आजकल स्मार्टवॉच सिर्फ एक डिजिटल डिवाइस नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर हैं, जो आपको समय दिखाने के साथ-साथ कई स्मार्ट फीचर्स भी उपलब्ध कराती हैं। इनके ज़रिए स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉल पर बात कर सकते हैं, मैसेज अलर्ट पा सकते हैं और स्मार्टफोन के ऐप्स का काफी हद तक अपनी वॉच पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सब करने के साथ-साथ ये आपकी सेहत का भी ख्याल रखती हैं। टॉप ब्रांड्स की स्मार्टवॉच में आपको कई फिटनेस मोड्स मिलते हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी फिटनेस को बेहतर कर सकते हैं, साथ ही रोज़ाना की गतिविधियों का ब्यौरा भी रख सकते हैं, जिससे आपको अपने बेहतर प्रदर्शन की जानकारी मिलती रहती है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्टेप ट्रैकर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। तो अगर आपको भी ऐसी ही एक स्मार्टवॉच की तलाश है जो आपको स्मार्ट लुक देने के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखे, तो नीचें हमने ऐसे ही 5 विकल्पों की जानकारी दी है।
स्मार्टवॉच को चुनते समय किन बातों का रखें विशेष ध्यान?
स्मार्टवॉच का चुनाव करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि बाद मे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- स्मार्टवॉच को चुनते समय उसकी बैटरी क्षमता औऱ पावर बैकअप देखनी चाहिए, जिससे आपको बार-बार चार्ज करने का झंझट का सामना ना करना पड़े।
- दूसरा, वॉच में किस टाइप का डिस्प्ले मिलता है, और उसमें कितनी निट्स का ब्राइटनेस दिया गया है, जिससे आपको धूप में भी देखने में भी आसानी हों।
- तीसरा, उसके हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जिसमें हार्ट रेट ट्रेकिंग, स्लीप मॉनिटर और फूट स्टेप काउंटर जैसी चीजें मिलती है या नही।
- वॉच में ब्लूटुथ क्नेकटीविटी का ऑप्शन, जिससे आपका स्मार्टफोन उससे अच्छे से कनेक्ट हो और फोन नोटिफिकेशन को घड़ी पर प्राप्त कर सकते हों
- बजट भी काफी अहम भूमिका निभाता है, लेकिन मीडियम रेंज के साथ एक अच्छी स्मार्टवॉच 2000 से लेकर 10,000 रुपय के बीच मे आ जाती हैं।
ऐसे ही गैजेट से जुडे लेखों और प्रोडक्ट की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे गैजेट गली के पेज को भी देख सकते हैं।