एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करने वाली अमेजफिट ब्रांड की स्मार्टवॉच के आमतौर पर सभी मॉडल्स पुरुष और महिला दोनों पहन सकें इस तरह डिजाइन किए जाते हैं। ये ब्लूटूथ सुविधा के माध्यम से एंड्रॉइड और iOS दोनों स्मार्टफोन से जुड़ सकती हैं। इस ब्रांड के सभी मॉडल्स आपको ब्लूटूथ कॉलिंग खूबी के साथ मिलते हैं। इन Smartwatches का मदद से कॉल, फोन का कैमरा और म्यूजिक आदि को भी नियंत्रित किया जा सकता है। आमतौर पर, ये फुल चार्ज 2 घंटे में होने के बाद आपको 14 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती हैं। इनमें खास बैटरी सेवर मोड भी मिलता है जिसका प्रयोग करने से ये 30 दिन के लिए भी बिना चार्ज हुए चल सकती हैं। इनमें अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ हमेशा ऑन रहने वाली डिस्प्ले मिलती है। कुछ विकल्प में तो एलेक्सा सपोर्ट की वजह से वॉइस कंट्रोल भी किया जा सकता है। इस ब्रांड की Best स्मार्टवॉच आपको 4-5 रुपये की शुरूआती कीमत से लेकर 20-25 हजार रुपये की रेंज के विकल्प मिलते हैं तो अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही मॉडल अपने गैजेट जोन का हिस्सा बना सकते हैं।
अमेजफिट स्मार्टवॉच की प्रसिद्ध सीरीज कौन सी हैं?
अमेजफिट स्मार्टवॉच अपनी कई सीरीज पेश करता है जिसके अलग-अलग मॉडल्स आपको मिल सकते हैं। इस ब्रांड की मशहूर सीरीज में ये नाम शामिल हैं -
- अमेजफिट एक्टिव सीरीज
- अमेजफिट T-Rex
- अमेजफिट GTR
- Amazfit Smartwatches बैलेंस
- अमेजफिट GTS
- अमेजफिट Bip
- अमेजफिट चीता सीरीज
ये सभी अपने शानदार डिजाइन और Fitness Tracking फीचर्स के लिए अच्छी मानी जा सकती हैं। इनमें AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, अच्छी बैटरी लाइफ, GPS, वॉइस कंट्रोल, कई स्पोर्ट्स मोड, कई वॉच फेस और स्मार्ट सेंसर जैसी खूबियां मिल जाती हैं।