देखें Samsung Smart Watches की गैलेक्सी वॉच 8 बनाम गैलेक्सी वॉच 7: कौन है बेहतर?

इस लेख में Samsung ब्रांड के स्मार्टवॉच की मशहूर सीरीज गैलेक्सी के 7 और 8 के बारे में जानकारी दी गई है। इनमें अंतर समझने के बाद अपने लिए सही विकल्प का चयन किया जा सकता है।
सैमसंग स्मार्टवॉच: Galaxy Watch 7 vs Galaxy Watch 8

सैमसंग अपनी स्मार्टवॉच को गैलेक्सी वॉच के नाम से पेश करता है। यू तो अभी तक 4,5,6 और 7 सीरीज आई थी, लेकिन जुलाई 2025 में सैमसंग अपनी गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज लॉन्च करने वाला है। ऐसे में यहां आपको गैलेक्सी 7 और 8 सीरीज के बीच अंतर बताया है जिसके आधार पर अपने लिए सही विकल्प चयन आप कर पाएंगे। फैशन और टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में स्मार्टवॉच युवा पीढ़ी से लेकर बड़े लोग भी पहनने लग गए हैं। ऐसे में जिन लोगों का बजट मध्यम रेंज से लेकर थोड़ा ज्यादा तक का होता है वो Samsung ब्रांड को अपने लिए अच्छा विकल्प मान सकते हैं। यहां आप जान पाएंगे कि स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच 7 से 8 में क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें, ऐसा ब्रांड द्वारा बताया जा रहा है कि इनकी गैलेक्सी 8 की Smart Watches में गूगल अपडेट वाली AI तकनीक भी मिल सकती है। जिसकी वजह से 8 सीरीज 7 की तुलना में सटीक फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दे सकती हैं। इस जानकारी के माध्यम से सैमसंग की अन्य सीरीज वाली स्मार्टवॉच को गैलेक्सी वॉच 8 से अपग्रेड करके गैजेट गली में शामिल करना है या नहीं।

सैमसंग ब्रांड की नई लॉन्च हुई गैलेक्सी 8 सीरीज में क्या खास फीचर्स मिल रहे हैं? 

फिटनेस फीचर्स: HR, SpO2, BP और ECG को मापने के अलावा इस सीरीज की घड़ी में IHRN (Irregular हार्ट Rhythm नोटिफिकेशन) यानी दिल की धड़कन सामान्य ना होने की सूचना इस पर मिल जाती है। वहीं, जब आप भाग-दौड़ या फिर कुछ धकने वाली गतिविधि करते हैं, तो वैस्कुलर लोड मॉनिटर खासियत ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और रेस्पिरेट्री दर पर नजर रखती है। इनमें एंटी ऑक्सीडेंट इंडेक्स फीचर भी मिलता है, जो कि त्वचा के एंटी ऑक्सीडेंट स्तर पर नजर रखती है और यह आपके आहार और जीवनशैली को दर्शाने में मदद करती है। इसके अलाव एडवांस स्लीप साइकिल ट्रैकिंग तकनीक होती है जो कि आपकी नींद साइकिल को बेहतर बनाने में मददगार हो सकती है।

अन्य फीचर्स: 

  • 7 की तुलना में गैलेक्सी 8 की डिस्प्ले पर 50% बेहतर चमक के साथ विजुअल्स दिखते हैं जो कि 3000 निट्स है।
  • AI गूगल GEMINI की मदद से वॉइस कमांड देकर गूगल पर कुछ भी सर्च किया जा सकता है। 
  • स्मार्टवॉच से यूट्यूब और स्पॉटिफाय जैसे ऐप्स को भी नियंत्रित किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी सुविधा के लिए LTE, ब्लूटूथ 5.3, डुअल बैंड WiFi (2.4+5GHz) और डुअल GPS
  • इसका गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक मॉडल 2GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ मिलता है।
  • फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल सकती है।
  • Samsung Galaxy Watch8

    सैमसंग की यह नई गैलेक्सी 8 सीरीज की स्मार्टवॉच है जो 3nm प्रोसेसर के साथ मिलती है जिसकी वजह से यह 3 गुना स्मूद प्रदर्शन दे सकती है। यह अल्ट्रा स्लीक यानी पतली डिजाइन की है और इसका हायल सफायर ग्लास मटेरियल से बना है जो कि टिकाऊ हो सकता है। यह स्मार्टवॉच 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ मिल रही है जो दर्शाती है कि घड़ी पर थोड़ा पानी या धूल पड़ने पर खराब नहीं होती है। सैमसंग ने अपनी इस स्मार्टवॉच में जो सबसे खास फीचर दिया है वो GEMINI है। जी हां, इस फीचर की मदद से आप AI सुविधा का लाभ कलाई पर ही ले सकते हैं। इसकी मदद से आप बिना फोन को इस्तेमाल करें, घड़ी पर ही सर्च सुविधा पा सकते हैं। इस Samsung Watch के माध्यम से यूट्यूब और स्पॉटिफाय जैसे ऐप्स भी नियंत्रित कर सकते हैं। यह आपकी स्लीप साइकिल पर भी निगरानी रखकर आपको नींद से संबंधित सुझाव देगाी। गैलेक्सी 7 की तुलना में गैलेक्सी 8 की डिस्प्ले पर 50% बेहतर चमक के साथ विजुअल्स दिखते हैं जो कि 3000 निट्स है।  

    स्पेसिफिकेशन

    • सीरीज: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: Wear OS 6.0
    • बैटरी कैपेसिटी: 325 Milliamp Hours
    • डिस्प्ले साइज: 1.3 इंच 
    • वजन: 30 ग्राम

    खासियत

    • 32 GB मेमोरी स्टोरेज
    • बिना फोन का इस्तेमाल किए सब घड़ी को टैप करके कॉन्टेक्टलेस पैमेंट हो सकता है
    • इसकी कुशन डिजाइन है जिसकी वजह से पूरे दिन पहनने के लिए आरामदायक हो सकती है
    • डुअल GPS सुविधा

    कमी

    • कुछ भी नहीं है। 
    01
  • Samsung Galaxy Watch 7

    सैमसंग की यह स्मार्टवॉत 1.31 इंच स्क्रीन साइज वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ मिल रही है जिस पर सटीक रंग और चमक के बेहतर पिक्चर गुणव्तता मिल सकती है। इसमें 2000 निट्स ब्राइटनेस खूबी मिल रही है जिसके चलते बाहरी वातावरण में स्क्रीन अच्छे से दिखा जाती है। यह घड़ी 3 गुना तेज प्रदर्शन दे सकती है क्योंकि इसमें 3nm प्रोसेसर और 2GB RAM भी मिलती है। इसमें BioActive सेंसर मिलते हैं जो कि हार्ट रेट, SPO2, BP और अन्य स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों का सटीक माप देने में मदद करत है। टच रिस्पॉन्स के अलावा इसमें गेस्चर कंट्रोल सुविधा मिलती है जिसके चलते आप पिक्चर खींचने के साथ कॉल उठाना और अलार्म बंद करने जैसे कार्य कर सकते हैं। इस सैमसंग मॉडल की खासियत की बात करें, तो इसमें AI असिस्टेंट की खूबी दी गई है जिसका उपयोग करके आपकी बोली हुई बात टेक्स्ट के रूप में लिखकर डिस्प्ले पर आ जाती है। स्मार्टफोन से जोड़ने के लिए इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल: ‎STPL वॉच7 40mm BT Cream
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: Wear OS 6.0
    • केस मटेरियल: एल्युमिनियम
    • डिस्प्ले साइज: 1.31 इंच 
    • वजन: 29 ग्राम

    खासियत

    • 50 मीटर तक की गहराई में पानी प्रतिरोधी
    • AI का प्रयोग करके स्वास्थ्य और फिटनेस को सटीक नापती है। 
    • हमेशा ऑन रहने वाली डिस्प्ले मिलती है
    • Find My Phone खूबी मिलती है

    कमी

    • रिव्यू में कोई कमी नहीं बताई। 
    02
  • Samsung Galaxy Watch8 Classic

    सैमसंग का यह गैलेक्सी 8 सीरीज का क्लासिक मॉडल है। इसमें डायल तो सफायर ग्लास और केस मटेरियल स्टेनलेस स्टील का है। इस सैमसंग स्मार्टवॉच में डुअल GPS सुविधा मिलती है जिसकी मदद से कोई भी जगह ट्रैक की जा सकती है। इसमें टच रिस्पॉन्स के साथ साइड में दिए गए बटन से भी किया जा सकता है। यह एक तरह के क्विक बटन हैं जिन्हें अपनी सुविधा अनुसार फंक्शन के लिए सेट किया जा सकता है। यह स्मार्टवॉच मिलिट्री प्रमाणित होने के साथ 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ आ रही जिसके चलते यह बाहरी वातावरण में हल्का भीगने और धूल से खराब नहीं होगी। इस Samsung Watch में वैस्कुलर लोड मॉनिटर खूबी मिलती है जो कि भाग-दौड़ वाली गतिविधी के दौरान हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और रेस्पिरेट्री दर पर नजर रखती है। इसकी AMOLED डिस्प्ले पर 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ विजुअल्स दिखते हैं। वहीं मल्टीटास्किंग या फिर एक ऐप से दूसरे ऐप तक पहुंचने में घड़ी लैग ना हो उसके लिए इस मॉडल में 64GB स्टोरेज मिलता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • सीरीज: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: Wear OS 6.0
    • बैटरी कैपेसिटी: 445 Milliamp Hours
    • डिस्प्ले साइज: 1.3 इंच 
    • वजन: ‎63.5 ग्राम

    खासियत

    • GEMINI की मदद से गूगल को वॉइस कमांड देकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। 
    • बायोएक्टिव सेंसर लगे मिलते हैं जो कि सटीक स्वास्थ्य मॉनिटर करता है। 
    • 3 गुना तेजी से प्रदर्शन कर सकती है
    • स्लीप साइकिल पर नजर रख सकती है

    कमी

    • कुछ भी नहीं है।
    03
  • Samsung Galaxy Watch 7 Smartwatch

    सैमसंग की इस स्मार्टवॉच में फाइंड माय फोन सुविधा मिलती है यानी अगर फोन इधर-उधर हो जाए तो आप इस फीचर का उपयोग करके फोन को ढूंढ़ सकते हैं। इस स्मार्टवॉच के आगे आपको फोन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें डुअल GPS सुविधा भी मिल रही है जिससे आप किसी भी जगह को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही भाग-दौड़ वाली गतिविधियों के दौरान भी बेहतर माप लेते में मदद करता है। इसमें 4G कनेक्टिविटी का मजा लेने के लिए LTE सुविधा दी है तो आप ऑनलाइन चल रहे गाने भी घड़ी के माध्यम से सुन सकते हैं। यह आपकी फिटनेस साथी बन सकती है क्योंकि इनमें हेल्थ असिस्टेंट फंक्शन मिलता है जिसमें यह हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन स्तर मापकर AI की मदद से रोजाना का एनर्जी स्कोर और बूस्टर कार्ड तैयार करती है। साथ ही बायोएक्टिव सेंसर होने की वजह से बेहतर और सटीक माप ले पाती है। बिना स्मार्टफोन का उपयोग किए इस घड़ी से ही कॉन्टेक्टलेस पैमेंट किया जा सकता है जिसमें सिर्फ घड़ी को टैप करने की आवश्यकता होती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • सीरीज: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: Wear OS 6.0
    • बैटरी कैपेसिटी: 1500 Amp Hours
    • डिस्प्ले साइज: 1.47 इंच 
    • वजन: ‎33.8 ग्राम

    खासियत

    • उंगलियों के जेस्चर से पिक्चर खींच सकते हैं, कॉल उठा सकते हैं और अलार्म भी बंद किया जा सकता है
    • AI असिस्टेंट का प्रयोग करके बोली हुई बातें टेक्स्ट में लिखकर आ जाएगी, तो आसानी से किसी चीज के नोट्स बनाने के लिए यह फीचर काम आ सकता है
    • AMOLED डिस्प्ले
    • पानी और धूल प्रतिरोधी

    कमी

    • युजर्स का कहना है कि यह स्मार्टवॉच सैमसंग ब्रांड के अलावा अन्य ब्रांड के फोन के साथ सही से नहीं काम रही है। 
    04
  • Samsung Galaxy Watch8 Smartwatch

    स्टाइलिश डिजाइन में मिल रही यह सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच पूरा ब्लैक रंग की है जिसे कैजुअल से लेकर फॉर्मल आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं। जीवंत रंग की गुणवत्ता में विजुअल दिखे उसके लिए सुप एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह स्लिम फिट डिजाइन की है जो पहनने में आरामदायक हो सकती है। यह सैमसंग स्मार्टवॉच एंटीऑक्सीडेंट इंडेक्स सुविधा के साथ आती है जो कि त्वचा में एंटीऑक्सीडेंट स्तर को दर्शाती है। जैसे कि स्मार्टफोन में AI की खूबी मिलती है वैसे ही इस सैमसंग वॉच 8 में GEMINI खूबी मिल रही है जिसकी मदद से वॉइस कमांड देकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। इसमें 3nm प्रोसेसर मिलता है जिसकी वजह से 3 गुना स्मूद प्रदर्शन दे सकती है। यह घड़ी सेंसर का प्रयोग करके बेहतर ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मापती है। 5ATM रेटिंग दर्शाती है कि यह पानी प्रतिरोधी है और IP68 रेटिंग होने की वजह से यह धूल पड़ने से भी खराब नहीं होती है जिस वजह से घूमने के दौरान इसे पहना जा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • सीरीज: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: Wear OS 6.0
    • बैटरी कैपेसिटी: 435 Milliamp Hours
    • डिस्प्ले साइज: 1.5 इंच 
    • वजन:‎ 34 ग्राम

    खासियत

    • डुअल GPS सुविधा
    • 32GB मेमोरी स्टोरेज
    • 3000 निट्स चमक वाली डिस्प्ले 
    • यह गैलेक्सी 7 की तुलना में इसकी डिजाइन 11% पतली है 

    कमी

    • कोई कमी नहीं है। 
    05

सैमसंग गैलेक्सी 7 और गैलेक्सी 8 सीरीज के बीच समानता और अंतर जानें -

दोरों के बीच समानता -

  • 5ATM और IP68 रेटिंग होने की वजह से दोनों ही पानी और धूल प्रतिरोधी हैं। 
  • स्वास्थ्य संबंधित जैसे ब्लश प्रेशर, हार्ट रेट और ऑक्सीजन स्तर आदि चीजों को बायोएक्टिव सेंसर की मदद से सटीक मापते हैं।
  • किसी जगह पर जाने और फिटनेस को बेहतर ट्रैक करने के लिए डुअल GPS सुविधा मिलती है।
  • इन दोनों में ही सुपर AMOLED डिस्प्ले प्रकार मिलता है। 
  • गैलेक्सी वॉच 8 कहने को वॉच 7 का अपग्रेडेड वर्जन है लेकिन वॉच 8 वहीं Samsung Exynos W1000 प्रोसेसर और 3nm चिपसेट मिल रहा है।  
  • कॉन्टेक्टलेस पैमेंट दोनों के माध्यम से किया जा सकता है। कहीं भी पैमेंट करने के लिए कार्ड का उपयोग नहीं करना पड़ेगा सीधा घड़ी को मात्र टैप करके भुगतान हो सकता है।

पॉइंट्स

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8

स्क्रीन साइज

1.31 इंच और 1.47 इंच स्क्रीन साइज का डायल मिलता है। 

1.3 इंच और 1.5 इंच

डिस्प्ले

सुपर AMOLED डिस्प्ले 2000 निट्स ब्राइटनेस के साथ

सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 3000 निट्स चमक 

डिजाइन और रंग

  • 40mm और 44mm साइज की घड़ी
  • क्रीम और हरे रंग में मिलती है।
  • इसके 40mm, 44mm और 46mm साइज, लेकिन वॉच 7 की तुलना में इसकी डिजाइन 11% पतली है।
  • काला, ग्रेफाइट, सफेद, सिल्वर

कीमत

22 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये की कीमत में मिल सकती हैं इस सीरीज के मॉडल्स 

इसकी कीमत 32 हजार से शुरू होकर 51 हजार तक में हो सकती है। 

बैटरी लाइफ

आमतौर पर, फुल चार्ज में 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती हैं। 

यह आमतौर पर, 30 घंटे की बैटरी बैकअप दे सकती हैं।

फिटनेस फीचर्स 

  • HR, SpO2, BP & ECG मॉनिटर
  • AI हेल्थ और फिटनेस मॉनिटर 

BP, ECG, IHRN, वैस्कुलर लोड मॉनिटर और एंटी ऑक्सीडेंट इंडेक्स

अन्य एडवांस फीचर्स

  • AI असिस्टेंट
  • जेस्चर कंट्रोल
  • फाइंड माय फोन सुविधा
  • AI गूगल GEMINI
  • मिलिट्री प्रमाणित
  • पावर दक्षता 30% बेहतर हुई है

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गैलेक्सी वॉच 7 और 8 में से कौन सी फिटनेस के लिए बेहतर है?
    +
    दोनों ही घड़ियों में फिटनेस संबंधित गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए अच्छे फीचर्स होते हैं। लेकिन वॉच 8 सीरीज 7 का अपग्रेटेड वरजन है तो गैलेक्सी वॉच 8 में उन्नत फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाएं ज्यादा मिल रही हैं।
  • क्या गैलेक्सी 7 और गैलेक्सी 8 वॉटर रेसिस्टेंट होती हैं?
    +
    जी हां, गैलेक्स 7 और गैलेक्सी वॉच 8 भी वाटर रेसिस्टेंट यानी पानी प्रतिरोधी हैं। इन पर 5ATM और IP68 रेटिंग मिलती है जो दर्शाती है कि ये हल्के पानी और धूल से खराब नहीं होती है।
  • क्या गैलेक्सी वॉच 8 गैलेक्सी वॉच 7 से अपग्रेड करने लायक है?
    +
    यह आपकी आवश्यकताओं और बजट पर निर्भर करता है। यदि आप नवीनतम सुविधाओं और बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं, तो यह अपग्रेड करने लायक हो सकता है।