लैपटॉप को टीवी से कैसे कनेक्ट करें? समस्या का समाधान मिलेगा यहां

क्या आप भी नहीं जानते हैं कि लैपटॉप को टीवी से कैसे कनेक्ट किया जाता है? तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको आपकी इस समस्या का समाधान विस्तार से बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं।
लैपटॉप को टीवी से कैसे कनेक्ट करें?

स्मार्ट टीवी से स्पीकर, साउंडबार, होम थिएटर आदि डिवाइस कनेक्ट करना तो बहुत आसान होता है। अब जाहिर है इन डिवाइस को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है, लेकिन अधिकतर लोगों को समस्या आती है लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने में। अब लैपटॉप को ब्लूटूथ या वाई-फाई से तो कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। तो ऐसे में सवाल यह है कि आखिर लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कैसे किया जाए? तो आइए आज इस लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं कि एक लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कैसे किया जाता है? हम यहां आपको वायरलेस और वायर्ड दोनों कनेक्टिविटी के बारे में विस्तार से समझाएंगे।

आप अपने लैपटॉप को टीवी से कैसे कनेक्ट कर सकते हैं?

कुछ अपनी शादी की वीडियो देखने के लिए, तो कुछ मूवीज देखने के लिए और कुछ प्रेजेंटेशन के लिए अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करते हैं। लेकिन कभी-कभी लाख कोशिश के बाद भी लैपटॉप टीवी से कनेक्ट नहीं होता है। तो अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको एक-एक कर बताएंगे कि लैपटॉप को टीवी से कैसे और किन-किन तरीकों से कनेक्ट किया जा सकता है।

लैपटॉप को HDMI केबल से कर सकते हैं कनेक्ट

लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने के लिए यह सबसे आसान तरीका होता है। आपको हर टीवी में HDMI पोर्ट मिलता है। आपको बस एक केबल की जरूरत होती है और उसके बाद आपको अपने लैपटॉप और टीवी दोनों को बंद कर देना है। इसके बाद HDMI केबल को दोनों डिवाइस में लगाना है और फिर टीवी को ऑन करना है। इसके बाद आपको HDMI इनपुट को चुनना है और फिर लैपटॉप को ऑन करना है। इसके बाद आपका लैपटॉप टीवी से कनेक्ट हो जाएगा।

लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का वायरलेस तरीका

आजकल अधिकतर घरों में स्मार्ट टीवी मौजूद है। तो अगर आपके पास भी स्मार्ट टीवी है, तो आप अपने लैपटॉप को बेहद आसानी से टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। देखिए कुछ लोगों के पास विंडो लैपटॉप होता है, तो कुछ के पास Mac हो सकता है। ऐसे में यहां हम आपको दोनों लैपटॉप को कनेक्ट करने का तरीका बता रहे हैं। सबसे पहले अगर विंडो 10 या 11 लैपटॉप की बात करें, तो इसके लिए आपको अपने टीवी की सेटिंग्स में जाना है और उसके बाद डिस्प्ले और फिर कनेक्ट वायरलेस डिस्प्ले पर जाना है। इसके बाद टीवी में Miracast को ऑन करना है और स्क्रीन कास्टिंग शुरू हो जाएगी। वहीं अगर आपके पास Mac है, तो आपको पहले टीवी के Menu पर जाना है और Airpaly पर क्लिक करना है। टीवी को सिलेक्ट करना है और इसके बाद स्क्रीन मिररिंग चालू हो जाएगी। इसके बाद आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को टीवी पर देख सकते हैं। 

गूगल क्रोमकास्ट से कास्ट करके लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं

लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का एक तरीका क्रोमकास्ट भी होता है। यह फीचर आजकल हर स्मार्ट टीवी में मौजूद होता है। आपको इसमें केवल टीवी में क्रोमकास्ट ओपन करना है। इसके बाद Chrome ब्राउजर पर जाना है और तीन डॉट्स पर क्लिक करके कास्ट पर क्लिक करना है। फिर डिवाइस को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन टीवी पर कास्ट हो जाएगी।

  • LG 121 cm (48 inches) 4K Ultra HD Smart OLED TV

    एलजी का यह 48 इंच स्मार्ट टीवी मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है। इसमें आपको HDMI, USB, वाई-फाई और Bluetooth कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है। इनकी मदद से आप स्पीकर, साउंडबार, होम थिएटर, आदि डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बात रही लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने की, तो आप HDMI पोर्ट के माध्यम से इस टीवी से अपना लैपटॉप कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं आपको इस स्मार्ट टीवी में Apple Airplay फीचर भी मिलता है, जिससे आप अपना Mac लैपटॉप इस टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 4k अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे क्लियर, शार्प और अधिक ब्राइटनेस के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इस स्मार्ट टीवी में ऑटो वॉल्यूम लेवलिंग फीचर भी शामिल है। यह तकनीक ऑडियो को कंटेंट के हिसाब से अपने आप एडजस्ट करती है, जिससे आपको बेहतर ऑडियो अनुभव मिलता है।

    एलजी स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 48 इंच
    • प्रदर्शन प्रौद्योगिकी - ओएलईडी
    • ताजा दर - 120 हर्ट्ज
    • विशेष सुविधा - ब्राइटनेस बूस्टर, AI पिक्चर प्रो
    • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ, वाई-फाई, एचडीएमआई
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    इस एलजी स्मार्ट टीवी की खूबियां

    • इस एलजी स्मार्ट टीवी में 2.2 चैनल स्पीकर शामिल है, जो डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ काम करता है। यह सराउंड साउंड देता है, जिससे आप घर बैठे थिएटर जैसा ऑडियो अनुभव मिलता है।
    • इसमें एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को केवल अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं और वॉयस कमांड्स देकर टीवी में चैनल बदल सकते हैं। 

    कमी

    • अभी तक यूजर्स को इस स्मार्ट टीवी में कोई खराबी देखने को नहीं मिली है।
    01
  • TCL 126 cm (50 inches) Metallic Bezel Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV

    लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने के लिए टीसीएल का यह 55 इंच स्मार्ट टीवी भी बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है। इसमें आपको क्रोमकास्ट फीचर मिलता है। यह लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का एक वायरलेस विकल्प होता है, जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को टीवी पर देख सकते हैं। आपको इसमें केवल टीवी में क्रोमकास्ट ओपन करना होता। इसके बाद Chrome ब्राउजर पर जाकर तीन डॉट्स पर क्लिक करके कास्ट पर क्लिक करना होता है। फिर डिवाइस को सिलेक्ट करना होता है। इसके बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन टीवी पर कास्ट हो जाती है। वहीं इस स्मार्ट टीवी में मौजूद अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको मल्टीपल मोड्स मिलते हैं, जिसमें पिक्चर मोड, स्पोर्ट्स मोड, मूवी मोड और गेम मोड शामिल है। आप इन मोड्स को अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टीसीएल स्मार्ट टीवी में AI पिक्चर सेटिंग्स फीचर मिलता है। यह तकनीक पिक्चर की सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करता है, जिससे हर सीन क्लियर और शार्प दिखती है।

    इस टीसीएल स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन

    • कलर - ब्लैक
    • स्क्रीन का साईज - 55 इंच
    • रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
    • रैम - 2GB
    • स्टोरेज - 16GB
    • विशेष सुविधा - 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर
    • वारंटी - 2 साल की वारंटी

    इस टीसीएल स्मार्ट टीवी की खूबियां

    • इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस तकनीक शामिल है। यह तकनीक सराउंड साउंड देती है, जिससे टीवी की आवाज घर में चारों तरफ से आती है। इससे आपको घर बैठे थिएटर जैसे ऑडियो अनुभव मिलता है। 
    • टीसीएल के इस 55 इंच स्मार्ट टीवी में गूगल प्ले स्टोर दिया हुआ है, जिससे आप अपना पसंदीदा ऐप आसानी से टीवी में डाउनलोड कर सकते हैं।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स को इस टीवी में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली है।
    02
  • Sony Bravia 164 cm (65 inches) XR Series 4K Ultra HD Smart OLED Google TV

    सोनी एक जाना-माना ब्रांड है, जिसके स्मार्ट टीवी एडवांस तकनीक से लैस होते हैं और इनकी पिक्चर व ऑडियो क्वालिटी भी काफी शानदार होती है। सोनी के इस 65 इंच स्मार्ट टीवी की बात करें, तो इस टीवी से आप अपना लैपटॉप बेहद आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। वैसे तो इसमें आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं, जैसे - HDMI, USB, Wifi, ब्लूटूथ, आदि। लेकिन इस टीवी से लैपटॉप को कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका HDMI है। इसमें आपको बस एक केबल की जरूरत होती है, जिससे आप अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की पिक्चर क्वालिटी भी काफी बढ़िया है। यह 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे आपको क्लियर, शार्प और बेहतरीन ब्राइटनेस के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है। खास बात यह है कि आपको इस स्मार्ट टीवी में अलग से स्पीकर या साउंडबार कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इसमें 60 वॉट का आउटपुट मिलता है, जिससे आपको शानदार ऑडियो अनुभव मिलता है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में अलग से 2 सबवूफर भी मिलते हैं, जिनको टीवी से कनेक्ट करने के बाद आपको घर बैठे थिएटर जैसा ऑडियो अनुभव मिलता है।

    इस सोनी स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 65 इंच
    • प्रदर्शन प्रौद्योगिकी - ओएलईडी
    • ताजा दर - 120 हर्ट्ज
    • विशेष सुविधा - वॉचलिस्ट, वॉयस सर्च, गूगल प्ले
    • कनेक्टिविटी - वाई-फाई, ईथनेट, एचडीएमआई
    • इंटरनेट सेवाएं - नेटफ्लिक्स, जी5, स्पॉटिफाई, यूट्यूब और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म

    इस सोनी स्मार्ट टीवी की खूबियां

    • इस स्मार्ट टीवी में गूगल प्ले स्टोर की सुविधा मिलती है यानी आप स्मार्टफोन की तरह इस टीवी में भी अपना पसंदीदा ऐप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
    • आप इस सोनी स्मार्ट टीवी को केवल अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकत हैं, क्योंकि इसमें इन-बिल्ट एलेक्सा होता है यानी आप केवल अपनी आवाज से टीवी का चैनल बदल सकते हैं। 

    कमी

    • इस स्मार्ट टीवी में अभी तक यूजर्स को कोई खास कमी देखने को नहीं मिली है।
    03

लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करते समय होने वाली समस्याएं और उनके समाधान

काफी बार ऐसा देखा जाता है कि लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करते समय कुछ समस्या सामने आती है, जिसका समाधान कैसे करना है? यह अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है। तो आइए आपको लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करते समय आने वाली समस्या और इनके समाधान के बारे में टेबल के माध्यम से समझाते हैं -

संख्या

समस्या

विवरण 

समाधान

1.

टीवी में सिग्नल न आना

HDMI लगाते ही स्क्रीन काली रहती है या कोई आउटपुट नहीं दिखता

सही HDMI इनपुट सिलेक्ट करें।

केबल को अच्छे से दोबारा लगाएं।

दूसरी केबल ट्राय करें। 

2.

टीवी में ऑडियो ना आना

वीडियो टीवी पर दिखता है, लेकिन साउंड लैपटॉप में चलता है

केबल दोबारा प्लग करें।

टीवी की वॉल्यूम चेक करें।

3.

स्क्रीन साइज या रेज़ॉल्यूशन में गड़बड़

स्क्रीन बहुत बड़ी या छोटी दिखती है। फॉन्ट ब्लर या कटे हुए दिखते हैं।

डिस्प्ले सेटिंग्स में जाकर TV के अनुसार रेजॉल्यूशन सेट करें।

स्केल को 100% या 125% रखें।

4.

वायरलेस कनेक्शन (Miracast और AirPlay) फेल होना

स्क्रीन कास्ट नहीं हो रही, या टीवी का नाम नहीं आ रहा

लैपटॉप और टीवी दोनों एक ही Wi-Fi नेटवर्क पर होने चाहिए।

टीवी की स्क्रीन मिररिंग ऑन करें।                   

5.

क्रोमकास्ट से कास्ट न होना

वीडियो बार-बार रुकना या कास्ट फेल होना

फास्ट Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग करें। ब्राउज़र अपडेट करें। क्रोमकास्ट को रीसेट करें। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • अगर टीवी में HDMI पोर्ट नहीं है तो लैपटॉप कैसे कनेक्ट करें?
    +
    अगर आपके टीवी में HDMI पोर्ट नहीं है, तो आप VGA केबल या AV केबल या फिर HDMI To AV कन्वर्टर की मदद से लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • टीवी से लैपटॉप कनेक्ट करने के लिए कौन-सी केबल सबसे अच्छी होती है?
    +
    टीवी से लैपटॉप कनेक्ट करने के लिए HDMI केबल सबसे अच्छी मानी जाती है, क्योंकि इससे एचडी वीडियो और ऑडियो दोनों ट्रांसफर हो जाती है।
  • क्या बिना केबल के लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं?
    +
    जी हां, बिल्कुल आप बिना केबल के भी अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप Miracast, क्रोमकास्ट, एप्पल एयरप्ले, जैसे वायरलेस विकल्प को चुन सकते हैं, जो लगभग हर स्मार्ट टीवी में मौजूद होते हैं।