अगर आप शहर में छोटे अपार्टमेंट में रहते हैं या फिर परिवार छोटा है तो बड़ी वॉशिंग मशीन के बजाय कम क्षमता वाली 5 स्टार वाशिंग मशीन काफी बेहतर और उपयोगी उपयोगी हो सकती है। यह Small Washing Machine कम पानी और कम बिजली में भी अच्छी धुलाई देती है और छोटे घरों या अकेले रहने वाले यूजर्स के लिए बिल्कुल सही रहती है। 5 Star रेटिंग की वजह से महीने के बिजली बिल में अंतर साफ नजर आता है और लंबे समय तक खर्च कम होता है। कॉम्पैक्ट डिजाइन होने के कारण इसे बालकनी के कोने या छोटे वॉशिंग एरिया में आसानी से फिट किया जा सकता है। छोटे ड्रम के बावजूद धुलाई क्वालिटी बढ़िया रहती है और कपड़े उलझे बिना साफ होते हैं। सॉफ्ट वॉश ऑप्शन और आसान बटन कंट्रोल इसे हर दिन उपयोग के लिए सरल बनाते हैं। अगर आप जगह और बिजली दोनों बचाते हुए कपड़ो की साफ धुलाई चाहते हैं तो यह वाशिंग मशीन आपके लिए सही चुनाव साबित हो सकती है।
नीचे देखें टॉप ब्रांडस की 5 स्टार रेटिंग वाली स्माल साइज वाशिंग मशीन के 5 मॉडल्स की लिस्ट।