प्रिंटर आज के समय में घर और ऑफिस दोनों के लिए एक जरूरी डिवाइस बन गए हैं। अगर आप नया प्रिंटर लेने की सोच रहे हैं, तो HP और Canon जैसे भरोसेमंद ब्रांड के ढेरों विकल्प बाजार में मौजूद होते हैं। ये दोनों ही ब्रांड अपने बेहतरीन Printing क्वालिटी और परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा, यह जानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस आर्टिकल में, हम एचपी और कैनन के Printer के 5 शानदार विकल्पों के बारे में विस्तार से जानेगें, ताकि आप अपनी जरूरतों के हिसाब से सही चुनाव कर सकें। हम इनकी प्रिंटिंग स्पीड, क्वालिटी, इंक की खपत, फीचर्स और कीमत जैसे पहलुओं पर इस लेख में बताने वाले हैं। चाहे आपको घर के लिए एक किफायती प्रिंटर चाहिए या ऑफिस के लिए एक दमदार और तेज मशीन, यह आर्टिकल आपको सही फैसला लेने में मदद करेगी। तो आइए जानते हैं, गैजेट गली में एचपी और कैनन में से कौन-सा प्रिंटर रहेगा बढ़िया।
घर या ऑफिस के लिए प्रिंटर चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान?
प्रिंटर लेते समय कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है ताकि आप पहली बार में ही सही प्रोडक्ट चुन पाऐं। सबसे पहले, अपनी प्रिंटिंग की ज़रूरतों को समझें। क्या आपको केवल दस्तावेज़ प्रिंट करने हैं या रंगीन तस्वीरें भी? प्रिंटिंग की मात्रा कितनी होगी - घर के लिए कम या ऑफिस के लिए ज़्यादा? दूसरा, प्रिंटिंग तकनीक के बारे में सोचना चाहिए। Inkjet Printer रंगीन और फोटो प्रिंटिंग के लिए अच्छे होते हैं, जबकि Laser Printer तेज़ और किफायती होते हैं, खासकर ब्लैक एंड व्हाइट टेक्स्ट के लिए। कनेक्टिविटी विकल्प भी देखना जरुरी होता हैं, USB के अलावा वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले प्रिंटर कई डिवाइस से प्रिंट करने में सहूलियत देते हैं। तीसरा, Ink या टोनर की लागत और उपलब्धता देखें। कुछ प्रिंटर लेते समय सस्ते लगते हैं, लेकिन उनकी स्याही महंगी पड़ सकती है। आखिर में, प्रिटिंग स्पीड, क्वालिटी, और अतिरिक्त सुविधाओं जैसे Scanning भी देखें।