स्मार्ट टीवी चुनते समय सबसे पहला ख्याल यही आता है कि आखिर किस ब्रांड का स्मार्ट टीवी लेना सही होगा? और जब बात ब्रांड की आती है, तो दिमाग से में जो दो नाम सबसे पहले आते हैं, उनमें सोनी और सैमसंग शामिल है। जाहिर है मार्केट में मौजूद सभी ब्रांड्स में ये दोनों ब्रांड्स सबसे आगे हैं और सालों से इन दोनों ब्रांड्स ने ग्राहकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है, लेकिन फिर भी जब गैजट गली में आने वाले इन दोनों ब्रांड्स में से किसी एक को चुनने की बात आती है, तो ग्राहक भी कंफ्यूज हो जाते हैं कि इन दोनों में से ज्यादा अच्छा कौन-सा है? ऐसे में आज यहां हम इसी कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश करेंगे। तो आइए बिना किसी देरी जानते हैं कि सैमसंग और सोनी में से किस ब्रांड का स्मार्ट टीवी सबसे बढ़िया है?
सोनी बनाम सैमसंग: साउंड अनुभव, पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स
सोनी और सैमसंग के बीच चुनाव करते समय हमारे मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि सोनी की ऑडियो क्वालिटी बढ़िया है या सैमसंग की? क्या सैमसंग की पिक्टर क्वालिटी सोनी से ज्यादा अच्छी है? सोनी और सैमसंग में से किसमें ज्यादा स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं? तो आइए एक-एक करके इन दोनों ब्रांड्स के टीवी की ऑडियो अनुभव, पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स की तुलना करते हैं। सबसे पहले अगर पिक्चर क्वालिटी की बात करें, तो सोनी अपने टीवी में OLED डिस्प्ले इस्तेमाल करता है, जो ज्यादा वास्तविक कलर और क्लियर पिक्टर क्वालिटी देता है। OLED डिस्प्ले की एक खासियत यह भी होती है कि यह कम रोशनी वाले सीन को भी अधिक क्लियर बनाता है। वहीं अगर सैमसंग की बात करें, तो सैमसंग QLED और Neo QLED डिस्प्ले के लिए मशहूर है। ये दोनों पैनल भी जबदस्त पिक्चर क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसके अलावा सैमसंग में HDR10+ और अल्ट्रा व्यूइंग एंगल जैसे खास फीचर्स भी होते हैं, जो पिक्चर क्वालिटी को अधिक बेहतर बनाते हैं। ऑडियो क्वालिटी की बात करें, तो सोनी जहां अपने टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट देता है, तो वहीं सैमसंग के टीवी में भी डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सोनी और सैमसंग दोनों की ऑडियो क्वालिटी काफी बेहतर होती है। अब अगर सैमसंग और सोनी के टीवी में आने वाले स्मार्ट फीचर्स की बात करें, तो सोनी में आपको गूगल टीवी सपोर्ट मिलता है, जिससे आप हजारों ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है, जिससे आप अपनी एक आवाज से टीवी की सेटिंग्स और चैनल्स को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं सैमसंग Tizen OS पर चलता है। इसमें भी आपको काफी ऐप्स का एक्सेस मिलता है, लेकिन इसमें आपको गूगल की सेवाएं नहीं मिलती है।