किफायती कीमत और आसान यूजर इंटरफेस की वजह से भारत के ज्यादातर यूजर्स Android ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नई स्मार्टवॉच लेते वक्त उनके मन में यह सवाल आता है कि क्या ये स्मार्टवॉट एंड्राइड फोन के साथ कनेक्ट हो सकती है या नहींं? अगर आपको अपने अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल स्मार्टवॉच चाहिए, तो हम यहां पर 5 विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं। ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं और इन्हें फोन कॉल करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इनका मुख्य काम रोजाना आपके द्वारा की जाने वाली कसरत को ट्रैक करके, आपके द्वारा बर्न की कैलोरी और एक्सरसाइज के दौरान कितनी उर्जा खर्च हुई की जानकारी देना है। ये Smartwatch देखने में शानदार हैं। इनमें आपको स्पोर्ट्स और कैजुअल दोनों लुक मिल जाता है। यहां पर आपको गैजेट गली में बजट रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक की स्मार्टवॉच की जानकारी मिल रही है। ये स्ट्रेस और स्लीप मॉनीटर से भी लैस हैं।
कौन-सी हैं एंड्राइड फोन के लिए बेस्ट स्मार्टवॉच?
यहां एंड्राइड फोन के लिए कुछ बेहतरीन स्मार्टवॉच की जानकारी दी गई है, जो फिटनेस ट्रैकिंग को आसान बनाती हैं:
- फास्ट्रैक स्मार्टवॉट: यह Fastrack स्मार्टवॉट 2.04 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ आ रही है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं।
- नॉइस स्मार्टवॉच: इस नॉइस स्मार्टवॉच में AoD (ऑलवेज ऑन डिस्प्ले) और बेहतरीन मेटल फिनिश मिलता है। ये 7 दिन की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स से लैस हैं। ये फिटनेस ट्रैकिंग के लिए हेल्थ सूट के साथ आ रही है।
- बोल्ट स्मार्टवॉट: यह बोल्ट स्मार्टवॉच 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है, जिससे दिन में भी सबकुछ एकदम साफ-साफ दिख सकता है। ये घड़ी देखने मे भी आकर्षक है। इसमें 150+ वॉच फेस, 120+ स्पोर्ट्स मोड्स मिल जाते हैं।
- अमेजफिट एक्टिव स्मार्टवॉच: इसमें बिल्ट-इन GPS दिया गया है, जो आपको रास्ता दिखा सकता है। ये घड़ी 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसमें 2000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। यह एंड्राइड के अलावा iOS डिवाइस के साथ भी कंपैटिबल है।
- वनप्लस वॉच 2: यह स्मार्टवॉच स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट आती है। इसमें आपको 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। यह प्रीमियम स्मार्टवॉच डुअल फ्रीक्वेंसी वाले GPS से लैस है।
स्मार्टवॉच लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आज एक स्मार्टवॉच चुनना काफी मुश्किल काम हो गया है। ऐसे में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने लिए सही स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकते हैं। चलिए इन पॉइंट्स की मदद से समझते हैं।
- नई स्मार्टवॉच लेन से पहले आपको कंपैटिबिलिटी का ध्यान देना चाहिए। ऐसे में अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आप यह सुनिश्चित करें कि स्मार्टवॉच आपके एंड्रॉइड फोन के साथ कंपैटिबल हो।
- इसके साथ ही फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स पर भी ध्यान देना जरूरी है। क्योंकि अगर आपका मुख्य उद्देश्य फिटनेस ट्रैकिंग है, तो उन स्मार्टवॉच को देखें जिनमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, स्टेप काउंटर, कैलोरी बर्न ट्रैकर और विभिन्न स्पोर्ट्स मोड्स हों। कुछ स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन GPS भी होता है।
- स्मार्टवॉच लेते वक्त डिस्प्ले का ध्यान देना भी काफी जरूरी है। ऐसे में आप ज्यादा ब्राइटनेस वाली स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकत हैं, जिसमें धूप में सबकुछ एकदम साफ-साफ दिखता है। लोगों के द्वारा AMOLED को काफी पसंद किया जाता है।
- बैटरी लाइफ भी स्मार्टवॉच का जरूरी हिस्सा है, क्योंकि बिना चार्जिंग के स्मार्टवॉच आपके किसी काम की नहीं है। ऐसे में आप लंबी बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकते हैं, जिससे आपको इन्हें बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। कुछ स्मार्टवॉच 7 दिन तक चलती हैं, जबकि कुछ प्रीमियम मॉडल्स 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं।
- आपकी स्मार्टवॉच का वॉटर रेजिस्टेंट होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। ये बारिश में खराब नहीं होती हैं और स्विमिंग जैसी एक्टीविटी को ट्रैक करने में भी मददगार मानी जाती हैं।
- इन सबसे पहले आपको अपनी बजट रेंज के अनुसार स्मार्टवॉच का चुनाव करना चाहिए। बाजार में बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक के विकल्प उपलब्ध हैं। बजट निर्धारित करने के बाद आप उस प्राइस रेंज में आसानी से सही स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।