स्मार्टफोन को भी टक्कर दे रहे हैं 4G SIM कार्ड वाले ये स्मार्टवॉच

अगर आप भी केवल समय देखने वाली वॉच नहीं, बल्कि एक मिनी-स्मार्टफोन की तरह काम करने वाली स्मार्टवॉच चाहते हैं, तो यहां हम आपको 5 ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं, जो 4G SIM सपोर्ट के साथ आती है। इसमें आप कॉलिंग, मैसेजिंग, GPS लोकेशन ट्रैकिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग जैसे लगभग सभी फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
4G सिम सपोर्ट वाले स्मार्टवॉच

अगर आप भी एक ऐसी स्मार्टवॉच चाहते हैं, तो मिनी स्मार्टफोन की तरह काम करती हो, तो 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाली स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस तकनीक की मदद से आप स्मार्टवॉच में ना केवल समय देख सकते हैं, बल्कि बिना अपने मोबाइल के सीधे कॉलिंग और मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें GPS ट्रैकिंग और SOS अलर्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल होते हैं, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी उपयोगी होते हैं। यही कारण है कि 4G SIM सपोर्ट वाले स्मार्टवॉच माता-पिता अपने बच्चों के लिए अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि इन स्मार्टवॉच के जरिए बच्चों से दूर रहकर भी उन पर नजर रखी जा सकती है। इन स्मार्टवॉच के केवल फीचर्स कमाल नहीं होते, बल्कि डिजाइन के मामले में भी ये बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम होते हैं। तो अगर आप भी 4G SIM कार्ड सपोर्ट वाली इन स्मार्टवॉच को अपने लिए चुनना चाहते हैं, तो नीचे दिए 5 विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस जानकारी के आधार पर आपको अपने लिए एक सही विकल्प चुनने में मदद मिल सकती है।

वहीं अगर आप स्मार्टवॉच की जगह टैबलेट, लैपटॉप या कोई अन्य गैजेट लेने का विचार कर रहे हैं, तो गैजेट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।

  • sekyo 'Carepal Pro' 4G Smartwatch with App Control

    यह स्मार्टवॉच खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन की गई है। यह वॉच ना केवल समय दिखाती है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई से जुड़ी चीजों का भी खास ध्यान रखती है। इस वॉच में 4G कनेक्टिविटी शामिल होती है, जिससे बच्चे आसानी से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और अपने माता-पिता से बात कर सकते हैं। वहीं इसमें मौजूद लाइव GPS ट्रैकर की मदद से माता-पिता अपने बच्चे का ऑन टाइम लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि उनके बच्चे कहां हैं। इसमें SIM कार्ड सपोर्ट भी शामिल है, जिससे आपको कॉलिंग और मैसेज करने की सुविधा मिलती है। इसमें दिए गए ऐप कंट्रोल के माध्यम से माता-पिता वॉच की सभी सेटिंग्स और फीचर्स को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें Habit कोच फीचर शामिल होता है। यह फीचर बच्चों को अच्छी आदतें डालने में मदद करता है और उन्हें समय पर काम करने का निर्देश देता है। इसमें Math और Pedometer जैसे गेम शामिल होते हैं, जिसे खेलने से बच्चों का दिमाग तेज होता है। इसमें सुरक्षित जोन अलर्ट फीचर मौजूद है यानी अगर अगर बच्चा पहले से सेट जोन से बाहर जाता है, तो माता-पिता को अलर्ट मिल जाता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मेमोरी स्टोरेज - 512MB
    • विशेष सुविधा - फोन बुक
    • बैटरी कैपेसिटी - 800mh
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इस स्मार्टवॉच में SOS बटन दिया होता है, जिसकी मदद से बच्चा किसी भी इमरजेंसी में इसे दबाकर अपने तुरंत अपने माता-पिता को अलर्ट भेज सकता है।
    • इसमें फैमिली चेट का फीचर भी दिया होता है, जिसकी मदद से बच्चे अपने परिवार और अन्य सदस्यों के साथ बातचीत कर सकते हैं।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में कोई कमी देखने को नहीं मिली है।
    01
  • SE HUB Premium S8 Ultra Smart Watch with 4G SIM Card

    इस स्मार्टवॉच में 4G SIM कार्ड सपोर्ट शामिल है, जिससे आप कॉलिंग करते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और इसमें इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है यानी आप इसे अपने फोन से जोड़कर भी सीधे कॉल रिसीव या डायल कर सकते हैं। इसमें आपको ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर की सुविधा मिलती है, जिससे आप इस वॉच में अपना पसंदीदा ऐप जैसे - फेसबुक, यूट्यूब या व्हट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं। फिटनेस और खेल के लिए इस वॉच में स्पोर्ट्स फीचर्स शामिल होते हैं, जो कैलोरी बर्न, दूरी और विभिन्न खेल मोड्स को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करते हैं। इस वॉच का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी बढ़िया है। इसके साथ आपको ऑरेंज और ब्लैक कलर के दो बैंड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिससे आप स्मार्टफोन जैसी सुविधा इस वॉच में भी प्राप्त कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • विशेष सुविधा - नोटिफिकेशन
    • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ
    • सपोर्टिंग ऐप - व्हाट्सएप

    खूबियां

    • इस वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन सिस्टम है, जो आपको स्मार्टफोन में आने वाले कॉल, मैसेज और अन्य चीजों की नोटिफिकेशन भेजता है।
    • इसमें गूगल मेप फीचर शामिल होता है, जिससे आप अपने रास्तों और लोकेशन का आसानी से पता लगते हैं।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में कोई कमी देखने को नहीं मिली है।
    02
  • PunnkFunnk Newly Launched Safeguard 5G/4G Smart Watch with SIM Calling

    इस स्मार्टवॉच को खासकर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 5G और 4G SIM कार्ड सपोर्ट मिलता है, जिससे बच्चे आसानी से कॉल और मैसेज कर सकते हैं। इसमें वीडियो कॉल फीचर भी मौजूद है, जिससे बच्चे अपने माता-पिता से वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं। इसका GPS ट्रैकर और लाइव लोकेशन फीचर माता-पिता को अपडेट करता है कि उनका बच्चा किस समय किस जगह पर मौजूद है। इसमें SOS अलर्ट फीचर शामिल है, जो किसी इमरजेंसी के दौरान बच्चों को अलर्ट भेजने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें बच्चों के मनोरंजन और शिक्षा के लिए गेम और वॉयस चेट फीचर दिया होता है। इसमें 800mAh की बैटरी शामिल होती है, जिससे बच्चे इस वॉच का इस्तेमाल लंबे समय तक कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मेमोरी कैपेसिटी - 200 MB
    • विशेष सुविधा - एक्टिविटी ट्रैकर
    • बैटरी कैपेसिटी - 800mh
    • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इस स्मार्टवॉच में फेस अनलॉक फीचर शामिल होता है। यह वॉच को केवल बच्चों के फेस से अनलॉक करता है, जिससे यह और भी सुरक्षित हो जाता है।
    • यह वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है यानी यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होती है, जिसका मतलब है कि यह वॉच पानी और डस्ट से खराब नहीं होती है।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में कोई कमी देखने को नहीं मिली है।
    03
  • GameSir Q18 Kids Smart Watch 1.44" TFT Display 3G / 4G SIM Support

    यह एक एडवांस स्मार्टवॉच है, जो 1.44 इंच का TFT डिस्प्ले के साथ आता है। इससे क्लियर और शार्प स्क्रीन दिखाई देती है। इसमें 3G/4G SIM कार्ड सपोर्ट शामिल होता है, जिससे इस स्मार्टवॉच के जरिए कॉल की जा सकती है और मैसेज भेज सकते हैं। इसका LBS ट्रैकिंग और GPS फीचर माता-पिता को बच्चे की लोकेशन ट्रैक करने में मदद करता है। वॉटरप्रूफ होने के कारण यह वॉच पानी या बारिश में इस्तेमाल करने से भी खराब नहीं होती है। इसमें म्यूजिक प्लेयर, लर्निंग ऐप और गेमिंग ऐप दिए जाते हैं, जिससे बच्चे अपने पसंद के गाने सुन सकते हैं। इसके अलावा अपने पसंद के गेम भी खेल सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मेमोरी स्टोरेज - 200MB
    • विशेष सुविधा - वॉटरप्रूफ
    • बैटरी कैपेसिटी - 500mh
    • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ
    • वारंटी - 3 माह की वारंटी

    खूबियां

    • इसमें 2 वे कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिससे माता-पिता और बच्चे सीधे भी बातचीत कर सकते हैं। 
    • इस स्मार्टवॉच में मौजूद ऐप और अन्य सेटिंग्स को माता-पिता अपने मोबाइल के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स को इस स्मार्ट वॉच में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली है।
    04
  • Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch

    इस स्मार्टवॉच में 2.02 इंच का बड़ा TFT डिस्प्ले लगा होता है, जिससे क्लियर और शार्प विजुअल्स प्राप्त होते हैं। इससे स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन पढ़ना और अन्य चीजें देखना आसान होता है। इसमें 4G Nano-SIM सपोर्ट और VoLTE Calling फीचर दिया होता है, जिसकी मदद से आप बिना मोबाइल के सीधे वॉच से कॉल कर सकते हैं और कॉल को रिसीव भी कर सकते हैं। यह वॉच आपके स्वास्थ्य का ख्लाय भी रखता है, क्योंकि इसमें हेल्थ सूट शामिल होता है, जिसमें आपको हार्ट मॉनिटरिंग, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फीचर्स आपको आपके फिटनेस लेवल को समझने में मदद करते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें, इस वॉच में 400mAh की बैटरी शामिल होती है यानी इसे एक बार चार्ज करने पर आपका इसका लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मेमोरी - 128MB
    • विशेष सुविधा - इन-बिल्ट माइक
    • बैटरी कैपेसिटी - 4E+2 mh
    • कनेक्टिविटी - Cellular
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • वहीं इसमें स्पोर्ट्स मोड भी शामिल होता है, जिसकी मदद से आप अलग-अलग एक्टिविटी जैसे - रनिंग, साइक्लिंग, वॉकिंग या वर्कआउट को ट्रैक कर सकते हैं। 
    • इसका GPS फीचर लोकेशन ट्रैकिंग और नेविगेशन में मदद करता है। 

    कमी 

    • कुछ यूजर्स ने इस स्मार्टवॉच की बैटरी को लेकर शिकायत की है।
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या सिम सपोर्टेड स्मार्टवॉच से बिना फोन के कॉल और मैसेज कर सकते हैं?
    +
    अगर आपकी स्मार्टवॉच में 4G/5G सिम या eSIM सपोर्ट है, तो आप बिना फोन के भी कॉल, मैसेज और इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं।
  • क्या इन स्मार्टवॉच में व्हट्सएप, यूट्यूब और ऐप्स चलाए जा सकते हैं?
    +
    कुछ Smart Watch में व्हट्सएप, यूट्यूब, फेसबुक और अन्य ऐप्स चलते हैं। हालांकि, सभी स्मार्टवॉच में यह फीचर शामिल नहीं होता है।
  • क्या सिम कार्ड वाली स्मार्टवॉच वॉटरप्रूफ होती हैं?
    +
    अधिकतर स्मार्टवॉच IP67,IP68 या 5ATM रेटिंग वाली होती हैं, जो पसीने और हल्की बारिश को सहन कर सकती हैं। ये फिटनेस ट्रैकिंग, हार्ड रेट मॉनिटरिंग और स्टेप काउंट जैसी हेल्थ फीचर्स के साथ आती हैं।