स्मार्ट टीवी से स्पीकर, साउंडबार, होम थिएटर आदि डिवाइस कनेक्ट करना तो बहुत आसान होता है। अब जाहिर है इन डिवाइस को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है, लेकिन अधिकतर लोगों को समस्या आती है लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने में। अब लैपटॉप को ब्लूटूथ या वाई-फाई से तो कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। तो ऐसे में सवाल यह है कि आखिर लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कैसे किया जाए? तो आइए आज इस लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं कि एक लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कैसे किया जाता है? हम यहां आपको वायरलेस और वायर्ड दोनों कनेक्टिविटी के बारे में विस्तार से समझाएंगे।
आप अपने लैपटॉप को टीवी से कैसे कनेक्ट कर सकते हैं?
कुछ अपनी शादी की वीडियो देखने के लिए, तो कुछ मूवीज देखने के लिए और कुछ प्रेजेंटेशन के लिए अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करते हैं। लेकिन कभी-कभी लाख कोशिश के बाद भी लैपटॉप टीवी से कनेक्ट नहीं होता है। तो अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको एक-एक कर बताएंगे कि लैपटॉप को टीवी से कैसे और किन-किन तरीकों से कनेक्ट किया जा सकता है।
लैपटॉप को HDMI केबल से कर सकते हैं कनेक्ट
लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने के लिए यह सबसे आसान तरीका होता है। आपको हर टीवी में HDMI पोर्ट मिलता है। आपको बस एक केबल की जरूरत होती है और उसके बाद आपको अपने लैपटॉप और टीवी दोनों को बंद कर देना है। इसके बाद HDMI केबल को दोनों डिवाइस में लगाना है और फिर टीवी को ऑन करना है। इसके बाद आपको HDMI इनपुट को चुनना है और फिर लैपटॉप को ऑन करना है। इसके बाद आपका लैपटॉप टीवी से कनेक्ट हो जाएगा।
लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का वायरलेस तरीका
आजकल अधिकतर घरों में स्मार्ट टीवी मौजूद है। तो अगर आपके पास भी स्मार्ट टीवी है, तो आप अपने लैपटॉप को बेहद आसानी से टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। देखिए कुछ लोगों के पास विंडो लैपटॉप होता है, तो कुछ के पास Mac हो सकता है। ऐसे में यहां हम आपको दोनों लैपटॉप को कनेक्ट करने का तरीका बता रहे हैं। सबसे पहले अगर विंडो 10 या 11 लैपटॉप की बात करें, तो इसके लिए आपको अपने टीवी की सेटिंग्स में जाना है और उसके बाद डिस्प्ले और फिर कनेक्ट वायरलेस डिस्प्ले पर जाना है। इसके बाद टीवी में Miracast को ऑन करना है और स्क्रीन कास्टिंग शुरू हो जाएगी। वहीं अगर आपके पास Mac है, तो आपको पहले टीवी के Menu पर जाना है और Airpaly पर क्लिक करना है। टीवी को सिलेक्ट करना है और इसके बाद स्क्रीन मिररिंग चालू हो जाएगी। इसके बाद आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को टीवी पर देख सकते हैं।
गूगल क्रोमकास्ट से कास्ट करके लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं
लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का एक तरीका क्रोमकास्ट भी होता है। यह फीचर आजकल हर स्मार्ट टीवी में मौजूद होता है। आपको इसमें केवल टीवी में क्रोमकास्ट ओपन करना है। इसके बाद Chrome ब्राउजर पर जाना है और तीन डॉट्स पर क्लिक करके कास्ट पर क्लिक करना है। फिर डिवाइस को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन टीवी पर कास्ट हो जाएगी।