प्रिंटर का काम मुख्य रूप से किसी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी निकालना उसे प्रिंट करना और स्कैन करना होता है। बाजर में वैसे तो कई प्रिंटर्स केल ब्रांड्स और टाइप उपलब्ध हैं, लेकिन यहां पर हम आपको 5 बेहतरीन प्रिंटर्स की जानकारी दे रहे हैं। ये सभी Ink Tank Printers हैं और इन्हें जिन्हें लोगों के द्वारा खूब इस्तेमाल भी किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि इंक टैंक प्रिंटर ऐसे प्रिंटर होते हैं, जिनमें आपको इंक रिफिल करने यानी फिर से भरने के लिए टैंक मिलती है। गौरतलब है कि ये पारंपरिक इंकजेट प्रिंटर से अलग होते हैं, क्योंकि इनमें स्याही सीधे टैंक में भरी जाती है, जिससे प्रति पेज प्रिंटिंग कॉस्ट काफी कम हो जाती है। इन का उपयोग मुख्य रूप से उन घरों और छोटे ऑफिस में किया जाता है, ये उस जगह के लिए भी सही है, जहां नियमित रूप से ज्यादा पेज प्रिंट करने की आवश्यकता होती है। इन्हें दुकान और घरों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हाई प्रिटिंग फ्रिक्वेंसी की वजह से ये प्रिंटर साइबर कैफे मे रखने के लिए भी सही विकल्प साबित हो सकते हैं। यहां गैजेट जोन के तहत आपको ऐसे 5 विकल्प के बारे में बता रहे हैं।
कौन-से हैं सबसे अच्छे इंक टैंक प्रिंटर ब्रांड्स?
बाजार में कई विश्वसनीय ब्रांड्स हैं जो बेहतरीन इंक टैंक प्रिंटर पेश करते हैं। इनमें Epson EcoTank, HP Smart Tank, Brother Ink Tank, और Canon PIXMA MegaTank प्रमुख हैं। ये ब्रांड्स अपने प्रिंटरों में Wi-Fi कनेक्टिविटी, ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग, उच्च प्रिंट गति और स्याही भरने की ज्यादा क्षमता जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। इन प्रिंटर्स का चुनाव करते समय अपनी आवश्यकताओं और बजट पर विचार करना महत्वपूर्ण है। जहां एचपी के प्रिंटर्स में हाई स्पीड प्रींट के साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है, वहीं कैनन को अपनी प्रिंट स्कैन और कॉपी वाली तकनीक के लिए जाना जाता है। इसके साथ ब्रदर और एप्सन जैसे मल्टिपल साइज वाले प्रिंट करने के लिए जाने जाते हैं।