मोगा में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, कार को टक्कर मार रोका व कर दी फायरिंग; परिवार ने थाने के बाहर लगाया धरना
मोगा जिले के भिंडर खुर्द गांव में कांग्रेस नेता उमरसीर सिंह उर्फ सीरा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह नेस्ले फैक्ट्री ड्यूटी जा रहे थ ...और पढ़ें

हत्या के बाद परिवार व समर्थकों ने थाना धर्मकोट के बाहर धरना लगा दिया।
जागरण संवाददाता, मोगा। मोगा जिले के गांव भिंडर खुर्द में शनिवार सुबह वारदात सामने आई है। यहां नेस्ले फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहे कांग्रेस नेता की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव भिंडर खुर्द निवासी उमरसीर सिंह उर्फ सीरा के रूप में हुई है। परिवार व समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ थाना धर्मकोट के बाहर धरना लगा दिया है।
धरनाकारियों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरसीर सिंह शनिवार सुबह अपनी कार में सवार होकर नेस्ले फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी दौरान एक अन्य कार में सवार कुछ लोग पीछे से आए और उसकी कार को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही उमरसीर सिंह संभल भी नहीं पाया था कि हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Punjab Weather: धुंध व शीतलहर का रेड अलर्ट, औसत तापमान 1.2 डिग्री गिरा, फरीदकोट सबसे ठंडा, 5.5 डिग्री पहुंचा पारा

मृतक उमरसीर सिंह की फाइल फोटो।
गोलियों के आवाज सुन लोग इकट्ठे हुए
गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- आप सरकार ने गरीबों से किया विश्वासघात, प्रताप सिंह बाजवा बोले- '35.27 लाख लाभार्थियों की पेंशन रोकी'
उमर सिंह ने गोलियां लगने के बाद कार में ही दम तोड़ दिया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी जांच की जा रही है।
हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि वे हर पहलुओं से जांच कर रहे है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।