट 25 लीटर गीजर मॉडल्स।