आज के समय में अगर कोई बेहतरीन DSLR कैमरा खरीदना चाहता है, तो सबसे बड़ा सवाल होता है कि Sony या Canon में से किसे चुना जाए? कौन सा ब्रांड बेहतर है? किस के फीचर्स बेहतरीन है? कौन सा DSLR बजट में फिट बैठता है? किस की इमेज क्वालिटी बेहतरीन है? वैसे भी दोनों ही कंपनियां दुनियाभर में मशहूर हैं और शानदार फोटोग्राफी तथा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में किसी एक को दूसरे से बेहतरीन बताना सही नहीं है। इसलिए सोनी और कैनन दोनों ही बढ़िया DSLR है। दोनों ही अपनी मजबूत बॉडी, शानदार इमेज क्वालिटी और आसान इस्तेमाल के लिए पसंद किए जाते हैं। यहां अमेजन पर मौजूद अच्छी रेटिंग वाले सोनी और कैनन डीएसएलआर के बारे में विस्तार से बताया है, जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से ला सकते हैं। कैमरा के अलावा अन्य उपकरण की जानकारी आप गैजेट गली पर देख सकते हैं।
Sony vs Canon कौन है बेहतर कैमरा?
अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं या व्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं, तो व्लॉगिंग के लिए Sony या Canon कैमरा का चुनाव आपके उपयोग, बजट और फीचर्स पर निर्भर करता है। आइये Sony और Canon कैमरा में अंतर जानें।
विशेषता |
Canon कैमरा |
Sony कैमरा |
ऑटोफोकस (AF) |
ड्युअल पिक्सेल AF |
हाई-स्पीड ऑटोफोकस, रियल टाइम ट्रैकिंग |
वीडियो क्षमता |
4K, अच्छी लेकिन सीमित |
4K/8K, बेहतर स्टेबिलाइजेशन और प्रो वीडियो फीचर्स |
व्यूफाइंडर अनुभव |
ऑप्टिकल व्यूफाइंडर |
इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर |
बैटरी लाइफ |
लंबी बैटरी लाइफ |
तुलनात्मक रूप से कम होती है, लेकिन स्टेबिलाइजेशन बेहतर |
इमेज क्वालिटी |
शानदार, भरोसेमंद, नेचुरल टोन |
शार्प डिटेल, हाई रिजॉल्यूशन |
उपयोगकर्ता |
प्रोफेशनल और शुरुआत यूजर्स के लिए |
तकनीक प्रेमी और तेज वीडियो/कैप्चर करने वाले यूजर्स के लिए |
इन फीचर्स के आधार पर आप अपने लिए बेतरीन कैमरा ले सकते हैं।
आइये नीचे सूची में 4 विकल्प कैमरा के देखें।