लैपटॉप खरीदते समय हम सबसे पहले बजट की बात करते हैं, और अधिकांश ग्राहकों का बजट 40 से 50 हजार के अंदर तक होता है, जिनमें वे बेहतर प्रोसेसर, डिस्प्ले, स्टोरेज, बैटरी बैकअप आदि की खूबी लेना चाहते हैं। ऐसे में Good Laptops Under 50000 के अंदर आने वाले एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और ऑनर ब्रांड्स में भी आप इन्वेस्ट कर सकते हैं, जिनकी कीमत इस समय 50 हजार से कम चल रही है, लेकिन इनकी ऑरिजन्ल कीमतें 50 हजार से ज्यादा है, जो किसी भी समय बढ़ सकती है, तो ये मौका आप अपने हाथ से ना जानें दे, यदि आपका बजट 50 हजार के अंदर तक लैपटॉप खरीदारी करने का है।
50000 से कम कीमत में आने वाले अच्छे लैपटॉप में कौन-सा प्रोसेसर मिल सकता है?
50 हजार से कम कीमत में आने वाले लैपटॉप में प्रोसेसर i3 और i5 Laptop बेहतर माने जाते हैं। इसके अलावा गेमिंग से जुड़े प्रोसेसर में एएमडी रायजे़न 3 और एएमडी Ryzen 5 लैपटॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सभी प्रोसेसर 50 हजार की रेंज में आते हैं, जिन्हें Best Laptops Under 50000 की श्रेणी में गिना जाता है। ये प्रोसेसर मल्टीटास्क कामों के लिए बेहतर माने जाते हैं, जिससे यूजर्स कोडिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग, वेब-ब्राउजिंग, 3D रेंडर, गेमिंंग, सर्चिंग, ग्राफिक्स डिजाइन आदि का कार्य कर सकते हैं। ये बेहतर स्पीड देते हैं और रिस्पोंस का समय कम लगाते हैं। ऑफिस और पढ़ाई-लिखाई से जुड़े कामों के लिए इन प्रोसेसर का इस्तेमाल बेहतर माना जा सकता है।