Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना के युवक को तरनतारन बुलाकर महिला ने बेटों के साथ बनाई अश्लील वीडियो, 6.45 लाख छीने

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 10:42 AM (IST)

    महिला के बताए समय पर रविवार दोपहर वह उसके घर पहुंचा। उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। फिर इनोवा दिखाने के बाद महिला ने उसके साथ अश्लील वीडियो बना ली और उसके बैग से 6.45 लाख की राशि निकाल ली।

    Hero Image
    गाड़ी बेचने के बहाने घर बुलाकर पहले अश्लील वीडियो बनाई। (फाइल फाेटाे)

    तरनतारन, जेएनएन। लुधियाना के रहने वाले हरशिंदर सिंह को गाड़ी बेचने के बहाने घर बुलाकर पहले अश्लील वीडियो बनाने और फिर उससे लाखों रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने तरनतारन के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी वीरा शर्मा, उसके बेटों ललित कुमार और मुनीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। लुधियाना के दुगरी रोड स्थित सतजोड़ नगर धांधरा के हरशिंदर सिंह ने बताया कि उसने इनोवा गाड़ी खरीदने के लिए इंटरनेट पर पोस्ट देखी। उसने तरनतारन के मोहल्ला गुरु तेग बहादुर नगर वासी महिला वीरा शर्मा से संपर्क किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Big Boss 14: लुधियाना में गुपचुप तरीके से पहुंचे अभिनव व Rubina dilaik, दो दिन मस्ती करने के बाद लौटे मुंबई

    कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वारदात काे दिया अंजाम

    महिला के बताए समय पर रविवार दोपहर वह उसके घर पहुंचा। उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। फिर इनोवा दिखाने के बाद महिला ने उसके साथ अश्लील वीडियो बना ली और उसके बैग से 6.45 लाख की राशि निकाल ली। हरशिंदर के मुताबिक वह तुरंत डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल के समक्ष पेश हुआ और घटना की जानकारी दी। डीएसपी बल्ल ने मौके पर थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह व सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह को भेजा। इतने में आरोपित घर को ताला लगाकर फरार हो चुके थे।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana 700 Crore GST Scam: दुबई में बैठे युवक के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां, रेहड़ी वाले के नाम पर चल रहा था गाेरखधंधा

    आरोपितों पर सातवां केस

    वीरा शर्मा और उसके बेटों के खिलाफ ऐसा पहला नहीं, बल्कि सातवां मामला दर्ज हुआ है। वह पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। वहीं वीरा शर्मा का कहना है कि साजिश के तहत पुलिस द्वारा उनके और परिवार के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें