क्या 1000 रुपये से कम कीमत में कॉफी मेकर आती है? क्या कम कीमत में आने वाली कॉफी मेकर मशीन अच्छी होती है? जब बजट कम हो और लेना हो कॉफी मेकर, तो मन ये सभी सवाल जरूर आते हैं, लेकिन अब सोचने का समय नहीं, बल्कि 1000 रुपये के बजट में एक बढ़िया कॉफी मेकर लेने का समय है। जी हां, क्योंकि यहां हम आपको हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में आने वाले बेहतरीन कॉफी मेकर के बारे में जानकारी देने वाले हैं और ये कॉफी मेकर आपको 1000 रुपये से कम कीमत पर आसानी से मिल जाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि जिन कॉफी मेकर के बारे में यहां हमने आपको बताया है, उन्हें अमेजन पर यूजर्स ने काफी बढ़िया रेटिंग दी है। तो आइए फिर देर किस बात की है? इन कॉफी मेकर की खूबियों को विस्तार से जानते हैं, ताकि आप अपने लिए एक बेहतरीन कॉफी मेकर का चुनाव कर सकें और जब मन चाहे तब अपने लिए टेस्टी कॉफी बना सकें।
कम बजट में सही कॉफी मेकर का चुनाव कैसे करें?
क्या आपको भी कॉफी पीना बहुत ज्यादा पसंद है? लेकिन आप सोचते हैं कि घर में बाहर कैफे जैसी कॉफी मिलना मुश्किल है? तो आप गलत हो सकते हैं, क्योंकि आजकल मार्केट में कॉफी लवर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए काफी ब्रांड्स कॉफी मेकर मशीन लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ी मुश्किल यह हो जाती है कि इन ढेरों विकल्पों में से अपने लिए कम बजट में एक सही कॉफी मेकर का चुनाव कैसे करें? तो देखिए अपने लिए एक सही कॉफी मेकर चुनने के लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आपको किस तरह की कॉफी पीना पसंद है। जैसा कि आप जानते होंगे कि कई प्रकार की कॉफी होती हैं, जिनमें एक्सप्रेसो, फ्रेंच प्रेस, कोल्ड ब्रू, फिल्टर कॉफी और कैपुचीनों शामिल है। लेकिन इन सभी में से आपको कौन-सी कॉफी पीना पसंद है? आपको यह पता होना चाहिए, उसी अनुसार आप सही कॉफी मेकर का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा कॉफी मेकर लेते समय उसकी क्वालिटी और मेटरियल जरूर चेक करनी चाहिए। वहीं आपको एक ऐसा कॉफी मेकर चुनना चाहिए, जिसके पार्ट्स आसानी से अलग हो जाए और वो साफ करने में आसान हो। वहीं सबसे जरूरी आपको अपना बजट पता होना चाहिए। अगर आपका बजट कम है यानी आप 1000 रुपये के अंदर एक बढ़िया कॉफी मेकर लेना चाहते हैं, तो आपको अमेजन पर 200 से 300 ml कैपेसिटी वाले कॉफी मेकर आसानी से मिल जाएंगे, जो बेहतरीन फिल्ट्रेशन और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं।