बारिश के मौसम में पार्टी करने का मजा एकदम अलग होता है। खासकर जब इस पार्टी में मजेदार म्यूजिक जुड़ जाए तो पार्टी और भी ज्यादा शानदार हो जाती है। लेकिन इस बारिश के मौसम में स्पीकर के खराब होने का डर रहता है, क्योंकि हर स्पीकर वॉटरप्रूफ नहीं होता है। इसलिए आज यहां हम आपको कुछ ऐसे स्पीकर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होते हैं। इन स्पीकर्स की मदद से आप ट्रैवलिंग के दौरान या घर के बाहर गार्डन एरिया में कहीं भी पार्टी कर सकते हैं और बारिश या तूफान से स्पीकर के खराब होने का डर भी नहीं रहता है। गैजट गली में आने वाले इन स्पीकर्स की साउंड क्वालिटी भी कमाल की होती है, जिसके आगे डीजे भी फेल हो जाएगा। तो इन स्पीकर्स के बारे में जानते हैं, ताकि आप इन स्पीकर्स के माध्यम से अपनी मानसून पार्टी को मजेदार बना सकें।
मानसून के लिए वॉटरप्रूफ स्पीकर क्यों ज़रूरी हैं?
कुछ लोग ऐसा सोचते होंगे कि मानसून में नॉर्मल स्पीकर से भी काम चलाया जा सकता है, लेकिन यहां हम आपको बताने वाले हैं कि आखिन मानसून के लिए वॉटरप्रूफ स्पीकर्स क्यों जरूरी होते हैं? देखिए यह तो आप सभी जानते होंगे कि मानसून के मौसम में बारिश, तूफान और हर समय नमी बनी रहती है। ऐसे में मान लीजिए आपको अपने गार्डन एरिया में पार्टी करनी है और अगर उस दौरान बारिश आ जाती है, तो एक नॉर्मल स्पीकर पानी के छींटे के कारण खराब हो सकता है। वहीं अगर आपके पास एक वॉटरप्रूफ स्पीकर होता है, तो आप बारिश के दौरान भी अपनी पार्टी को एंजॉय कर सकते हैं। अगर आप एक वॉटरप्रूफ स्पीकर चुनते हैं, तो ट्रेकिंग के दौरान, बालकनी में चाय पीने के दौरान या फिर पिकनिक के दौरान कहीं भी बेफिक्र होकर म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा वॉटरप्रूफ स्पीकर का डिजाइन भी काफी शानदार होता है। दरअसल, ये स्पीकर्स रग्ड डिजाइन में आते हैं यानी अगर पार्टी करते समय गलती से किसी का हाथ स्पीकर पर लग जाता है और स्पीकर गिर जाता है, तो उसके बाद भी स्पीकर टूटता या खराब नहीं होता है। वहीं कुछ वॉटरप्रूफ स्पीकर्स में तो RGB लाइट्स भी शामिल होती है, जो म्यूजिक के बीट के अनुसार सिंक करती है। इससे मानसून पार्टी का मजा और भी दोगुना हो जाता है।
वॉटरप्रूफ स्पीकर के फायदे और नुकसान क्या हैं?
आपने अक्सर सुना होगा कि हर चीज के अपने-अपने फायदे और नुकसान होते हैं, तो क्या वॉटरप्रूफ स्पीकर्स के भी कुछ नुकसान है? अगर सबसे पहले वॉटरप्रूफ स्पीकर के फायदे पर बात करें, तो आप इन स्पीकर्स को मानसून पार्टी, स्विमिंग पूल पार्टी या अन्य आउटडोर पार्टी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह पानी या बारिश के दौरान खराब नहीं होते हैं। वहीं वॉटरप्रूफ स्पीकर्स साइज में छोटे और हल्के होते हैं, जिससे इन्हें कैरी करना बहुत आसान होता है और इनमें लॉन्ग बैटरी लाइफ भी मिलती है, जिससे आप बिना किसी चार्जिंग लंबे समय तक इन स्पीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ इन स्पीकर की बॉडी भी काफी मजबूत व टिकाऊ होती है, जो गिरने पर टूटती या खराब नहीं होती है। लेकिन फायदे के साथ-साथ वॉटरप्रूफ स्पीकर के कुछ नुकसान भी होते हैं, जैसे छोटे साइज के वॉटरप्रूफ स्पीकर की साउंड क्वालिटी इतनी खास नहीं होती है। मतलब इनमें बेस कम होता है और वॉल्यूम भी लिमिडेट होती है। हालांकि, अगर आप एक बढ़िया और टॉप ब्रांड मॉडल चुनते हैं, तो उसकी साउंड क्वालिटी भी बढ़िया होती है। वहीं नॉर्मल स्पीकर के मुकाबले वॉटरप्रूफ स्पीकर्स की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं सबसे जरूरी बात कि यह स्पीकर पूरी तरह से वॉटरप्रूफ नहीं होते हैं यानी अगर आप इन स्पीकर्स को पानी में डूबा देते हैं, तो यह खराब हो सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।