आजकल गेमिंग लैपटॉप शौकिया और प्रोफेशनल गेमर्स दोनों की पहली पसंद बन गए हैं। इन लैपटॉप पर आप आसानी से और सुविधा के साथ हैवी Gaming कर सकते हैं। गेमिंग लैपटॉप का उपयोग खेलने के अलावा वीडियो एडिटिंग और अन्य महत्वपूर्ण भारी-भरकम कामों के लिए भी किया जा सकता है। इन लैपटॉप में आपको ज़्यादा RAM, तेज़ प्रोसेसर (जैसे AMD या Ryzen) के साथ टॉप-लेवल का ग्राफिक्स कार्ड मिलता है, जिससे भारी टास्क आसानी से पूरे हो जाते हैं। लेकिन Laptop लेते समय लोग ब्रांड या Company को लेकर थोड़े असमंजस में रहते हैं। आपकी इसी समस्या का हल लेकर आज हम यह लेख लाए हैं। इस लेख में हम आपको भारत में उपलब्ध Acer, HP और Asus जैसे टॉप ब्रांड के शानदार Gaming Laptop के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज के समय में गैजेट गैली की दुनिया का अहम विकल्प बन चुके हैं और आप इन्हें अपने बजट और ज़रूरत के हिसाब से देख सकते हैं।
गेमिंग लैपटॉप सामान्य लैपटॉप से कैसें हैं अलग?
गेमिंग लैपटॉप कई मामलों में सामान्य या फिर कहें डेली यूज में आने वाले लैपटॉप्स से बेहतर होते हैं जो उनको हैवी टास्क करने के लिए तैयार करता है। Gaming लैपटॉप में आपको AMD या फिर Intel का का प्रोसेसर मिलता हैं जो गेमर्स को हैवी से हैवी गेम खेलने के लिए सपोर्ट करता है या फिर कहें उसको गेम चलाने में मदद करता है। इन Laptop में 8GB से लेकर 16GB तक की रैम मिलती है जो मल्टी-टास्किंग के लिए काफी उपयोगी साबित होती है और इसके साथ से गेम लैग या हैंग नही होता है और बिना रुकावट आप गेमिंग कर पाते हैं। इन लैपटॉप में आपको Nvidia की तरफ से आने वाला अल्ट्रा हाई रिज़ॉल्यूशन Graphics Card मिलता है जिसके चलते गेम में हर एक सीन एकदम क्लियर दिखाई देता है और इनमें मिलने वाला 7-8 घंटो का बैटरी-बैकअप आपको लंबे समय तक गेमिंग करने की सुविधा प्रदान करता है।