75 इंच स्मार्ट टीवी बड़े आकार वाले रूम या फिर हॉल के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि ये अपनी बड़ी स्क्रीन पर वाइड व्यू एंगल में कंटेंट को एंजॉय करने का मौका दे सकते हैं। इनकी बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग का मजा भी दोगुना हो सकता है। इन Smart TV पर 4K अल्ट्रा HD रेजोल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट मिलता है, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाता है। बढ़िया ऑडियो के लिए इन स्मार्ट टीवी में पावरफुल आउटपुट वाले स्पीकर्स मिलते हैं। इन स्मार्ट टीवी पर 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल मिलता है, जिस वजह से इन्हें जिस भी साइड से देखों अच्छा विजुअल अनुभव ही मिलता है।
75 इंच स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध ब्रांड्स और उनके फीचर्स
स्मार्ट टीवी अलग-अलग साइज के होते हैं, ऐसे में 75 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी कुछ ब्रांड्स के मिल सकते हैं, जिसमें तोशिबा, टीसीएल, एमआई, सोनी, कोडक और सैमसंग जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। तोशिबा टीवी में साउंड और विजुअल क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कई मोड्स मिलते हैं। टीसीएल के 75 Inch TV गेमिंग के लिए अच्छे हो सकते हैं, क्योंकि इनमें 120Hz एक्सीलेटर फीचर मिलता है, जो स्क्रीन तो बार-बार रिफ्रेश करके गेमिंक के दौरान पिक्चर क्वालिटी बेहतर बना सकता है। वहीं सोनी और सैमसंग ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी भी एडवांस फीचर्स से लैस हैं, जिन पर वेबव्राउजिंग, स्ट्रीमिंग और हाई क्वालिटी गेमिंग की जा सकती है।