मैं जब अपने नए घर में शिफ्ट कर रहा था तो मैनें सोचा था सबसे पहले एक बड़ा सा Smart TV तो लेना ही है, जिस पर आराम से बैठ कर पसंद का कंटेट देख सकूं। लेकिन असली मुश्किल तब आई जब मैनें दो सबसे भरोसेमंद ब्रांड जिसमें Sony Bravia और Samsung का नाम है, उनके 55 इंच स्मार्ट टीवी देखे। दोनों ही दिखने में शानदार थे, फीचर्स से भरपूर और लोगों के रिव्यू भी बढ़िया थे। लेकिन सवाल यही था कि कौन-सा टीवी बेहतर है? अगर आप भी मेरे तरह कंफ्यूज़ हैं, तो चिंता न करें। इस लेख में आपको सोनी ब्राविया और सैमसंग के 55 इंच स्मार्ट टीवी के फीचर्स, पिक्चर क्वालिटी, साउंड, स्मार्ट कनेक्टिविटी और कीमत की तुलना करते हुए 4 शानदार विकल्पों की जानकारी देगें। ताकि आप बिना किसी उलझन के अपने घर के लिए गैजेट गली के Best स्मार्ट TV चुन सकें।
सोनी और सैमसंग के 55 इंच टीवी में कीमत का कितना फर्क है?
सोनी और सैमसंग के 55 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत में फर्क उनके अलग-अलग मॉडल्स, तकनीक और फीचर्स पर निर्भर करता है।
- आमतौर पर Sony Bravia के 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ आने वाले Smart TV की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, क्योंकि इसमें बेहतर पिक्चर प्रोसेसिंग, XR तकनीक और प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल होता है।
- दूसरी ओर, Samsung ब्रांड के 55 इंच टीवी में आपको QLED स्क्रीन और Crystal 4K पिक्चर क्वालिटी जैसे विकल्प मिलते हैं जो थोड़े कम दाम में उपलब्ध होते हैं।
- सोनी के 55 इंच स्मार्ट टीवी की कीमतें ₹50,000 से शुरु होकर ₹80,000 तक जा सकती हैं, जबकि सैमसंग के 55 इंच टीवी की कीमत ₹40,000 से ₹70,000 के बीच मिलते हैं।
- अगर आप बजट फ्रेंडली विकल्प चाहते हैं तो Samsung बेहतर रहेगा, लेकिन पिक्चर और साउंड क्वालिटी में Sony थोड़ा बेहतर रहता है।