55 इंच TV के लिए कितना बड़ा कमरा होना चाहिए? जानें परफेक्ट व्यूइंग के लिए सही स्पेस

55 इंच टीवी के लिए किस आकार का कमरा सही है? नया टीवी लेने से पहले यह एक बड़ा सवाल हो सकता है। अगर आपके कमरे में टीवी की दूरी सिटिंग पोजीशन से कम से कम 5 फीट से लेकर 7 फीट तक की है, तो 55 इंच की टीवी आपके लिए सही है।
55 Inch TV के लिए सही रूम साइज
55 Inch TV के लिए सही रूम साइज

55 इंच का टीवी लेते समय, कमरे के सही आकार का चुनाव एक अहम सवाल है। सही आकार का चुनाव न करने पर टीवी देखने का अनुभव खराब हो सकता है। आमतौर पर, 55 इंच के स्मार्ट टीवी मध्यम से बड़े आकार के कमरों (120 से 150 वर्ग फुट) के लिए उपयुक्त मनी जाती हैं। इन्हें लिविंग रूम, ड्राइंग रूम और बेडरूम में इस्तेमाल किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 55 इंच के टीवी को देखने की आदर्श दूरी 5 से 9 फीट तक हो सकती है, जिससे आंखों पर जोर डाले बिना बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का मजा मिलता है। ऐसे में, यदि आपके बैठने की जगह टीवी से 5 से 10 फीट की दूरी पर है, तो 55 इंच का स्मार्ट टीवी आपके लिए एक सही विकल्प हो सकती है। गैजेट जोन पर 4 बेहरीन 4K Smart TV की जानकारी दी जा रही हैं। ये टीवी Xiaomi, LG और Acer और VW जैसे ब्रांड्स की हैं। 

55 इंच की स्मार्ट टीवी लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें?

सही 55 इंच का स्मार्ट टीवी चुनते समय कमरे का आकार महत्वपूर्ण है। मध्यम से बड़े कमरों (120-150 वर्ग फुट) के लिए यह आदर्श है, जिससे 5-9 फीट की देखने की दूरी मिलती है। यह आंखों पर जोर डाले बिना बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करता है। इसके अलावा टीवी खरीदते समय कुथ अन्य स्पेसिफिकेशन का भी ध्यान देना चाहिए। चलिए जानते हैं।

  • रेजोल्यूशन (Resolution): 55 इंच के टीवी के लिए 4K अल्ट्रा एचडी (UHD) रेजोल्यूशन को प्राथमिकता दें। यह बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और स्पष्टता सुनिश्चित करेगा, खासकर जब आप करीब से देख रहे हों।
  • पिक्चर क्वालिटी टेक्नोलॉजी: बेहतर रंगों और कंट्रास्ट के लिए HDR10, Dolby Vision, या HLG जैसी HDR (हाई डायनेमिक रेंज) टेक्नोलॉजी वाले टीवी देखें। QLED या OLED पैनल बेहतर पिक्चर क्वालिटी और गहरे काले रंग प्रदान करते हैं।
  • स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम: Google TV, Android TV, WebOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले टीवी चुनें, जो उपयोग में आसान इंटरफेस और ऐप्स की विस्तृत श्रृंखला के साथ आते हैं।
  • कनेक्टिविटी: सुनिश्चित करें कि टीवी में पर्याप्त HDMI 2.0 या 2.1 पोर्ट (गेमिंग कंसोल या 4K डिवाइस के लिए), USB पोर्ट और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और ब्लूटूथ हों।
  • साउंड क्वालिटी: टीवी के बिल्ट-इन स्पीकर्स की क्वालिटी पर ध्यान दें या बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए साउंडबार या होम थिएटर सिस्टम जोड़ने पर विचार करें।
  • रिफ्रेश रेट: स्मूद मोशन के लिए 60Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट वाले टीवी को प्राथमिकता दें, खासकर अगर आप स्पोर्ट्स या एक्शन फिल्में देखते हैं।

Top Four Products

  • Xiaomi 138 cm (55 inches) X Pro 4K Dolby Vision IQ Series Smart Google LED TV

    शाओमी का यह 55 इंच वाला टीवी 120 से 150 स्क्वायर फीट तक वाले कमरे के लिए उपयुक्त हो सकती है। ये स्मार्ट गूगल एलईडी टीवी आपके घर के मनोरंजन को एक नए स्तर पर ले जाता है। इस में 4K रेजोल्यूशन और Dolby Vision IQ का सपोर्ट मिलता है, जो शानदार रंगों और बेहतरीन कंट्रास्ट के साथ एक जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी देने के लिए मशहूर है। इसका गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, आपको अपनी पसंदीदा फिल्मों और शो तक तुरंत पहुंच मिलती है। इस स्मार्ट टीवी को आप अपनी आवाज से भी नियंत्रित कर सकते हैं। इसके पतले बेजेल्स टीवी को आकर्षक बनाते हैं। इसमें 2GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। इसे आप वॉयस कमांड देकर भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। 4K Dolby Vision के साथ ये Xiaomi टीवी आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी दे सकती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- शाओमी
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच
    • रेजोल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी 
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • साउंड आउटपुट - 40 वॉट 
    • रैम- 2GB

    खासियत

    • HDR10 h प्लस का सपोर्ट
    • दमदार साउंड
    • फ्रेम-लेस डिजाइन 
    • गेमिंग के लिए भी सही

    कमी

    • टीवी लैग करने को लोकर कुछ लोगों की शिकायत
    01
  • VW ( Visio World. 140 cm (55 inches) Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

    यह मीडियम साइज वाले लिविंग रूम और बेडरूम के लिए उपयुक्त 55 इंच की 4K स्मार्ट टीवी है। बजट रेंज में आने वाली इस शानदार स्मार्ट टीवी में आपको QLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। इस डिस्प्ले तकनीक की वजह से यह टीवी काफी ज्यादा शानदार और चमकदार पिक्चर क्वालिटी देती है। गेमिंग के लिए इस स्मार्ट टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड और वेरिएबल रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है, जिससे टीवी अपने रिफ्रेश रेट को कनेक्ट हुई गेमिंग डिवाइस के हिसाब से एडजस्ट कर लेती है। कनेक्टिविटी के लिए इस VW स्मार्ट टीवी में तीन HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट के अलावा वाई-फाई और ब्लूटूथ भी हैं। इसमें आपको वॉइस असिस्टेंट की सुविधा भी मिलती है। इसमें सबवूफर के साथ आने वाला 30 वाट का 2.1 चैनल साउंड आउटपुट मिल रहा है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- VW
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच
    • रेजोल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी 
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • साउंड आउटपुट - 30 वॉट 
    • रैम- 2GB

    खासियत

    • QLED पैनल
    • टॉप OTT प्लेटफॉर्म सोपर्ट
    • वॉइस कंट्रोल से लैस
    • गूगल कास्ट से भी लैस

    कमी

    • डिफेक्टिव प्रोडक्ट मिलने को लेकर शिकायत
    02
  • LG 139 cm (55 inches) UR75 Series 4K Ultra HD Smart LED TV

    एलजी की यह 55 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी लगाने के लिए आपका कमरा करीब 12 फीट लंबा और 10 फीट तक चौड़ा होना चाहिए। यह 4K रेजोल्यूशन वाली टीवी एकदम साफ पिक्चर क्वालिटी देती है, जिससे आपकी पसंदीदा फिल्में और शो बेहद साफ और रंगीन दिखते हैं। इसमें एलजी का WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो उपयोग में आसान इंटरफेस और कई तरह के ऐप्स के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और USB पोर्ट भी मिलते हैं, जिसके जरिए स्मार्ट टीवी में आप ब्लू रे प्लेयर गेमिंग कंसोल और पेन ड्राइव कनेक्ट कर सकते हैं। ये स्मार्ट टीवी AI ThinQ के साथ आ रही है, जो पिक्चर और साउंड क्वालिटी को बेहतर बना सकता है। गेमिंग एक्सपीरियंस को सही बनाने के लिए इस टीवी में गेम ऑप्टिमाइजर मिलता है। वहीं डायरेक्टर के नजरिये से मूवी दिखाने के लिए इसमें फिल्म मेकर मोड भी मौजूद है। इस टीवी में मौजूद HDR10 बेहतर कलर कंट्रास्ट और शानदार रंग दिखाने के लिए जाना जाता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - LG
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच
    • रेजोल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • साउंड आउटपुट - 20 वॉट
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - WebOS 
    • रैम- 1.5 GB

    खासियत

    • क्रिस्टल क्लियर 4K डिस्प्ले
    • स्मूथ WebOS इंटरफ़ेस
    • एक्टिव HDR सपोर्ट
    • AI साउंड (वर्चुअल सराउंड 5.1)

    कमी

    • रिमोट में दिक्कत आने से कुछ लोगों को शिकायत 
    03
  • acer 139 cm (55 inches) G Plus Series 4K Ultra HD LED Smart Google TV

    Acer का यह 55 इंच का 4K अल्ट्रा HD LED स्मार्ट गूगल टीवी मीडियम और बड़े साइज के कमरों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह टीवी 4K रेजोल्यूशन के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो आपको वॉचलिस्ट बनाने के साथ ही लेटेस्ट वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली मूवी की जानकारी भी देता है। इसकी स्मार्ट सुविधाओं में वॉयस कंट्रोल भी शामिल है, जिससे आप आसानी से टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यस स्मार्ट टीवी आपको 16.7 मिलियन कलर्स दिखा सकती है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे टॉप और OTT और प्लेटफार्म का सपोर्ट भी मिल जाएगा।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- Acer
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच
    • रेजोल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • साउंड आउटपुट - 30 वॉट
    • रैम- 2GB
    • इंटरनल स्टोरेज - 16GB

    खासियत

    • वॉयस कंट्रोल
    • गूगल असिस्टेंट सपोर्ट
    • डॉल्बी ऑडियो
    • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

    कमी

    • डिलीवरी के बाद प्रोडक्ट खराब निकलने की शिकायतें
    04

क्यों है 55 इंच टीवी की इतनी ज्यादा डिमांड? 

आजकल 55 इंच के टीवी की बढ़ती मांग कई कारणों से है। सबसे पहले, ये टीवी देखने के शानदार अनुभव प्रदान करते हैं, खासकर 4K रेजोल्यूशन के साथ, जो बड़ी स्क्रीन पर बेहतरीन वीडियो क्वालिटी दिखाती है। इन्हें मीडियम साइज से लेकर बड़े आकार तक के कमरों में भी लगा सकते हैं, इसी वजह से ये टीवी लोगों के द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। ये टीवी बजट रेंज में सबसे बड़ी स्क्रीन क्वालिटी देती है। कई ब्रांड की 55 इंच की 4K टीवी आपको 30,000 रुपये से भी कम की कीमत में उपलब्ध हो जाती है, इसी कारण ये स्मार्ट टीवी काफी डिमांड में हैं। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी तकनीक में हुई प्रगति ने 55 इंच के टीवी को और भी आकर्षक बना दिया है। Google TV, WebOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, इन टीवी में ऐप्स और स्ट्रीमिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला मिलती है। HDR10, Dolby Vision, और QLED/OLED पैनल जैसी पिक्चर क्वालिटी टेक्नोलॉजी बेहतर रंग और कंट्रास्ट प्रदान करती हैं। ये सभी कारक मिलकर 55 इंच के टीवी को उपभोक्ताओं के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:- 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • 55 इंच के टीवी के लिए कमरे का न्यूनतम आकार क्या होना चाहिए?
    +
    55 इंच के टीवी के लिए, कमरे का आकार कम से कम 8 फीट x 10 फीट होना चाहिए। इससे आपको देखने की आरामदायक दूरी मिलेगी।
  • 55 इंच के टीवी के लिए देखने की आदर्श दूरी क्या है?
    +
    देखने की आदर्श दूरी स्क्रीन के आकार का लगभग 1.5 से 2.5 गुना होनी चाहिए। 55 इंच के टीवी के लिए, यह लगभग 7 से 11 फीट है।
  • 55 इंच के टीवी को कैसे स्थापित करें?
    +
    आप दीवार पर माउंट कर सकते हैं या टीवी स्टैंड का उपयोग कर सकते हैं। दीवार पर माउंट करने से जगह बचेगी, जबकि टीवी स्टैंड अधिक लचीलापन प्रदान करता है।
  • 55 इंच के टीवी के लिए कमरे में प्लेसमेंट कैसे करें?
    +
    55 इंच के टीवी के लिए कमरे में प्लेसमेंट करने के लिए पहले ये सुनिश्चित करें कि टीवी कमरे के सेंटर में है और उसके आप पास किसी भी तरह का लाइट सोर्स या चकाचौंध नहीं है, इससे आपको टीवी देखे का बेहतरीन अनुभव मिल सकता है।