Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरे में सेवा करने वाली महिला के बाबा से बन गए अवैध संबंध, पति ने विरोध किया तो भुगतना पड़ा खौफनाक अंजाम

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 04:07 PM (IST)

    तरनतारन के खेमकरण के सीमावर्ती गांव भूरा क्रीमपुरा में हरप्रीत कौर उर्फ गोपी ने प्रेम संबंध अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तरनतारन के गांव भूरा क्रीमपुरा में महिला ने अपने पति की हत्या कर दी।

    खेमकरण (तरनतारन), जेएनएन। यहां एक महिला ने अपने प्रेम संबंधों में रोड़ा बने पति की हत्या कर दी। महिला के एक डेरे के बाबा से संबंध थे और जब पति ने इसका विरोध किया तो महिला ने उसकी हत्या कर दी और खुद बाबा के साथ फरार हो गई। दंपती के दो बच्चे भी हैं। मामला थाना खेमकरण के सीमावर्ती गांव भूरा क्रीमपुरा का है। हरप्रीत कौर उर्फ गोपी ने प्रेम संबंध अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरे से कई -कई घंटे नहीं लौटती थी हरप्रीत

    पुलिस के मुताबिक अमरीक सिंह का बेटा हरजीत हीरा मजदूरी करके परिवार चलाता था। वह दो बच्चों का पिता था। हरजीत की पत्नी हरप्रीत के घर के पास स्थित डेरे के बाबा हरजीत सिंह उर्फ बीतू के साथ अवैध संबंध बन गए। वह डेरे में सेवा करने जाती तो कई-कई घंटे नहीं लौटती। इस बाबत हरजीत हीरा ने कई बार अपने ससुराल वालों को भी जानकारी दी लेकिन उसकी पत्नी गोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। शनिवार की रात को गोपी देर रात डेरे से लौटी तो हरजीत ने विरोध किया। इसके बाद दोनों में विवाद हुआ। रविवार सुबह हरजीत मृत हालत में पाया गया। हीरा के चाचा जस्सा सिंह ने बताया कि हरप्रीत कौर गोपी और बाबा हरजीत सिंह उर्फ बीतू ने इस हत्याकांड को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया है।

    यह भी पढ़ें - पांडवों के बनाए पंजाब के अनूठे बाथुआ मंदिर में फिर होने लगे दर्शन, 8 महीने रहता है पानी के अंदर

    हरजीत के मुंह से बह रहा था खून

    सुबह थाना खेमकरण के प्रभारी एसआइ नरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि हरजीत के मुंह से खून बह रहा था। इससे सीधा मामला हत्या से जुड़ता दिखाई दिया। एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि हरजीत के चाचा जस्सा सिंह के बयानों पर हरप्रीत और उसके प्रेमी बाबा हरजीत सिंह उर्फ बीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी इसकी जांच की जा रही है, लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। रविवार को सिविल अस्पताल पट्टी से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस के गले की फांस बना उत्तर प्रदेश का बाहुबली मुख्तार अंसारी, तूल पकड़ रहा मामला

     

    यह भी पढ़ें: Big Boss 14: लुधियाना में गुपचुप तरीके से पहुंचे अभिनव व Rubina dilaik, दो दिन मस्ती करने के बाद लौटे मुंबई

    यह भी पढ़ें - लुधियाना के युवक को तरनतारन बुलाकर महिला ने बेटों के साथ बनाई अश्लील वीडियो, 6.45 लाख छीने 

     पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें