आज के आधुनिक युग में वॉशिंग मशीन सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि हर घर की जरूरत बन चुकी है। खासकर जब बात आती है इन-बिल्ट हीटर वाली वॉशिंग मशीन की। यह एक ऐसी खूबी है जो आपकी धुलाई को और भी बेहतर बना देती है। In Built Heater वाली इन Washing की Machine में दिए गए हीटर की मदद से पानी को गर्म करके कपड़ों की गहराई से सफाई कर सकते हैं और पा सकते हैं जिद्दी दाग, एलर्जी पैदा करने वाले बैक्टीरिया, या फिर सर्दियों में ठंडे पानी की परेशानी से छुटकारा। यहां आपको अमेजन पर मौजूद ब्रांडेड वाशिंग मशीन जैसे LG, Bosch, IFB और Whirlpool के विकल्प मिल रहे हैं, जो इन-बिल्ट हीटर के साथ आती हैं। साथ ही ये कार्यक्षमता, बिजली बचत और टिकाऊपन जैसे सभी जरूरी पैमानों पर खरी उतरती हैं। इसी तरह के घरेलू उपकरण की जानकारी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस कैटेगरी पर देख सकते हैं।
नीचे अमेजन पर मौजूद टॉप 5 इन बिल्ट हीटर वाली वाशिंग मशीन देख लें -