जानिए डेली यूज़ के लिए कैसे करें सही Smartwatch का चुनाव?

क्या आप भी एक नया स्मार्टवॉच लेने के बारे में सोच रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि रोजाना इस्तेमाल के लिए कौन-सा स्मार्टवॉच लेना सही रहेगा? तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि यहां हम आपको 5 ऐसे स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं।
डेली यूज़ के लिए कैसे करें सही Smartwatch का चुनाव?
डेली यूज़ के लिए कैसे करें सही Smartwatch का चुनाव?

शुरूआत में जहां स्मार्टवॉच स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान इस्तेमाल किए जाते थे, तो वहीं अब स्मार्टवॉच का इस्तेमाल रोजाना किया जाने लगा है। ऑफिस जाना हो, कैजुअल आउटिंग हो, जिम जाना हो, रनिंग करनी हो या घर पर हो, आजकल हर समय लोगों के हाथ में स्मार्टवॉच देखने को मिलती है। यही कारण है कि मार्केट में स्मार्टवॉच की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन गैजट गली में स्मार्टवॉच की इतनी वैरायटी होने के कारण कभी-कभी कंफ्यूजन भी हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि बात का कंफ्यूजन? तो देखिए मार्केट में कुछ स्मार्टवॉच खासतौर पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बनाए जाते हैं और कुछ स्मार्टवॉच रोजाना इस्तेमाल के लिए होते हैं। अब ऐसे में Smartwatch लेते समय सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि रोजाना इस्तेमाल के लिए कौन-सा स्मार्टवॉच लेना सही रहेगा? तो आइए आपके इस सवाल का जवाब हम विस्तार से देते हैं, ताकि आप भी डेली यूज़ के लिए एक सही स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकें।

डेली यूज़ के लिए कैसे करें सही स्मार्टवॉच का चुनाव?

जब रोजाना इस्तेमाल के लिए स्मार्टवॉच चुननी होती है, तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही आता है कि डेली यूज़ के लिए कौन-सी स्मार्टवॉच सही रहेगी? आखिर स्मार्टवॉच में ऐसी क्या सुविधा होना चाहिए, जो उसे रोजाना इस्तेमाल के लिए परफेक्ट बनाए? तो देखिए इस सवाल का जवाब पाने के लिए सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको स्मार्टवॉच किस उद्देश्य से लेना है? जैसे आप रोजाना जिम जाते हैं, तो इसके लिए स्मार्टवॉच चाहिए। नोटिफिकेशन या कॉल्स चेक करने के लिए स्मार्टवॉच की जरूरत है या फिर केवल समय देखने के लिए स्मार्टवॉच लेना है? मान लीजिए आप रोजाना जिम जाते हैं और उसके लिए स्मार्टवॉच चाहिए, तो आपको एक ऐसा स्मार्टवॉच चुनना चाहिए जिसमें हेल्थ फीचर्स हो। वहीं अगर कॉलिंग या नोटिफिकेशन चेक करने के लिए चाहिए, तो एक ऐसा स्मार्टवॉच चुनना सही रहेगा जिसमें Bluetooth कॉलिंग की सुविधा हो। इसके अलावा, रोजाना इस्तेमाल के लिए आपको एक ऐसे स्मार्टवॉच की जरूरत होती है, जिसमें लॉन्ग बैटरी लाइफ मिले यानी जिस वॉच में 5 से 7 दिन का बैटरी बैकअप हो। इससे आपको बार-बार वॉच चार्ज करने की परेशानी नहीं होगी। वहीं एक ऐसा स्मार्टवॉच चुनना चाहिए जो वॉटर रेसिस्टेंस हो, क्योंकि अगर आप रोजाना इस्तेमाल के लिए स्मार्टवॉच ले रहे हैं और वो वॉटर रेसिस्टेंस नहीं है, तो बारिश या पानी के आस-पास आने से वॉच खराब हो सकती है।

Top Five Products

  • Fitbit Inspire 3 Health & Fitness Tracker

    महिलाओं के रोजाना इस्तेमाल के लिए यह स्मार्टवॉच एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें ऑल-डे एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर शामिल होता है। इससे महिलाएं अपने पूरे दिन की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती हैं। वहीं महिलाओं में स्ट्रेस की समस्या काफी देखी जाती है, तो अगर आपको भी अधिकतर स्ट्रेस रहता है, तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि यह स्मार्टवॉच स्ट्रेस लेवल को भी मॉनिटर करता है। इस स्मार्टवॉच में आपको 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है यानी एक बार चार्जिंग पर आप इस स्मार्टवॉच को 10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं। लाइटवेट होने के कारण यह स्मार्टवॉच पहनने में काफी आरामदायक होती है, जिससे आप इसे लंबे समय तक हाथों में पहन सकती हैं। 

    इस फिटबिट स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

    • कलर - बकाइन
    • कनेक्टिविटी डिवाइस - स्मार्टफोन, टैबलेट
    • स्क्रीन का साईज - 0.74 इंच
    • आइटम का वजन - 18 ग्राम
    • बैटरी लाइफ - 10 दिन
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    इस फिटबिट स्मार्टवॉच की खूबियां

    • इस स्मार्टवॉच में वॉटर रेसिस्टेंस फीचर शामिल होता है यानी यह वॉच 50 मीटर तक पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होती है। वहीं तेज बारिश में भी अगर आप इसे पहनकर बाहर निकलती है, तो यह खराब नहीं होगी। 
    • इस फिटबिट स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, जिससे आप इस वॉच से सीधे कॉल्स रिसीव कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार स्मार्टफोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स ने इस स्मार्टवॉच में कोई खास कमी नहीं बताई है।
    01
  • Fire-Boltt Snapp 4G Nano-SIM Slot Smart Watch

    अगर आपको रोजाना इस्तेमाल के लिए एक ऐसा स्मार्टवॉच चाहिए, जिसमें आप बिना स्मार्टफोन के कॉलिंग कर सके, तो फायर-बोल्ट का यह स्मार्टवॉच आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें इन-बिल्ट 4G नैनो सिम स्लॉट लगी होती है, जिससे आप केवल अपने स्मार्टवॉच से कॉलिंग कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और इसमें इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको 2 वेरिएंट्स मिलते हैं, जिसमें से एक में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलता है और दूसरे में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। इन रैम और स्टोरेज की मदद से स्मार्टवॉच में ऐप्स की लोडिंग फास्ट होती है और सभी ऐप्लिकेशन स्मूदली काम करते हैं। इसमें आपोक 1000mAh की बैटरी लाइफ मिलती है यानी आप एक चार्जिंग पर इस स्मार्टवॉच को 4 से 5 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 54.1mm AMOLED डिस्प्ले शामिल होती है। यह बेहतरीन ब्राइटनेस प्रदान करती है, जिससे सभी ऐप्स और मैसेज क्लियर नजर आते हैं। 

    इस फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

    • कलर - ब्लैक
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
    • विशेष सुविधा - सेल्फी कैमरा, सिमकार्ड वॉच
    • बैटरी पॉवर - 1000 मिलीएम्प घंटे
    • कनेक्टिविटी - सेलुलर, ब्लूटूथ
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    इस फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच की खूबियां

    • इस स्मार्टवॉट में आपको एक सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे आप बिना स्मार्टफोन के केवल इस स्मार्टवॉच से फोटो क्लिक कर सकते हैं। 
    • वहीं आप इस स्मार्टवॉच को केवल अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। जी हां, क्योंकि इसमें AI वॉयस असिस्टेंट फीचर शामिल होता है। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी की समस्या देखने को मिली है।
    02
  • Fastrack Radiant FX2 2.04" AMOLED Smart Watch with BT Calling

    रोजाना इस्तेमाल के लिए फास्टट्रैक का यह स्मार्टवॉच एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको Bluetooth कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, जिससे आप इस वॉच से सीधे कॉल पर बात कर सकते हैं यानी आप कॉल रिसीव करने के लिए आपको बार-बार अपने स्मार्टफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह स्मार्टवॉच 2.04 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें आपको अधिक ब्राइटनेस और कलर मिलता है, जिससे स्क्रीन पर सभी ऐप्स क्लियर नजर आते हैं। इसमें एक फंक्शनल क्राउन शामिल होता है, जिससे आप अपने स्मार्टवॉच के मेन्यू को आसानी से स्क्रॉल कर सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ भी काफी बढ़िया है। इसमें आपको 5 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है, जिससे आप एक बार की चार्जिंग पर इस स्मार्टवॉच का पूरे 5 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफिस पहनकर जाने के लिए या फिर ट्रैवलिंग के दौरान पहनने के लिए यह वॉच उपयुक्त हो सकती है। 

    इस फास्टट्रैक स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

    • कलर - ब्लैक
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - स्मार्टवॉच
    • विशेष सुविधा - मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, कॉलिंग,
    • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    इस फास्टट्रैक स्मार्टवॉच की खूबियां

    • इस फास्टट्रैक स्मार्टवॉट में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले शामिल होती है यानी इस स्मार्टवॉच की स्क्रीन हमेशा ऑन रहती है। आपको अलग से इसे बार-बार एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। 
    • इस Mens Smartwatch में एआई वॉइस असिस्टेंट फीचर शामिल होता है, जिससे इस वॉच को आप वॉयस कमांड्स दे सकते हैं। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स ने इस स्मार्टवॉच की चार्जिंग स्पीड में समस्या बताई है।
    03
  • Titan Zeal 1.85" AMOLED Metal Case Smart Watch with BT Calling

    अगर आपकी वाइफ ऑफिस जाती है और आप अपनी वाइफ को रोजाना पहनने के लिए एक बढ़िया स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं, तो टाइटन की यह Women Smartwatch एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह एक फैशनेबल, प्रीमियम और मेश स्ट्रैप डिजाइन में आने वाली स्मार्टवॉच है, जो लगभग हर महिला की कलाई पर बेहतरीन लगेगी। इसकी डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले शामिल होती है, जिससे आपको क्लियर, शार्प और कलरफुल विजुअल्स मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच में एक चिपसेट भी शामिल होता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन होती है और यह स्मार्टवॉच स्मूद और फास्ट रिस्पॉन्स करता है। इस स्मार्टवॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड्स शामिल होते हैं, तो यह वॉच जिम पहनकर जाने के लिए भी बेहतरीन विकल्प है। 

    इस टाइटन स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

    • ऑपरेटिंग सिस्टम - स्मार्टवॉच
    • विशेष सुविधा - मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, फोन कॉल
    • बैटरी की क्षमता - 300
    • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    इस टाइटन स्मार्टवॉच की खूबियां

    • यह स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे आपको बार-बार खुद से स्क्रीन को एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है और इसकी स्क्रीन हमेशा ऑन रहती है।
    • इस टाइटन स्मार्टवॉच में सिंगल सिंक ब्लूटूथ कॉलिंग तकनीक शामिल है। यह तकनीक सीधे वॉच से कॉल्स रिसीव करने की सुविधा प्रदान करता है। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स की शिकायत है यह स्मार्टवॉच ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है।
    04
  • boAt New Launch Ultima Prime smartwatch

    पुरुषों के लिए बोट का यह स्मार्टवॉच एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसे वह डेली यूज़ में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस स्टाइलिश स्मार्टवॉच को ऑफिस वियर के लिए चुन सकते हैं। वहीं अगर आप जिम जाते हैं, तो भी यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे आप सीधे अपनी कलाई से कॉल्स को रिसीव कर सकते हैं। इसका फायदा यह होता है कि आपको बार-बार कॉल रिसीव करने के लिए अपनी जेब में रखे स्मार्टफोन को निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस स्मार्टवॉच में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे आप केवल 30 मिनट में 80% तक बैटरी चार्ज कर सकते हैं। 

    इस बोट स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

    • कलर - ब्लैक
    • विशेष सुविधा - डिस्टेंस ट्रैकर, GPS
    • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ, वाई-फाई
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    इस बोट स्मार्टवॉच की खूबियां

    • यह एक वॉटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच है, जिसे पहनकर आप स्विमिंग कर सकते हैं या पूल पार्टी को भी एंजॉय कर सकते हैं। यह वॉच पानी में खराब नहीं होती है। 
    • इस स्मार्टवॉच में आपको इन-बिल्ट वेलनेस फीचर्स मिलते हैं, जैसे - स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एक्टिविटी ट्रैकिंग आदि। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में बैटरी की समस्या देखने को मिली है।
    05

रोजाना इस्तेमाल के लिए स्मार्टवॉच क्यों जरूरी है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि स्मार्टवॉच की डिमांड पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ी है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका कारण क्या है? क्यों स्मार्टवॉच रोजाना इस्तेमाल में इतनी जरूरी हो गई है लोगों के लिए? दरअसल, इसका कारण स्मार्टवॉच में मिलने वाले फीचर्स है। ये फीचर्स आपको ना केवल समय दिखाते हैं, बल्कि आपकी सेहत और डेली एक्टिविटी को भी मॉनिटर करते हैं। स्मार्टवॉच द्वारा की गई इस ट्रैकिंग से आप अपनी सेहत पर नजए बनाए रख सकते हैं और अपनी लाइफस्टाइल में सुधार ला सकते हैं। वहीं स्मार्टवॉच में आपको अलार्म, रिमाइंडर और कैलेंडर आदि फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं कुछ स्मार्टवॉच में तो GPS ट्रैकिंग और SOS अलर्ट जैसी सुविधा भी मिलती है। यह सेफ्टी फीचर्स होते हैं यानी अगर आप कभी रास्ता भटक जाते हैं और आपके पास आपका स्मार्टफोन नहीं रहता है, तो आप इसकी मदद ले सकते हैं। इसी कारण से आजकल स्मार्टवॉच रोजाना इस्तेमाल के लिए जरूरी माना जाता है और स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल और फिटनेस लवर तक हर कोई स्मार्टवॉच रोजाना पहनना पसंद करता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • स्मार्टवॉच चुनते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    स्मार्टवॉच चुनते समय उसकी बैटरी लाइफ, डिस्प्ले क्वालिटी, फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, वॉटरप्रूफ रेटिंग और Calling व नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर्स के बारे में ध्यान रखना चाहिए कि क्या ये फीचर्स स्मार्टवॉच में है या नहीं।
  • क्या स्मार्टवॉच बिना फोन के काम कर सकती है?
    +
    कुछ स्मार्टवॉच जैसे eSIM सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच बिना फोन के भी कॉल, मैसेज और इंटरनेस एक्सेस कर सकती है, लेकिन अधिकतर स्मार्टवॉच को बिना फोन के केवल सीमित कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ कितनी होती है?
    +
    स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ उसके मॉडल और उपयोग पर निर्भर करती है। कुछ Smartwatch में 1 से 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है, तो कुछ बेसिक फिटनेस बैंड और हाई-एंड स्मार्टवॉच में 7 से 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।