नया टीवी लेते समय दो सबसे महत्वपूर्ण बातें होती हैं जिन पर लोग सबसे पहले ध्यान देते हैं, एक तो भरोसेमंद ब्रांड और दूसरा टीवी का स्क्रीन साइज। यह सच है कि बड़े स्क्रीन साइज वाले टीवी के अपने फायदे होते हैं, लेकिन सबको सिर्फ बड़ी स्क्रीन से मतलब नहीं होता है। इसके लिए 55 इंच के स्मार्ट एलईडी टीवी काफी लोगों को पसंद आते हैं। इनका साइज मीडियम साइज वाले कमरे में आसानी से फिट हो जाता है और साथ में आपको 4K रिज़ॉल्यूशन का फायदा भी मिल जाता है। इस लेख में हम ऐसे ही भारत के बेहतरीन ब्रांड्स जिसमें Haier, Sony, TCL, Xiaomi और Samsung का नाम शामिल है, उनके 55 इंच एलईडी टीवी के विकल्पों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इनके टीवी में आपको क्लियर पिक्चर क्वालिटी, पतला और स्टाइलिश डिजाइन और गूगल टीवी का सपोर्ट मिल जाता है, जो टीवी देखने के अनुभव को कई गुना तक बढ़ा देता है। तो नीचे देखें ऐसे ही 55 इंच एलईडी टीवी के 5 विकल्पों को।
ऐसे ही प्रोडक्ट्स या फिर अन्य गैजेट्स के बारे में और जानने के लिए आप हमारे गैजेट गली के पेज को भी देख सकते हैं।