स्टूडेंट्स की पढाई अब क्लासरूम से काफी आगे बढ़कर डिजिटल स्क्रीन तक पहुँच चुकी हैं। स्कूल-कॉलेज के प्रोजेक्ट वर्क से लेकर ऑनलाइन क्लासेज तक सब के लिए एक अच्छा लैपटॉप होना जरूरी हो गया है। लेकिन बजट को लेकर बहुत सारे लोगोॆ को काफी परेशानी रहती है। क्या आप भी सोच रहे हैं कि कम दाम में अच्छा लैपटॉप कैसे चुनें? इस लेख में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने बजट में बेहतरीन लैपटॉप ढूंढ सकते हैं। यहाँ हम आपको बताऐगें लैपटॉप का चयन करने के कुछ आसान टिप्स और टॉप ब्रांड के शानदार मॉडल्स की जानकारी, जिससे आप बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए, पढ़ाई के लिए सही लैपटॉप ले सकेंगे। तो चलिए, जानते हैं गैजेट गली में कैसे चुनें विद्यार्थियों के लिए बजट-फ्रेंडली लैपटॉप।
बजट में कौन-सा लैपटॉप ब्रांड है स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट?
वैसे तो अमेजन पर कई ब्रांडस है, जो बजट रेंज में लैपटॉप के मॉडल्स पेश करते है, लेकिन हम यहां आपको बताऐगें कि किफायती दाम के साथ-साथ लेटेस्ट फीचर्स वाला कौन-सा ब्रांड रहेगा बेस्ट।
- Lenovo - लेनोवो के लैपटॉप लेटेस्ट अएमडी प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो स्मूद परफोर्मेंस देता है और इनका आकर्षक डिजाइन देखने में भी काफी शानदार लगता है।
- HP - एचपी के लैपटॉप स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय है। ये अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और शानदार परफार्मेंस के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, इनका एंटी-गलेयर डिस्पले आखों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करता है।
- Dell - डेल की तरफ से आने वाले लैपटॉप हाई रिफ्रेश रेट के साथ बेहतर परफोर्मेंस देते है, जिससे कम्फर्ट व्यू तकनीक के साथ आप स्क्रीन पर लंबे समय तक काम कर सकते हैं और वायरस से सुरक्षा के लिए इसमें सिक्योरिटी भी मिलती है।
- Acer - एसर के लैपटॉप इंटेल के लेटेस्ट चिप सेट के साथ आते है, जिसमें पढ़ाई संबंधी कार्यों के साथ गेमिंग भी कर सकते हैं और इनका स्क्रीन 180 डिग्री तक खुल सकता है।
- Asus - ये लैपटॉप स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत परफॉर्मेंस के साथ आते हैं और इनकी Asus Vivobook सीरीज स्टूडेंट्स के बीच काफी पसंद की जाती है।