एंड्राइड फोन के लिए Smartwatch का कलेक्शन! फिटनेस ट्रैकिंग को बना देंगी आसान

यहां पर हम आपको एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट होने वाले पांच बेहतरीन स्मार्ट वॉच की जानकारी दे रहे हैं। इन्हें हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग में मददगार माना जाता है। यहां आपको फास्ट्रैक, नॉइस, बोल्ट, अमेजफिट और वनप्लस जैसी ब्रांड्स की 5 बेहतरीन स्मार्टवॉच की जानकारी मिल रही है। ये ब्लूटूथ कॉलिंग, दमदार बैटरी और सटीक फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस हैं।
एंड्राइड फोन के लिए Smartwatch का कलेक्शन!

किफायती कीमत और आसान यूजर इंटरफेस की वजह से भारत के ज्यादातर यूजर्स Android ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नई स्मार्टवॉच लेते वक्त उनके मन में यह सवाल आता है कि क्या ये स्मार्टवॉट एंड्राइड फोन के साथ कनेक्ट हो सकती है या नहींं? अगर आपको अपने अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल स्मार्टवॉच चाहिए, तो हम यहां पर 5 विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं। ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं और इन्हें फोन कॉल करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इनका मुख्य काम रोजाना आपके द्वारा की जाने वाली कसरत को ट्रैक करके, आपके द्वारा बर्न की कैलोरी और एक्सरसाइज के दौरान कितनी उर्जा खर्च हुई की जानकारी देना है। ये Smartwatch देखने में शानदार हैं। इनमें आपको स्पोर्ट्स और कैजुअल दोनों लुक मिल जाता है। यहां पर आपको गैजेट गली में बजट रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक की स्मार्टवॉच की जानकारी मिल रही है। ये स्ट्रेस और स्लीप मॉनीटर से भी लैस हैं।

कौन-सी हैं एंड्राइड फोन के लिए बेस्ट स्मार्टवॉच?  

यहां एंड्राइड फोन के लिए कुछ बेहतरीन स्मार्टवॉच की जानकारी दी गई है, जो फिटनेस ट्रैकिंग को आसान बनाती हैं:

  • फास्ट्रैक स्मार्टवॉट: यह Fastrack स्मार्टवॉट 2.04 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ आ रही है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं।
  • नॉइस स्मार्टवॉच: इस नॉइस स्मार्टवॉच में AoD (ऑलवेज ऑन डिस्प्ले) और बेहतरीन मेटल फिनिश मिलता है। ये 7 दिन की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स से लैस हैं। ये फिटनेस ट्रैकिंग के लिए हेल्थ सूट के साथ आ रही है।
  • बोल्ट स्मार्टवॉट: यह बोल्ट स्मार्टवॉच 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है, जिससे दिन में भी सबकुछ एकदम साफ-साफ दिख सकता है। ये घड़ी देखने मे भी आकर्षक है। इसमें 150+ वॉच फेस, 120+ स्पोर्ट्स मोड्स मिल जाते हैं। 
  • अमेजफिट एक्टिव स्मार्टवॉच: इसमें बिल्ट-इन GPS दिया गया है, जो आपको रास्ता दिखा सकता है। ये घड़ी 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसमें 2000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। यह एंड्राइड के अलावा iOS डिवाइस के साथ भी कंपैटिबल है।
  • वनप्लस वॉच 2: यह स्मार्टवॉच स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट आती है। इसमें आपको 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। यह प्रीमियम स्मार्टवॉच डुअल फ्रीक्वेंसी वाले GPS से लैस है।
  • Fastrack Radiant FX2 2.04" AMOLED Smart Watch with BT Calling

    यह 2.04 इंच के शानदार AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाली फास्ट्रैक स्मार्टवॉच है, ये तेज धूप में भी क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स सुनिश्चित करती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की मदद से आप बिना फोन को हाथ लगाए इस घड़ी कीम मदद से कॉल लगा सकता हैं। ये वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स से भी लैस है और इसे बोलकर कमांड दिया जा सकता है। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं, जो आपकी हर कसरत को सटीक रूप से ट्रैक करते हैं। SpO2 मॉनिटरिंग मिलती है, जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल बताने के लिए जानी जाती है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) मिलता है, जिससे समये देखने के लिए बार-बार बटन दबाने के जरूरत नहीं पड़ती है। इसका मेटल अलॉय केस इसे एक प्रीमियम लुक देता है। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड- फास्ट्रैक 
    • स्क्रीन साइज- 2.04 इंच
    • स्पोर्ट्स मोड- 100 से अधिक 
    •  बैटरी बैकअप- 5 दिन  
    • कंपैटिबिलीटी- Android 10+/iOS 12+. 

    खासियत 

    • स्ट्रेस मॉनीटर 
    • फोन कॉल करने की सुविधा
    • एक्टीविटी ट्रैकर से भी है लैस 
    • शानदार और स्टाइलिश डिजाइन 

    कमी

    • चार्जिंग स्पीड को लेकर कुछ लोगों की शिकायत देखने को मिली है
    01
  • Noise Vortex Plus 1.46 AMOLED Display, AoD, BT Calling

    यह शानदार मेटल फिनिश वाले डायल के साथ आ रही नॉइस की स्मार्टवॉच है। ये वॉच देखने में शानदार है और इसे पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी पहन सकती हैं। ये घड़ी 1.46 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जो दिन के उजाले में भी शानदार विजुअल दिखा सकता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है। यह स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AoD) के साथ आती है, जिससे आप बिना कोई बटन दबाए समय और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ 7 दिन तक चलती है, जिससे बार-बार चार्ज करने की झंझट खत्म हो जाती है। अपनी पसंद के अनुसार लुक को कस्टमाइज करने के लिए इसमें 100 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच हेल्थ सूट के साथ आती है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकर और स्ट्रेस मॉनिटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड- नॉइस
    • स्क्रीन साइज- 1.46 इंच
    • स्पोर्ट्स मोड- 110 से अधिक 
    •  बैटरी बैकअप- 7 दिन  
    • कंपैटिबिलीटी- Android और iOS  

    खासियत 

    • फिटनेस ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त
    • लंबी बैटरी लाइफ
    • देखने में आकर्षक
    • स्ट्रेस मॉनीटर करने में भी है मददगार

    कमी

    • कनेक्टिविटी को लेकर लोगों की शिकायत देखने को मिली है
    02
  • Boult Newly Launched Pyro Smartwatch 1.43'' AMOLED Screen

    यह बोल्ट की नई लॉन्च हुई स्मार्टवॉच है, जो Android फोन के साथ कनेक्ट की जा सकती है। ये स्मार्टवॉच राउंड डायल और मेटल स्ट्रैप के साथ आती है, जो इसे क्लासिक लुक देते हैं। इसमें आपको ज्यादा चमकदार और सब कुछ साफ-साफ दिखाने वाला 600 निट्स का 1.43 इंच वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग 5.3 दिया गया है, जिससे आप आसानी से कॉल कर सकते हैं। यह IP68 वॉटर रेजिस्टेंट है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है। इसमें 150 से अधिक वॉचफेस और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जो आपकी फिटनेस ट्रैकिंग को और भी मजेदार बनाते हैं। AI वॉयस असिस्टेंट की सुविधा भी है, जिससे आप इसे वॉयस कमांड दे सकते हैं। इसमें SpO2 मॉनिटरिंग भी शामिल है, जो आपके ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- बोल्ट
    • स्क्रीन साइज- 1.43 इंच
    • स्पोर्ट्स मोड- 120 से अधिक
    • बैटरी बैकअप- 7 दिन (सामान्य उपयोग)
    • कंपैटिबिलीटी- Android और iOS

    खासियत

    • तेज ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले
    • ब्लूटूथ कॉलिंग 5.3
    • ढेरों वॉचफेस और स्पोर्ट्स मोड
    • SpO2 मॉनिटरिंग 
    • AI वॉयस असिस्टेंट

    कमी

    • खराब प्रोडक्ट मिलने को लेकर लोगों की शिकायत 
    03
  • Amazfit Active 2 44mm AMOLED Smart Watch,

    यह अमेजफिट की एक्टिव 2 स्मार्टवॉच है, जो 44mm AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें बिल्ट-इन GPS दिया गया है, जो आपको बिना फोन के भी अपनी लोकेशन ट्रैक करने में मदद करता है। इसकी बैटरी लाइफ 10 दिनों तक चलती है, जिससे आपको बार-बार चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ती। यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट है, जिसका मतलब है कि आप इसे स्विमिंग के दौरान भी पहन सकते हैं। यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। यह 2000 निट्स की शानदार ब्राइटनेस के साथ आती है, जिससे तेज धूप में भी डिस्प्ले एकदम साफ दिखता है। इसमें 160 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स भी हैं, जो आपकी फिटनेस ट्रैकिंग को और भी प्रभावी बनाते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- अमेजफिट
    • स्क्रीन साइज- 44mm AMOLED
    • स्पोर्ट्स मोड- 160 से अधिक
    • बैटरी बैकअप- 10 दिन
    • कंपैटिबिलीटी- Android और iOS

    खासियत

    • बिल्ट-इन GPS
    • लंबी बैटरी लाइफ
    • 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट
    • शानदार ब्राइटनेस
    • सटीक फिटनेस ट्रैकिंग

    कमी

    • कुछ यूजर्स को ऐप के साथ कनेक्टिविटी इश्यूज का सामना करना पड़ा है
    04
  • OnePlus Watch 2 with Wear OS 4,Snapdragon W5 Chipset

    वनप्लस वॉच 2 एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है जो आपको Wear OS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम और स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट के साथ मिलती है। यह 1.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जो शानदार विजुअल्स देता है। इसकी बैटरी लाइफ 100 घंटे तक की है, जिससे आपको बार-बार चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ती। इस वॉच में स्टेनलेस स्टील और सफायर क्रिस्टल का मजबूत डिजाइन दिया गया है, जो इसे टिकाऊ बनाता है। इस घड़ी में डुअल फ्रीक्वेंसी GPS की सुविधा भी है, जिससे लोकेशन ट्रैकिंग अधिक सटीक होती है। यह 5 ATM और IP68 वॉटर रेजिस्टेंट है, जिससे आप इसे स्विमिंग और अन्य वॉटर एक्टिविटी के दौरान भी पहन सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है, जिससे आप आसानी से कॉल कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- वनप्लस
    • स्क्रीन साइज- 1.43 इंच AMOLED
    • चिपसेट- स्नैपड्रैगन W5
    • बैटरी बैकअप- 100 घंटे तक
    • कंपैटिबिलीटी- Android (Wear OS 4)

    खासियत

    • लंबी बैटरी लाइफ
    • प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी
    • सटीक डुअल फ़्रीक्वेंसी GPS
    • वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट
    • ब्लूटूथ कॉलिंग

    कमी

    • iOS कंपैटिबिलिटी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है
    05

स्मार्टवॉच लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

आज एक स्मार्टवॉच चुनना काफी मुश्किल काम हो गया है। ऐसे में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने लिए सही स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकते हैं। चलिए इन पॉइंट्स की मदद से समझते हैं।

  • नई स्मार्टवॉच लेन से पहले आपको कंपैटिबिलिटी का ध्यान देना चाहिए। ऐसे में अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आप यह सुनिश्चित करें कि स्मार्टवॉच आपके एंड्रॉइड फोन के साथ कंपैटिबल हो। 
  • इसके साथ ही फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स पर भी ध्यान देना जरूरी है। क्योंकि अगर आपका मुख्य उद्देश्य फिटनेस ट्रैकिंग है, तो उन स्मार्टवॉच को देखें जिनमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, स्टेप काउंटर, कैलोरी बर्न ट्रैकर और विभिन्न स्पोर्ट्स मोड्स हों। कुछ स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन GPS भी होता है। 
  • स्मार्टवॉच लेते वक्त डिस्प्ले का ध्यान देना भी काफी जरूरी है। ऐसे में आप ज्यादा ब्राइटनेस वाली स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकत हैं, जिसमें धूप में सबकुछ एकदम साफ-साफ दिखता है। लोगों के द्वारा AMOLED को काफी पसंद किया जाता है।  
  • बैटरी लाइफ भी स्मार्टवॉच का जरूरी हिस्सा है, क्योंकि बिना चार्जिंग के स्मार्टवॉच आपके किसी काम की नहीं है। ऐसे में आप लंबी बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकते हैं, जिससे आपको इन्हें बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। कुछ स्मार्टवॉच 7 दिन तक चलती हैं, जबकि कुछ प्रीमियम मॉडल्स 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। 
  • आपकी स्मार्टवॉच का वॉटर रेजिस्टेंट होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। ये बारिश में खराब नहीं होती हैं और स्विमिंग जैसी एक्टीविटी को ट्रैक करने में भी मददगार मानी जाती हैं।
  • इन सबसे पहले आपको अपनी बजट रेंज के अनुसार स्मार्टवॉच का चुनाव करना चाहिए। बाजार में बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक के विकल्प उपलब्ध हैं। बजट निर्धारित करने के बाद आप उस प्राइस रेंज में आसानी से सही स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या सभी स्मार्टवॉच Android फ़ोन के साथ काम करती हैं?
    +
    जी नहीं, सभी तो नहीं पर भारत में मौजूद ज्यादा तर स्मार्टवॉच Android फोन के साथ काम करती हैं।
  • स्मार्टवॉच में कौन-कौन सी विशेषताएं होनी चाहिए?
    +
    स्मार्टवॉच में कौन-कौन सी विशेषताएं होनी चाहिए यह आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है। हालांकि, एक स्मार्टवॉच में फिटनेस ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनीटर, BP मॉनीटर, कॉलिंग फंक्शन और GPS जैसी सुविधाएं होनी चाहिए।
  • क्या स्मार्टवॉच पानी प्रतिरोधी होती हैं?
    +
    जी हां, आजकल आने वाली ज्यादातर स्मार्ट वॉच वॉटर रेसिस्टेंट होती हैं, जो पानी से खराब नहीं होती है।
  • एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट होने वाली स्मार्ट वॉच की शुरुआती कीमत क्या है?
    +
    एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट होने वाली स्मार्ट वॉच अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर आपको मात्र ₹999 रुपए की शुरुआती कीमत से मिलने लग जाती है।