Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौंसिल चुनावों से पहले पार्षदों के खिलाफ पटियाला में फूटा गुस्सा, इलाके में लगाए बोर्ड, लिखा- यहां वोट मांगने ना आएं

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 05:58 PM (IST)

    नाभा के मोहल्ला रिपुदमनपुरा के निवासियों ने नगर कौंसिल चुनावों से पहले स्थानीय पार्षदों के खिलाफ बगावत कर दी है। वर्षों से लंबित जल निकासी की समस्या औ ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटियाला के रिपुरदमनपुरा नाभा में लगाए गए बोर्ड।

    यादविंदर गर्गस, पटियाला। नगर कौंसिल चुनाव की तारीख और समय तय होने से पहले ही पटियाला में नाभा के मोहल्ला रिपुदमनपुरा के लोगों ने स्थानीय पार्षदों के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए हैं। वर्षों से लंबित समस्याओं और बार-बार किए गए झूठे आश्वासनों से परेशान मोहल्लावासियों ने चुनाव से पहले ही अपना विरोध खुलकर दर्ज कराना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला रिपुदमनपुरा की मुख्य एंट्री पर लोगों की ओर से पंजाबी भाषा में एक बैनर लगाया गया है, जिस पर साफ शब्दों में लिखा है— “कृपा करके एमसी इलेक्शन के लिए कोई वोट मंगने ना आए।” यह बैनर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- फरीदकोट में 2026 में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, पूरी तरह AI से होगा लैस; नहीं होने देगा कोई गलती

    समस्याओं से परेशान हुए लोग

    मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रिपुदमनपुरा वार्ड नंबर 07 और वार्ड नंबर 21 में आता है। लंबे समय से मोहल्ले में पानी की निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं और गलियों में कई दिनों तक पानी जमा रहता है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    पार्षद नहीं निकाल पाए हल

    इलाके के निवासियों का कहना है कि जब भी वे संबंधित पार्षदों से इस समस्या को लेकर संपर्क करते हैं, तो उन्हें एक ही जवाब मिलता है। कोतवाली के पास स्थित नाले में ब्लॉकेज होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही। लोगों का सवाल है कि नाले की सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी आखिर किसकी है। यदि नाले में बार-बार रुकावट आ रही है, तो उसे दूर करना नगर कौंसिल और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।

    यह भी पढ़ें- लुधियाना नगर सीमा विस्तार पर अकाली दल का हमला, 110 गांवों की साझा जमीन हड़पने की साजिश के लगाए आरोप

    शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा निपटारा

    मोहल्लावासियों का आरोप है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें कीं, लेकिन नाभा नगर कौंसिल के किसी भी पार्षद या अध्यक्ष ने उनकी सुध नहीं ली। समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। 

    इसी से नाराज होकर मोहल्ले के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि आगामी नगर कौंसिल चुनाव के दौरान किसी भी पार्षद प्रत्याशी को इलाके में वोट मांगने नहीं दिया जाएगा और किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Jalandhar Accident: फिलौर हाईवे पर बेकाबू कार ने बदला ट्रैक, हादसे में पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त; महिला गंभीर रूप घायल