आजकल स्मार्टवॉच के बाजार में कई शानदार मॉडल आ चुके हैं, ऐसे में किफायकी दाम पर बेहतर स्मार्टवॉच का का चुनाव काफी मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप 2500 रुपये के अंदर आने वाली बेहतरीन Smartwatch की खोज कर रहे हैं, तो यहां पर हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको 2500 रुपये के अंदर आने वाली 5 टॉप स्मार्टवॉच ब्रांड की जानकारी दे रहे हैं। यहां पर स्पोर्टी और क्लासिक लुक वाली स्मार्टवॉच मिल रही हैं। इनमें राउंड डायल और स्टील स्ट्रैप भी वाले मॉडल्स भी मिल रहे हैं। ये वॉच देखने में आकर्षक होने के साथ फिटनेस मेंटेन करने में आपकी मदद कर सकती हैं। इनमें ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फंक्शन भी मिलते हैं। इन स्मार्टवॉच को एक बार फुल चार्ज करके कई 4 से 9 दिनों तक का अवसत बैकअप मिलता है। यहां पर हम आपको बोट, फायर-बोल्ट और बोल्ट के अलावा नॉइस और फास्ट्रैक जैसे ब्रांड की स्मर्टवॉच की जानकारी दे रहे हैं। इनमें वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं। चलिए गैजेट गली के तहत आने वाली इन स्मार्ट वॉच के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
2500 रुपये के अंदर कौन-सी हैं बेहतरीन स्मार्टवॉच?
आज के दौर में स्मार्टवॉच सिर्फ एक टाइमपीस नहीं, बल्कि एक पर्सनल असिस्टेंट बन चुकी है। ऐसे में 2500 रुपये से कम में एक अच्छी स्मार्टवॉच ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट में फिट बैठते हैं और शानदार फीचर्स से लैस हैं। इस रेंज में Fire-Boltt के अलावा Noise, boAt, Boult और Fastrack जैसे ब्रांड्स के मॉडल उपलब्ध हैं।
- फायर-बोल्ट ब्रांड की इस स्मार्टवॉच में वायरलेस चार्जिंग फंक्शन और AMOLED डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। यह बजट रेंज स्मार्ट आपको फिटनेस ट्रैक करने की सुविधा देती है।
- वहीं नॉइस स्मार्टवॉच में आपको नया ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है। ये स्मार्ट देखने में भी स्टाइलिश है। आपकी सेहत की निगरानी के लिए इसमें हेल्थ सूट भी मिल रहा है।
- इसके साथ ही बोट की राउंड डायल वाली इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह शानदार डिजइन में आती है। इसे कैजुअल और स्पोर्ट्स वेयर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- 3D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आने वाली बोल्ट की स्मार्टवॉच देखने में भी बेहतरीन है। इसमें आपको 600 निट्स की ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिल रहा है, जिससे दिन में भी सब कुछ एकदम साफ-साफ दिखता है।
- वहीं फास्ट्रैक की स्मार्टवॉच में आपको 2.01 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा रहा है। फिटनेस ट्रैक करने के लिए इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह घड़ी 200 से ज्यादा वॉचफेस के साथ आती है।