इन Roti Maker Machine के आगे रोटी बेलने और सेकने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

रोटी मेकर मशीन की मदद से रोटी बनेंगी एकदम गोल, सिकने में भी नहीं लगेगा समय, एकदम फूली हुई रोटी मिलेगी मिनटों में तैयार। लॉन्गवे, लिब्रा और बजाज जैसे ब्रांड्स के विकल्प देखें, जिनकी मदद से किचन का काम हो सकता है आसान।
Roti Maker Machine
Roti Maker Machine

क्या आपको पता है, कि रोटी मेकर मशीन क्या होती है और यह कैसे काम करती है? तो यहां आप इससे संबंधित जानकारी यहां मिल जाएगी। दरअसल, ये एक किचन उपकरण है, जो कि आमतौर पर, गोल और फूली हुई रोटी बनाने के लिए बाजार में मिलती है। रोटी मेकर मशीन की मदद से रोटी बेलने और तवे पर सेकने का काम भी कम हो जाता है। घरों में अक्सर मां सभी लोगों को गर्म खाना खिला देती हैं, लेकिन उन्हें खिलाने वाला कोई नहीं होता है, ऐसे में वहां भी यह उपकरण काफी उपयोगी हो सकता है क्योंकि यह ऑटोमैटिक रोटी मेकर है, जो कि बिना मेहनत और कम समय में भी बढ़िया गोल और गर्म रोटी तैयार करके दे देती है। इन मशीन को ऑपरेट करना भी आसान है, इन्हें पावर स्रोत से जोड़ना होता है, फिर ये स्वचालित रूप से रोटी बनाने का कार्य करती हैं।

अब जानते हैं, कि ये Roti Maker Machine काम कैसे करती है - जब आटा पूरी तरह से तैयार हो जाए, तो आटे की लोई को मशीन के सतह के बीच में रखना होगा और फिट ढक्कन को बंद कर दें।  उसके बाद जैसे घरों में पापड़ बनाने के लिए मशीन का प्रयोग होता है और उसके हैंडल को प्रेस किया जाता है, वैसे ही इस मशीन के हैंडल को थोड़ा जोर से दबाना होता है, जिससे आटा फैल जाए और गोल रोटी तैयार हो जाए। ढक्कन खोल कर, जैसे तवे पर रोटी पलटते हैं, वैसे ही मशीन पर भी एक बार पलटना होगा और फिर रोटी को फूलने देना होगा। बिजली की वजह से मशीन की सतह गर्म होगी और फिर इस मशीन की मदद से रोटी मिनटों में फूल कर तैयार हो जाएगी। अब जब जान लिया है, कि रोटी मेकर मशीन होती क्या है और कैसे काम करती है, तो आप अपने किचन के कार्यों को कम करने के लिए इन मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हाउस ऑफ अप्लायंसेस से रोटी के अलावा भी बहुत कुछ बनाया जा सकता है, जैसे कि पूरी, परांठा, डोसा, चीला, ऑमलेट आदि चीजें भी बनाई जा सकती हैं।

रोटी मेकर में क्या फीचर्स होते हैं?

  • ऑटो शट-ऑफ सुविधा: रोटी मेकर मशीन में सुरक्षा के लिए यह खास खूबी मिलती है, जिसका मतलब है, कि अगर गलती से यह उपकरण खुला छूट जाए या फिर एक निश्चित तापमान पर पहुंच जाए, तो यह मशीन स्वचालित रूप से बंद हो जाती है, जिससे कोई हादसा ना हो और आपकी सुरक्षा बना रहे। 
  • LED लाइट इंडकेटर: रोटी मेकर में लाल और हरी, ये दो LED लाइट होती हैं, जिसमें से लाल दर्शाती है, कि पावर ऑन हो गई है और उपकरण का सतह गर्म हो रहा है। वहीं जैसे कि लाइट हरी हो जाए, तो समझ जाइए सतह पर पूरी तरह से गर्म हो गई है, जिस पर खाना बना सकते हैं। 
  • हीटिंग एलिमेंट: गर्माहट वाले सभी इलेक्ट्रिक उपकरण में हीटिंग एलिमेंट होते हैं। ऐसे में रोटी मेकर मशीन में भी हीटिंग एलिमेंट होता है, जिसकी मदद से हीट मिलती है। जितना ज्यादा वाट क्षमता का हीटिंग एलिमेंट रोटी मेकर में होता है, उतना उपकरण तेजी से खाना सेकने या पकाने का काम कर सकता है। 
  • नॉन स्टिक कोटिंग: दरअसल, जो रोटी मेकर मशीन हैं, जिन्हें Chapati Maker भी कहा जाता है, इन पर खास नॉन स्टिक की कोटिंग लगी हुई मिलती है, जो कि खाने की सामग्री को सतह पर चिपकने नहीं देती है। इस कोटिंग की वजह से यह उपकरण नॉन स्टिक तवा की तरह खाने की सामग्री को चिपकने नहीं देता है। 
  • हीट रेसिस्टेंट हैंडल: रोटी मेकर को हैंडल के साथ डिजाइन किया जाता है, जो कि आटे से गोल रोटी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका हैंडल हीट रेसिस्टेंट होता है, यानि हैंडल गर्म नहीं होता है, तो जलने जैसे कोई दिक्कत का डर नहीं रहता है।

Top Five Products

  • Longway Automatic Electric Roti Maker

    कम मेहनत करें एकदम गोल और फूली हुई रोटी खानी हो, तो उस रोटी मेकर मशीन का उपयोग किया जा सकता है। जो लोग वर्किंग हैं या फिर अपने घर से दूर रहते हैं और खुद से खाना बनाते हैं, तो उन लोगों के लिए भी यह उपयोगी हो सकता है। लॉन्गवे ब्रांड के इस रोटी मेकर में 1000 वाट हीटिंग एलिमेंट मिलता है, जिसकी वजह से कम समय में सतह को गर्म कर देता और आपको फूली हुई रोटी मिनटों में मिल जाएगी। बिजली स्रोत से जुड़ने के बाद जब मशीन का सतह गर्म होकर खाना बनाने के लिए तैयार हो जाए, तो यह दिखाने के लिए इस Automatic Roti Maker में LED लाइट इंडिकेटर दिए हैं, तो सतह गर्म हो जाने पर ग्रीन लाइट जल जाती है। इसकी खासियत की बात करें, तो अगर गलती से यह उपकरण चला छूट जाए, तो यह कुछ समय के अंतराल में स्वचालित रूप से बंद हो जाएगा।

    01
  • ISILER Automatic Electric Roti Maker 950 Watt

    इस रोटी मेकर में 8.5 इंच साइज की प्लेट दी हैं, जिस पर नॉन स्टिककोटिंग होने की वजह से इस पर खाना चिपकता नहीं है और आटा भी आसानी से अलग हो सकता है। चाह रहे हैं, कि रोट मेकर बिजली की कम खपत करें, तो यह सही विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसकी खासियत है, कि यह खुद से तापमान को बनाए रखता है, जिससे बिजली ज्यादा खर्च ना हो। वैसे बिजली की खपत आप रोटी मेकर को कितना इस्तेमाल करते हैं, उस पर निर्भर करता है। रोटी मेकर पर चीला, ऑमलेट या फिर डोसा का तरल आटा डालना है, तो वो भी प्लेट या फिर सतह से गिरेगा नहीं क्योंकि इसकी एंटी फॉल प्लेट डिजाइन है, जो कि बैटर को गिरने नहीं देती है।

    02
  • BAJAJ VACCO Electric Go-Ezzee Chapati/Roti/Khakhra Maker

    बजाज ब्रांड का यह 900 वाट पावर क्षमता वाली रोटी मेकर मशीन है, जिस पर तवा के साइ की 8 इंच माप की प्लेट दी गई है, जिस पर रोटी, पराठा, यहां तक की खाखरा जैसी चीजें भी बना सकते हैं। इसमें पावर सप्लाई दिखाने के लिए एक लाल रंग की LED लाइट मिलती है। यह ISI प्रमाणित है, जिसका मतलब है, कि यह सुरक्षा के मामले में बढ़िया रहता है, जिसकी बॉडी शॉकप्रूफ है, तो करंट लगने का डर नहीं और हैंडल हीट रेसिस्टेंट हैं, तो हाथ जलने की दिक्कत भी नहीं रहती है। इस Chapati Maker में ऑटो शट-ऑफ की खासियत मिल रही है, जिसकी वजह से रोटी मेकर एक निर्धारित तापमान पर पहुंचने के बाद अपने आप बंद हो जाता है। इसकी प्लेट पर कर्छी जैसा बर्तन भी उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसकी प्लेट स्क्रैच रेसिस्टेंट है, जिस पर खरोंच नहीं लगती है।

    03
  • Libra Roti Maker Machine

    लिब्रा की यह रोटी मेकर मशीन डबल साइड हीटिंग की खासियत के साथ आ रही है, जिसकी वजह से इस पर कम समय में खाना पक सकता है। आमतौर पर, यह रोटी मेकर कुकिंग के लिए सही तापमान पर 5 मिनट में पहुंच जाता है, जिसकी सूचना हरी रंग की लाइट से मिल जाती है। इसका हैंडल बेकलाइट प्लास्टिक से बना है, जो इसे हीट प्रतिरोधी बनाता है। स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ मिल रहा यह रोटी मेकर डिजाइन में भी बढ़िया है और स्टेनलेस स्टील की वजह से इस पर ज़ंग भी नहीं लगती है। 950 वाट क्षमता वाला यह चपाती मेकर 8.5 इंच की प्लेट के साथ डिजाइन किया गया है, जिस पर आप Pizza, पैनकेक और डोसा जैसे चीजें भी बनाई जा सकती हैं। इसका वजन 1.5 किलोग्राम है और इसकी स्पेस सेविंग डिजाइन होने से यह किचन में आसानी से फिट हो जाएगा और ज्यादा जगह नहीं घेरेगा, जिसकी वजह से यह छोटे साइज वाले किचन के लिए भी उपयुक्त हो सकते हैं। 

    04
  • Rico Roti Maker Electric Automatic

    रीको के इस चपाती मेकर में 1000 वाट का हीटिंग एलिमेंट मिलता है, जो कि तेजी से सतह को गर्म करता और खाने को तेजी से पकाने में भी मददगार रहता है। इसकी खूबी है, कि यह थर्मोस्टेट नियंत्रण सुविधा देता है, जिससे खाना बनाते वक्त रोटी मेकर की दोनों प्लेट पर उपयुक्त तापमान बना रहता है। इस पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिल रही है। इसका हैंडल अच्छी ग्रिप देता है, जिससे हाथों को सपोर्ट मिलता है और रोटी एकदम गोल बनती है। साथ ही रोटी मेकर का तापमान कितना भी चला जाए, लेकिन इसका हैंडल गर्म नहीं होता है। Electric Roti Maker के सतह पर खाना ना चिपके उसके लिए नॉन स्टिक कोटिंग की हुई मिलती है, जिसका एक और फायदा होता है, कि चीला-डोसा जैसी चीजें बनाते वक्त भी ज्यादा कम तेल या घी का उपयोग हो सकता है। साथ ही इसको साफ करना भी आसान रहता है।

    05

रोटी मेकर मशीन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • भरोसेमंद ब्रांड और वारंटी: रोटी मेकर मशीन एक बिजली से चलने वाला उपकरण है, तो कोशिश करें, कि इसके विकल्प आप अच्छे ब्रांड के ही देखें। भरोसेमंद ब्रांड के साथ वारंटी भी मिलेगी। इस उपकरण की वारंटी भी देखनी चाहिए, क्योंकि अगर वारंटी के समय के दौरान उपकरण में कुछ खराबी आ जाए, तो ब्रांड उसमें मदद कर सकता है। आमतौर पर, 1 से 2 साल की वारंटी इन पर मिलती है। 
  • सतह का आकार: उपकरण में मिल रही प्लेट या फिर सतह का आकार गोल होना चाहिए, जितना सतह का आकार घुमावदार होगा, उतना अच्छे से रोटियां पक जाएंगी। साथ ही कोशिश करें, कि प्लेट का आकार बड़ा हो। ज्यादातर 8.5 इंच साइज वाली प्लेट की ये रोटी मेकर होते हैं। 
  • वाट क्षमता: मशीन की हीटिंग क्षमात निर्धारित करने के लिए वाट क्षमता ज्यादा या उपयुक्त होनी आवश्यक हो सकती है। ऐसे में वाट क्षमता को देख कर ही सही विकल्प चुने। 
  • नॉन स्टिक कॉटिंग: जैसे कि तवा अगर नॉन स्टिक ना हो, तो खाने की सामग्री उस पर चिपक जाती है, तो रोटी मेकर मशीन में तो आटा रखा जाता है, जो कि चिपक सकता है, जिस वजह से नॉन स्टिक को कोटिंग वाला मोटी मेकर लेना जरूरी हो सकता है। 
  • सफाई की सुविधा: ऐसे रोटी मेकर देखें, जिन्हें धोना आसान हो, क्योंकि यह एक बिजली स चलने वाला उपकरण है, जो कि पानी पड़ने से खराब ही हो सकता है। ऐसे में वो रोटी मेकर ज्यादा सही रहेगा, जिसे धोने के लिए उसमें लगी प्लेट या फिर सतह को निकाल कर धोया जा सकें।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • रोटी मेकर मशीन से रोटी के अलावा और क्या बना सकते हैं?
    +
    रोटी मेकर मशीन रोटी के अलावा और भी बहुत कुछ बनाने के काम आ सकती है, जैसे कि ब्रेड सेंकने, पूड़ी, डोसा, आमलेट, पराठा और अन्य गोल चीजें आदि।
  • रोटी मेकर मशीन के फायदे क्या हैं?
    +
    रोटी मेकर मशीन में आपका रोटी को गोल बेलने और रोटी फूलाने के झंझट को खत्म करता है। यह उपकरण ऑटोमैटिक होता है, जो कि स्वचालित रूप से बिजली स्रोत की मदद से गोल और फूली हुई रोटी तैयार करता है। महिलाए अक्सर रोटी बनाते वक्त किचन में खड़ी रहती हैं और गेस स्टोव की आग पर असर नहीं पड़े उसके लिए बिना पंखे या हवा के रोटी बनाती हैं, तो ऐसे में इन Roti Maker Machine को आप कहीं भी स्विच के पास रख सकते हैं और पंखे की हवा भी पा सकते हैं।
  • रोटी मेकर मशीन को धोएं कैसे?
    +
    सबसे पहले तो उपकरण तो पावर प्लग से अलग करें और जब मशीन की सतह ठंडी हो जाए, तभी उसे साफ करें। जब ठंडा हो जाए, उसके बाद सूखे कपड़े से साफ करें। वैसे हर रोटी मेकर को साफ करने के लिए ब्रांड द्वारा यूजर मैनुअल में निर्देश दिए होते हैं, जिन्हें उपकरण को धोने से पहले जरूर पढ़लें।
  • क्या रोटी मेकर से बनी रोटियां सेहत के लिए सही हैं?
    +
    जी हां, रोटी मेकर मशीन से बनी रोटियां सेहत के लिए के लिए सही हो सकती हैं, क्योंकि ये सीधा आग के संपर्क में नहीं आती हैं, जिससे रोटी में हानिकारक गैस के कण नहीं आते हैं।