बड़े-बड़े स्पीकर्स कितने भी अच्छे हों, लेकिन उन्हें हर जगह कैरी करना संभव नहीं हो पाता है, ऐसे में पोर्टेबल स्पीकर होना आवश्यक है। यहां Tribit Speakers के बारे में बताया गया है, जो इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की पार्टी के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। ये अपनी पोर्टेबल डिजाइन और लाइटवेट बॉडी की वजह से पिकनिक, माउटेन हाइक या फिर अन्य आउटडोर एडवेंचर के दौरान भी कैरी किया जा सकता है। ट्रिबिट के स्पीकर अलग-अलग पावर पर स्टीरियो ऑडियो आउटपुट देते हैं। इन्हें स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलता है, जो 150 फीट की दूर तक काम कर सकता है।
ट्रिबिट स्पीकर्स में क्या खास फीचर्स मिलते हैं?
फीचर्स के मामले में ट्रिबिट स्पीकर्स भी अन्य ब्रांड्स से कम नहीं हैं, क्योंकि इनके ज्यादातर मॉडल्स आपको 12 या फिर 24 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं। अगर गाने सुनते वक्त किसी का फोन आ जाए, तो इस स्पीकर में मिल रहे हैंड फ्री कॉलिंग फीचर की वजह से स्पीकर पर ही कॉल पर बात की जा सकती है। इसके लिए स्पीकर में इन बिल्ड Microphone भी दिया जाता है, जो सुनिश्चित करता है, कि कॉलिंग के दौरान क्लियर ऑडियो देता है। ये आउटडोर पार्टी के लिए इसलिए अच्छे रहते हैं, क्योंकि ये IPX7/IPX6 रेटिंग के साथ मिलते हैं, यानि ये वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ हो सकते हैं। ट्रिबिट के कुछ मॉडल्स में TWS और पार्टी मोड मिलता है। इसके अलावा ये XBass तकनीक की मदद से लो फ्रीक्वेंसी ऑडियो को भी हाई रेजोल्यूशन में सुना सकते हैं।