Home Theatre Speakers की साउंड क्वालिटी पर समझौता नहीं करना है तो इस Buying Guide को ध्यान से पढ़ें

क्या आपको भी धमाकेदार बेस वाला म्यूजिक पसंद है और इसीलिए आप होम थिएटर स्पीकर्स लेने की सोच रहे हैं? अगर हाँ, तो यह ख़रीदने में मदद करने वाली गाइड आपके काम आ सकती है। इसमें हम आपको बढ़िया ब्रांड्स के ऑप्शंस के साथ ही, आपके कमरे का साइज़, कितनी पावर चाहिए और कैसी आवाज़ चाहिए, इन सब पर बात करेंगे, ताकि आप अपने लिए सबसे बेस्ट स्पीकर चुन सकें।
होम थियेटर सिस्टम के लिए Buying Guide

घर पर मूवी देखनी हो या गाने सुनने हों, अच्छा साउंड ही पूरे मजे को दोगुना कर देता है। इसीलिए Home Theatre Speakers खरीदते समय सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। अगर आप भी बेहतरीन साउंड क्वालिटी पसंद करते हैं और अपने घर के लिए होम थिएटर सिस्टम नहीं चुन पा रहे हैं, तो यह गाइड आपकी मदद करेगी। यहां हम आपको 5 शानदार होम थिएटर स्पीकर्स के बारे में बताएंगे, अलग-अलग तरह के स्पीकर्स की जानकारी देंगे और साथ में यह भी समझाएंगे कि आपको अपने कमरे के साइज या बजट के हिसाब से किस तरह और कौन से ब्रांड का सिस्टम लेना चाहिए। ताकि आप पहली बार में ही अपने लिए बेस्ट साउंड सिस्टम खरीद सकें। सिर्फ ब्रांड देखकर खरीदने के बजाय, कमरे का आकार, पावर आउटपुट और साउंड टाइप को समझकर खरीदारी करें ताकि सही सिस्टम आपके घर को ही सिनेमा हॉल जैसा फील दे सके।

होम थियेटर स्पीकर्स लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

घर पर बढ़िया म्यूज़िक सुनने या मूवी देखने के लिए, शानदार साउंड होना सबसे ज़रूरी है। अगर आप भी अपने घर के लिए कोई साउंड सिस्टम लेने का सोच रहे हैं, तो उससे पहले कुछ बातों पर ध्यान देना ज़रूरी है, ताकि आप पहली बार में ही एकदम सही प्रोडक्ट ले सकें।

टीवी और उसकी क्षमता  

  • अगर आपका टीवी 4K है, तो ऐसा होम थिएटर लें जो 4K को बिना किसी नुकसान के सपोर्ट करे और उसमें HDMI ARC या eARC पोर्ट हो। इससे आवाज़ और वीडियो एकदम साथ चलते हैं।
  • स्मार्ट टीवी पर हम स्ट्रीमिंग ऐप्स देखते हैं, इसलिए होम थिएटर में वायरलेस और वायर से कनेक्ट करने के अच्छे ऑप्शन होने चाहिए।
  • जिन टीवी में कम पोर्ट होते हैं, उनके लिए मल्टी-कनेक्टिविटी वाला होम थिएटर लेना अच्छा है, ताकि बाद में कोई और डिवाइस जोड़ने में दिक्कत न आए।

कमरे का साइज

  • अगर कमरे का साइज छोटा है तो उसके लिए 2.1 चैनल वाला कॉम्पैक्ट साउंड सिस्टम काफी आवाज दे सकता हैं।
  • बड़े हॉल या फिर लिविंग रुम के लिए मल्टी चैनल स्पीकर्स, जैसे 5.1 या 7.1 सिस्टम ज्यादा प्रभावशाली अनुभव देते हैं।

स्टाइल और इंस्टॉलेशन

  • अगर कमरे में जगह कम है तो दीवार पर टांगे जाने वाले वॉल माउंट स्पीकर्स अच्छे रहते हैं, वहीं फर्श पर जगह हो तो टॉवर स्पीकर्स बढ़िया ऑप्शन रहेगें।
  • दूसरा, वायरलेस स्पीकर्स साफ सेट-अप देते हैं, जिनमें तारों का झंझट नही होता है और सेट-अप क्लीन दिखता है। वहीं, वायर्ड सिस्टम स्टेबल आवाज प्रदान करते हैं।
  • इंस्टॉल करने के लिए अगर आप किसी प्रोफेशन या फिर कंपनी की तरफ से आने वाले सहायक की मदद लें तो बेहतर रहेगा। पेशेवर आदमी स्पीकर की साउंड बैलेंसिंग और पोजिशनिंग ठीक से कर देते हैं।

विशेष जरुरतें 

  • अगर आप फ्री-टाइम में गेमिंग भी करते हैं तो एक ऐसा होम थियेटर सिस्टम चुनना बेहतर है जिसमें लो लेटेंसी का फीचर मिलता हो।
  • फिल्म देखते समय अगर सिनेमा हॉल जैसी फील चाहिए, तो सराउंड इफेक्ट के लिए डॉल्बी एट्मॉस और DTS:X फीचर्स बेहतरीन है।

होम थियेटर कौन-सा बढ़िया रहता है? बॉक्स सिस्टम या साउंडबार

बॉक्स सिस्टम

  • इस सिस्टम का सबसे बडा फायदा यह होता है कि अलग-अलग स्पीकर्स कमरे के दीवारों और कोनों में लगाए जा सकते हैं, जिससे साउंड हर साइड से आती हुई महसूस होती है।
  • इसमें सबवूफर बेस को ज्यादा गहराई देता है, जो फिल्मों के एक्शन सीन और म्यूजिक में जोरदार फील देता है।
  • टाइम और तारों के झंझट के कारण इस तरह के सिस्टम का सेट-अप थोडा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपको आवाज की क्वालिटी एकदम टॉप लेवल की मिलेगी।

साउंंडबार

  • यह उन लोगों के लिए बढ़िया रहता है जिन्हें कम जगह में अच्छा साउंड चाहिए और जो ज्यादा तारों झंझट में नही पड़ना चाहते हैं।
  • टॉप ब्रांड के साउंडबार में वर्चुअल सराउंड टेक्नोलॉजी होती है, जो स्पीकर्स के बिना भी सराउंड जैसा अनुभव दे सकते हैं।
  • इन की कीमत बॉक्स वाले सिस्टम से कम होती है और यह स्मार्ट टीवी के साथ में आसानी से कनेक्ट हो जाता है।

अंत में चुनाव के हिसाब से

  • अगर आपको असली थियेटर जैसा फील चाहिए और कमरे का साइज भी ठीक-ठाक है तो बॉक्स सिस्टम लेने सही हो सकता है।
  • यदि, तारों के कम झंझट के साथ में आसान सेट-अप में अच्छा साउंड चाहिए तो साउंडबार उपयोगी हो सकता है।

होम थियेटर लेते समय किन-किन फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए?

होम थियेटर स्पीकर्स लेते समय साउंड टेक्नोलॉजी, पावर आउटपुट और ब्रांड के साथ में कुछ अन्य चीजों का ध्यान रखना काफी जरुरी होता है, ताकि आप पहली बार में गैजेट गली का बढ़िया प्रोडक्ट ले पांऐ।

साउंड तकनीक

  • डॉल्बी एट्मॉस, डॉल्बी डिजीटल प्लस और DTS:X जैसे साउंड टेक्नोलॉजी साउंड को कई लेयर में फैलाती हैं, जिससे आवाज चारों तरफ से आती हुई सुनाई देती है।
  • अगर आपका टीवी इन सब तकनीकों को सपोर्ट नही करता, तो स्पीकर्स की पूरी क्षमता का फायदा नही मिल पाता।

पावर आउटपुट और सबवूफर

  • साउंड सिस्टम की RMS पावर जितनी ज्याद होगी, साउंड उतना ही क्लियर और दमदार सुनाई देगा।
  • सबवूफर वाला सिस्टम ज्यादा बढ़िया रहता है। सबवूफर खुद की पावर पर चलता है, जिससे बेस ज्यादा गहराई से महसूस होता है।

कनेक्टिविटी और मल्टी-चैनल

  • HDMI eARC हाई-बिटरेट साउंड भेजता है, जो एट्मॉस या DTS:X जैसी तकनीकों के लिए काफी जरुरी होता है।
  • स्पीकर सिस्टम में ब्लूटूथ 5.0, ऑप्टिकल, AUX और USB होना उपयोग को काफी हद तक आसान बनाता है, खासकर जब सिस्टम में एक से ज्यादा डिवाइस कनेक्ट करना हों।
  • एम्पलीफायर चैनल्स जैसे 2.1, 5.1 और 7.1 आवाज की सही डायरेक्शन और डिस्ट्रिबूशयन तय करती है। इस लिए आपको अपने कमरे के हिसाब से सही प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए।

नीचे हमने टॉप ब्रांड के होम थियेटर स्पीकर्स की जानकारी दी है जिन्हें आप देख सकते हैं।

  • Sony HT-S40R Real 5.1ch Home Theatre System

    यह होम थिएटर आपको ऐसा महसूस कराएगा जैसे आप सीधे फिल्म के अंदर हैं। इसमें आगे की तरफ एक 3 चैनल साउंडबार स्पीकर है, पीछे वायरलेस रियर स्पीकर हैं, और एक ज़बरदस्त सबवूफर भी है - ये सब मिलकर असली 5.1 सराउंड साउंड का मज़ा देते हैं। पीछे के स्पीकर को तार से जोड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि उन्हें चलाने के लिए अलग से वायरलेस एम्प्लीफायर दिया गया है, जिससे आपका कमरा तारों के जाल से बचा रहता है और सेटअप भी साफ-सुथरा लगता है। इस सिस्टम की कुल पावर 600 वॉट है, जो हर सीन को दमदार, असरदार और पूरे कमरे में गूंजने वाला बना देती है। अगर आपके पास Bravia TV है, तो इसे बिना किसी केबल के भी कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, ऑप्टिकल और USB जैसे ऑप्शन मिलते हैं, इसलिए यह पुराने या नए किसी भी टीवी के साथ आसानी से जुड़ जाता है। डॉल्बी ऑडियो की वजह से फिल्में, गेम्स और म्यूजिक का अनुभव ही बदल जाता है। आप 4 साउंड मोड में से अपनी पसंद चुन सकते हैं और डायलॉग एन्हांसमेंट ऑप्शन से आवाज़ और भी साफ हो जाती है। रात में कम आवाज़ में सुनने के लिए नाइट मोड भी दिया गया है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - Sony HT-S40R
    • एम्पलीफायर चैनल - 5.1 चैनल
    • मैक्सिमम स्पीकर आउटपुट - 600 वाट
    • ऑडियो आउटपुट मोड - सराउंड
    • कनेक्टिविटी तकनीक - ब्लूटूथ, HDMI, ऑप्टिकल, USB
    • वजन - 4.54 किलोग्राम

    खासियत

    • घर में सिनेमेटिक सराउंड साउंड देने के लिए 3 चैनल साउंडबार, सबवूफर के साथ में पावरफुल रियर स्पीकर्स का सपोर्ट
    • मूड के हिसाब से ऑटो, स्टैंडर्ड, सिनेमा और म्यूजिक जैसे 4 कस्टमाइजड साउंड मोड्स
    • मूवी देखते समय क्लियर वॉइस और साफ आवाज के लिए डायलॉग एन्हांसमेंट फीचर

    कमी

    • होम थियेटर का सबवूफर ठीक से काम ना करने को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    01
  • JBL Bar 1000 Pro (7.1.4) Channel Truly Wireless Soundbar

    यह स्पीकर सिस्टम उन लोगों के लिए है जो अपने घर को ही एक धांसू थिएटर बनाना चाहते हैं। इसकी सबसे मस्त बात पता है क्या है? ये पूरा सिस्टम सच में बिना किसी तार के चलता है। मेन साउंडबार में ऊपर की तरफ आवाज़ फेंकने वाले ड्राइवर्स लगे हैं और पीछे लगाने के लिए आपको 2 छोटे, वायरलेस स्पीकर्स मिलते हैं। इन स्पीकर्स को पीछे रखिए और आवाज़ आपको एकदम चारों तरफ घूमती हुई महसूस होगी, जैसे आवाज़ दीवारों से टकराकर वापस आपके पास आ रही हो। डॉल्बी एटमॉस और DTS X के साथ इसमें मल्टीबीम टेक्नोलॉजी मिलती है, जो मिलकर एकदम असली 3D सराउंड साउंड बनाती है। इसकी कुल क्षमता 880 वॉट है, तो चाहे फ़िल्म में कोई ज़ोरदार धमाका हो या कोई बारीक डायलॉग, हर आवाज़ एकदम असरदार लगती है। इसके साथ एक 10 इंच का वायरलेस सबवूफर भी आता है, जो नीचे से बहुत गहरी बेस देता है। ये बेस एक्शन सीन और गानों में अलग ही मज़ा डाल देती है। इसे चलाना भी बहुत आसान है। आप Alexa, Siri या गूगल अस्सिटेंट किसी से भी चला सकते हैं। वाईफाई पर एयरप्ले, क्रोमकास्ट और एलेक्सा मल्टी रुम म्यूजिक जैसी कई स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ भी चलती हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - JBL Bar 1000 Pro
    • एम्पलीफायर चैनल - 7.1.4 चैनल
    • मैक्सिमम स्पीकर आउटपुट - 880 वाट
    • ऑडियो आउटपुट मोड - सराउंड
    • कनेक्टिविटी तकनीक - USB, HDMI, वायरलेस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ऑप्टिकल
    • वजन - 15.10 किलोग्राम

    खासियत

    • गूगल अस्सिटेंट, एलेक्सा और Siri की मदद से अपने पसंदीदा म्यूजिक, मूवी और टीवी शो को वॉइस से कंट्रोल की सुविधा
    • कमरे में थियेटर जैसी फील के लिए 800 वाट आउटपुट के साथ में डॉल्बी ऑडियो और DTS X के साथ मल्टीबीम तकनीक का सपोर्ट
    • मूवी के हर सीन में तगडे बेस के लिए 10 इंच का वायरलेस सबवूफर

    कमी

    • सिस्टम की फंक्शनलिटी को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    02
  • Mivi Superbars Nova 780 Watts Dolby Audio Home Theatre Speaker

    Mivi Superbars Nova होम थिएटर ऐसा है कि सुनते ही आपका कमरा नहीं, पूरा मूड बदल जाएगा। 780 वॉट की ज़बरदस्त पावर स्क्रीन पर चल रही कहानी को आवाज़ में बदलकर आपके सामने ले आती है। इसकी आवाज़ सिर्फ तेज़ नहीं है, बल्कि एकदम साफ़, क्लियर और एक-एक लेयर में बंटी हुई है। डायलॉग्स एकदम साफ सुनाई देते हैं, बैकग्राउंड म्यूज़िक पूरा फील होता है, और बेस इतना गहरा कि आपको लगेगा आप किसी मल्टीप्लेक्स में बैठे हैं। डॉल्बी ऑडियो इसकी जान है, जो साउंड को अलग-अलग चैनलों में प्रोसेस करके हर सीन को और भी दमदार बना देता है। साउंडबार में 3 स्पीकर बिल्ट-इन हैं और साथ में 2 छोटे सैटेलाइट स्पीकर्स हैं, जिनसे साउंड पीछे तक यानी चारों तरफ़ से आती है। बाहर से लगा सबवूफर लो फ्रिक्वेंसी को इतना बढ़िया उभारता है कि जैसे कोई धमाका हो, गिटार की स्ट्रिंग बजे, या ड्रम बीट हो, सब बिल्कुल असली लगते हैं। इसका डिज़ाइन भी बहुत प्रीमियम है - मेटल जैसी चमक और पियानो फ़िनिश पैनल इसे शानदार लुक देते हैं। सबवूफर पर आसान स्विच दिए गए हैं, जिससे रिमोट ढूंढे बिना भी आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। अलग-अलग मोड्स हैं, जिससे आप खेल, फ़िल्में या गाने अपनी पसंद के हिसाब से सुन सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - Mivi Superbars Nova
    • एम्पलीफायर चैनल - 5.1 चैनल
    • मैक्सिमम स्पीकर आउटपुट - 780 वाट
    • ऑडियो आउटपुट मोड - सराउंड
    • कनेक्टिविटी तकनीक - ब्लूटूथ, Coaxial, HDMI, ऑप्टिकल और USB
    • वजन - 13.4 किलोग्राम

    खासियत

    • स्पोर्टस, मूवी और म्यूजिक जैसे अलग-अलग EQ मोड्स के साथ में पसंद के हिसाब से चुनने की सुविधा
    • कमरे में चारों तरफ से साउंड के लिए 3 बिल्ट-इन स्पीकर के साथ में 2 छोटे सैटेलाइट स्पीकर्स
    • मेटल जैसी चमक और पियानो फ़िनिश पैनल के साथ में प्रीमियम डिजाइन

    कमी

    • होम थियेटर सिस्टम की परफॉर्मेंस को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    03
  • Boat 2025 Launch Aavante Prime 5.1 5050D Home Theatre Soundbar Speaker

    अगर आपको घर बैठे ही बड़े परदे जैसा मज़ा चाहिए, तो boAt का यह होम थियेटर सिस्टम एकदम सही है। इसकी शुरुआत होती है इसके 500W के दमदार सिग्नेचर साउंड से, जो हर सीन को एकदम गहरा, पावरफुल और साफ़ आवाज़ के साथ पूरा सिनेमा वाला फील देता है। डॉल्बी ऑडियो होने की वजह से आपको बैकग्राउंड के इफेक्ट्स, डायलॉग्स और बेस सब कुछ ऐसा लगेगा जैसे आवाज़ आपके चारों तरफ घूम रही हो। इसमें जो 5.1 चैनल सेटअप है, वो कमाल का है, वायर्ड सबवूफर से आपको ज़बरदस्त बेस मिलता है, जबकि वायरलेस रीयर सैटेलाइट्स बिना किसी झंझट के आपके पूरे कमरे में एक शानदार सराउंड साउंड माहौल बना देते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें AUX, USB, ऑप्टिकल, HDMI और लेटेस्ट ब्लूटूथ सब कुछ मौजूद है, जिससे आप टीवी से लेकर गेमिंग कंसोल तक सब कुछ आसानी से बिना किसी रुकावट के जोड़ सकते हैं। म्यूजिक, मूवी, नाइट और न्यूज जैसे EQ मोड्स हैं, जिनसे आप तुरंत ऑडियो को सीन के हिसाब से बदल सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - Boat Aavante Prime 5050D
    • एम्पलीफायर चैनल - 5.1 चैनल
    • मैक्सिमम स्पीकर आउटपुट - 500 वॉट
    • ऑडियो आउटपुट मोड - सराउंड
    • कनेक्टिविटी तकनीक - ब्लूटूथ, HDMI, ऑप्टिकल
    • वजन - 4 किलोग्राम

    खासियत

    • साउंड में बैकग्राउंड इफेक्ट्स, डायलॉग्स और क्लियर बेस के लिए डॉल्बी ऑडियो
    • अलग-अलग साउंड जरुरतों के हिसाब से म्यूजिक, मूवी, नाइट और न्यूज जैसे EQ मोड्स
    • प्लेबैक कंट्रोल से लेकर EQ मोड्स को आराम से बदलने के लिए मास्टर रिमोट

    कमी

    • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी में थोडी परेशानी को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    04
  • LG S65TR 600W 5.1 Channel Dolby Digital Home Theater Soundbar

    इस LG S65TR साउंडबार कम होम थियेटर स्पीकर्स का मज़ा ही कुछ और है। इसे सुनकर लगता है जैसे आवाज़ हर तरफ से आपको घेर रही हो। 600 वॉट की ज़बरदस्त पावर और 5.1 चैनल का सराउंड सेटअप आपके कमरे को एकदम मिनी थिएटर बना देता है। सबवूफर जो बेस देता है, वो एकदम गहरी धड़कन जैसा महसूस होता है। और जो पीछे वायरलेस स्पीकर्स लगे हैं, वो बिना किसी तार के झंझट के आवाज़ को ठीक आपके पीछे से पहुंचाते हैं। आप इन्हें कहीं भी रखो, आवाज़ खुद-ब-खुद आपके चारों ओर फैल जाती है। इसमें AI Sound Pro नाम की एक स्मार्ट चीज़ है। ये खुद ही पहचान लेती है कि आप क्या देख रहे हो और आवाज़ का मूड उसी हिसाब से बदल देती है। जैसे, अगर फिल्म देख रहे हो तो डायलॉग एकदम साफ सुनाई देंगे और बैकग्राउंड की आवाज़ दमदार होगी। न्यूज़ है तो आवाज़ ज़्यादा क्लियर आएगी, और म्यूजिक सुन रहे हो तो बीट्स का मज़ा भरपूर मिलेगा। अगर आपके पास LG टीवी है, तो WOW इंटरफेस से इसे कंट्रोल करना और भी आसान हो जाता है। आप टीवी से ही मोड बदल सकते हो, प्रोफाइल चुन सकते हो और बाकी सेटिंग्स भी कंट्रोल कर सकते हो। HDMI, USB और ब्लूटूथ कनेक्शन सब कुछ है इसमें। मतलब, घर में थिएटर जैसा फील लाने के लिए यह साउंडबार पूरा तैयार है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - LG S65TR
    • एम्पलीफायर चैनल - 5.1 चैनल
    • मैक्सिमम स्पीकर आउटपुट - 600 वाट
    • ऑडियो आउटपुट मोड - सराउंड
    • कनेक्टिविटी तकनीक - ब्लूटूथ, HDMI, USB, ऑप्टिकल
    • वजन - 9.70 किलोग्राम

    खासियत

    • कमरे को मिनी थियेटर में बदलने के लिए 600 वॉट की ज़बरदस्त पावर और 5.1 चैनल का सराउंड सेटअप
    • कंटेट का पता लगाकर आवाज उसी हिसाब से खुद-ब-खुद बदलने के लिए AI Sound Pro का सपोर्ट
    • एलजी के WOW इंटरफेस के साथ में टीवी से प्रोफाइल चुनने और बाकी सेटिंग्स को कंट्रोल की सुविधा

    कमी

    • सबवूफर की वायरेल कनेक्टिविटी को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    05

होम थियेटर स्पीकर्स के टॉप 5 ऑप्शन्स की तुलना

यहां पर हमने ऊपर बताए गए 5 शानदार Home Theatre Speakers की फीचर्स के साथ में की तुलना की है, ताकि आपको खरीदते समय आसानी हो और आप सही फैसला ले सकें।


मॉडल

एम्पलीफायर चैनल

मैक्सिम स्पीकर आउटपुट

फीचर्स

Sony HT-S40R

5.1 चैनल

600 वाट

3 चैनल साउंडबार स्पीकर, 5.1 सराउंड साउंड, डॉल्बी ऑडियो, 4 साउंड मोड, डायलॉग एन्हांसमेंट, नाइट मोड    

JBL Bar 1000 Pro

7.1.4 चैनल

880 वाट

वायरलेस स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस और DTS X, 3D सराउंड साउंड, 10 इंच का वायरलेस सबवूफर, एयरप्ले, क्रोमकास्ट और एलेक्सा मल्टी रुम म्यूजिक

Mivi Superbars Nova

5.1 चैनल

780 वाट

डॉल्बी ऑडियो, 3 स्पीकर बिल्ट-इन, EQ मोड्स, पियानो फ़िनिश पैनल 

Boat Aavante Prime 5050D

5.1 चैनल

500 वाट

सिग्नेचर साउंड, वायरलेस रीयर सैटेलाइट्स, EQ मोड्स

LG S65TR

5.1 चैनल

600 वाट

AI Sound Pro का सपोर्ट, WOW इंटरफेस,  5.1 चैनल का सराउंड सेटअप, HDMI, USB और ब्लूटूथ कनेक्शन

इन्हें भी पढ़ें :-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • होम थियेटर स्पीकर्स लेते समय पावर आउटपुट क्यों जरूरी है?
    +
    पावर आउटपुट से पता चलता है कि स्पीकर्स कितना तेज और साफ साउंड दे सकते हैं। छोटे कमरे में कम पावर और बड़े कमरे में अधिक पावर वाले स्पीकर्स बेहतर काम करते हैं।
  • क्या सबवूफर जरूरी होता है?
    +
    हां, सबवूफर गहरे बेस और बैकग्राउंड बीट्स को मजबूत बनाता है जिससे म्यूजिक और फिल्म दोनों में आवाज अधिक रियल महसूस होती है। बिना सबवूफर के साउंड अधूरा लगता है।
  • वायरलेस या वायर्ड Home Theatre में कौन बेहतर है?
    +
    वायर्ड सिस्टम स्थिर साउंड देते हैं और गेमिंग या बड़े हॉल में बेहतर होते हैं जबकि वायरलेस सिस्टम आसान इंस्टॉलेशन और कम तारों की सुविधा के कारण छोटे घरों में ज्यादा पसंद किए जाते हैं।
  • छोटे कमरे के लिए कौन-सा होम थिएटर सही रहेगा?
    +
    2.1 चैनल या 4.1 चैनल वाला कॉम्पैक्ट सिस्टम छोटे कमरों के लिए परफेक्ट रहता है, जो क्लीयर साउंड और गहरा बेस दोनों देता है।
  • Dolby Atmos साउंडबार और होम थिएटर में क्या अंतर है?
    +
    साउंडबार साइज में छोटे और इंस्टॉल करने में आसान होते हैं, जबकि होम थिएटर ज्यादा स्पीकर्स और सबवूफर के साथ गहराई वाला साउंड प्रदान करता है।