सैमसंग अपनी स्मार्टवॉच को गैलेक्सी वॉच के नाम से पेश करता है। यू तो अभी तक 4,5,6 और 7 सीरीज आई थी, लेकिन जुलाई 2025 में सैमसंग अपनी गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज लॉन्च करने वाला है। ऐसे में यहां आपको गैलेक्सी 7 और 8 सीरीज के बीच अंतर बताया है जिसके आधार पर अपने लिए सही विकल्प चयन आप कर पाएंगे। फैशन और टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में स्मार्टवॉच युवा पीढ़ी से लेकर बड़े लोग भी पहनने लग गए हैं। ऐसे में जिन लोगों का बजट मध्यम रेंज से लेकर थोड़ा ज्यादा तक का होता है वो Samsung ब्रांड को अपने लिए अच्छा विकल्प मान सकते हैं। यहां आप जान पाएंगे कि स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच 7 से 8 में क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें, ऐसा ब्रांड द्वारा बताया जा रहा है कि इनकी गैलेक्सी 8 की Smart Watches में गूगल अपडेट वाली AI तकनीक भी मिल सकती है। जिसकी वजह से 8 सीरीज 7 की तुलना में सटीक फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दे सकती हैं। इस जानकारी के माध्यम से सैमसंग की अन्य सीरीज वाली स्मार्टवॉच को गैलेक्सी वॉच 8 से अपग्रेड करके गैजेट गली में शामिल करना है या नहीं।
सैमसंग ब्रांड की नई लॉन्च हुई गैलेक्सी 8 सीरीज में क्या खास फीचर्स मिल रहे हैं?
फिटनेस फीचर्स: HR, SpO2, BP और ECG को मापने के अलावा इस सीरीज की घड़ी में IHRN (Irregular हार्ट Rhythm नोटिफिकेशन) यानी दिल की धड़कन सामान्य ना होने की सूचना इस पर मिल जाती है। वहीं, जब आप भाग-दौड़ या फिर कुछ धकने वाली गतिविधि करते हैं, तो वैस्कुलर लोड मॉनिटर खासियत ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और रेस्पिरेट्री दर पर नजर रखती है। इनमें एंटी ऑक्सीडेंट इंडेक्स फीचर भी मिलता है, जो कि त्वचा के एंटी ऑक्सीडेंट स्तर पर नजर रखती है और यह आपके आहार और जीवनशैली को दर्शाने में मदद करती है। इसके अलाव एडवांस स्लीप साइकिल ट्रैकिंग तकनीक होती है जो कि आपकी नींद साइकिल को बेहतर बनाने में मददगार हो सकती है।
अन्य फीचर्स:
- 7 की तुलना में गैलेक्सी 8 की डिस्प्ले पर 50% बेहतर चमक के साथ विजुअल्स दिखते हैं जो कि 3000 निट्स है।
- AI गूगल GEMINI की मदद से वॉइस कमांड देकर गूगल पर कुछ भी सर्च किया जा सकता है।
- स्मार्टवॉच से यूट्यूब और स्पॉटिफाय जैसे ऐप्स को भी नियंत्रित किया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी सुविधा के लिए LTE, ब्लूटूथ 5.3, डुअल बैंड WiFi (2.4+5GHz) और डुअल GPS
- इसका गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक मॉडल 2GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ मिलता है।
- फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल सकती है।