क्या आपको फोटोग्राफी का शौक है या आप अपने पेशेवर काम को बेहतर बनाने के लिए किफायती दाम में एक कैमरा ढूंढ रहे हैं? अगर आप बजट को लेकर परेशान हैं, तो यहां हम आपको 60,000 रुपये से कम कीमत वाले 5 बेहतरीन DSLR कैमरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इन Cameras में आपको 16 से 250mm तक फोकल लेंथ वाले ज़ूम Lens मिलते हैं, जो हाई क्वालिटी में नजदीक और दूर की तस्वीरें ले सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। ये कैमरे 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग तक कर सकते हैं, जिससे बारीक से बारीक विवरण भी स्पष्टता के साथ रिकॉर्ड हो जाता है। तो आइए गैजेट गली के इन किफायती DSLR कैमरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
60,000 के अंदर कैसे करें DSLR कैमरे का चुनाव?
बजट में कैमरा चुनते समय आपको कीमत के साथ-साथ कई चीजों का ध्यान रखना पडता है, जिसमें कैमरा की पिक्चर और विडियो क्वालिटी, बैटरी लाइफ के साथ कनेक्टिविटी जैसी चीजों शामिल हैं।
- बजट में कैमरा चुनते समय सबसे पहले अपनी जरुरत को समझना बहुत जरुरी होता है। अगर आपको शोकिया फोटोग्राफी करनी है तो एंट्री लेवल कैमरा और प्रोफेशनल के लिए बेहतर इमेज क्वालिटी कैमरा बेहतर रहता है।
- अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो हल्का और पोर्टेबल डिजाइन वाला कैमरा बेहतर रहता है और अगर स्टूडियों में इस्तेमाल के लिए कैमरा स्थिर और थोडे भारी भी चल सकते हैं।
- 60,000 रुपय से कम कीमत में आने वाले कैमरा में आपको लैंस, मेमोरी कार्ड और एक्सट्र बैटरी और बैग अलग से लेने की जरुरत पड सकती है, क्योकिं कई ब्रांड इस कीमत में सब चीजें उपलब्ध नही कराते हैं।
- इतनी कीमत में आपको सोनी, कैनन और Nikon जैसे भरोसेमंद ब्रांड के मिररलेस कैमरा मिल सकते हैं, जो अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ बेहतरीन परफोर्मेंस देते हैं।