जब बात गूगल टीवी की आती है, तो उनमें आमतौर पर LED टाइप टेक्नोलॉजी डिस्प्ले मिलती है, जिस पर आपको गेमिंग, मूवी, OTT प्लेटफॉर्म और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 4K पिक्चर क्वालिटी मिल सकती है। गूगल टीवी 32 इंच से लेकर 85 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं, जिसका साइज अपने लिविंग रूम या बेडरूम के आकार के आधार पर चुनना ठीक रहेगा। यहां अलग-अलग ब्रांड्स के गूगल टीवी के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें लोगों की पसंद और मार्केट ट्रेंड के आधार पर शामिल किया है। यह मुख्य लिस्ट नहीं है, तो आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सही विकल्प चुन सकते हैं।
क्या होता है गूगल टीवी?
गूगल टीवी, एंड्रॉइड टीवी का अपडेटेड वरजन है, जो एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तरह काम आता है। जिन व्यूअर्स को पर्सनलाइज्ड कंटेंट और एफर्टलेस कंटेंट डिस्कवरी सुविधा चाहिए होती है, उनके लिए गूगल Television एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। गूगल टीवी अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और सीमलेस स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए अच्छे माने जा सकते हैं। ये टीवी गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से ऑपरेट होते हैं, जो शार्प विजुअल क्लैरिटी, स्मार्ट फंक्शन्स और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की वजह से आपको घर बैठे थिएटर फील देने के लिए काम आ सकते हैं। अगर अन्य तरह के स्मार्ट टीवी के बारे में जानना है, तो गैजेट गली पर टीवी से संबंधित जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा भी लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोन और स्पीकर्स जैसे उपकरण के बारे में भी मिल सकता है।