शुरूआत में जहां स्मार्टवॉच स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान इस्तेमाल किए जाते थे, तो वहीं अब स्मार्टवॉच का इस्तेमाल रोजाना किया जाने लगा है। ऑफिस जाना हो, कैजुअल आउटिंग हो, जिम जाना हो, रनिंग करनी हो या घर पर हो, आजकल हर समय लोगों के हाथ में स्मार्टवॉच देखने को मिलती है। यही कारण है कि मार्केट में स्मार्टवॉच की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन गैजट गली में स्मार्टवॉच की इतनी वैरायटी होने के कारण कभी-कभी कंफ्यूजन भी हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि बात का कंफ्यूजन? तो देखिए मार्केट में कुछ स्मार्टवॉच खासतौर पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बनाए जाते हैं और कुछ स्मार्टवॉच रोजाना इस्तेमाल के लिए होते हैं। अब ऐसे में Smartwatch लेते समय सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि रोजाना इस्तेमाल के लिए कौन-सा स्मार्टवॉच लेना सही रहेगा? तो आइए आपके इस सवाल का जवाब हम विस्तार से देते हैं, ताकि आप भी डेली यूज़ के लिए एक सही स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकें।
डेली यूज़ के लिए कैसे करें सही स्मार्टवॉच का चुनाव?
जब रोजाना इस्तेमाल के लिए स्मार्टवॉच चुननी होती है, तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही आता है कि डेली यूज़ के लिए कौन-सी स्मार्टवॉच सही रहेगी? आखिर स्मार्टवॉच में ऐसी क्या सुविधा होना चाहिए, जो उसे रोजाना इस्तेमाल के लिए परफेक्ट बनाए? तो देखिए इस सवाल का जवाब पाने के लिए सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको स्मार्टवॉच किस उद्देश्य से लेना है? जैसे आप रोजाना जिम जाते हैं, तो इसके लिए स्मार्टवॉच चाहिए। नोटिफिकेशन या कॉल्स चेक करने के लिए स्मार्टवॉच की जरूरत है या फिर केवल समय देखने के लिए स्मार्टवॉच लेना है? मान लीजिए आप रोजाना जिम जाते हैं और उसके लिए स्मार्टवॉच चाहिए, तो आपको एक ऐसा स्मार्टवॉच चुनना चाहिए जिसमें हेल्थ फीचर्स हो। वहीं अगर कॉलिंग या नोटिफिकेशन चेक करने के लिए चाहिए, तो एक ऐसा स्मार्टवॉच चुनना सही रहेगा जिसमें Bluetooth कॉलिंग की सुविधा हो। इसके अलावा, रोजाना इस्तेमाल के लिए आपको एक ऐसे स्मार्टवॉच की जरूरत होती है, जिसमें लॉन्ग बैटरी लाइफ मिले यानी जिस वॉच में 5 से 7 दिन का बैटरी बैकअप हो। इससे आपको बार-बार वॉच चार्ज करने की परेशानी नहीं होगी। वहीं एक ऐसा स्मार्टवॉच चुनना चाहिए जो वॉटर रेसिस्टेंस हो, क्योंकि अगर आप रोजाना इस्तेमाल के लिए स्मार्टवॉच ले रहे हैं और वो वॉटर रेसिस्टेंस नहीं है, तो बारिश या पानी के आस-पास आने से वॉच खराब हो सकती है।