Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Year Ender 2023: यहां हैं पंजाब के Viral Videos का खजाना, किसी ने बटोरी सुर्खियां तो किसी को हुआ पछतावा

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 04:40 PM (IST)

    Top Viral Videos of 2023 आपने Instagram और Facebook पर मोए मोए (Moye Moye) खट्टी टॉफी (Khatti Toffee) से लेकर एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या ( ...और पढ़ें

    यहां हैं पंजाब के Viral Videos का खजाना, File Photos

    जागरण डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Top Viral Videos of 2023: हां जी! तो साल 2023 की समाप्ति में कुछ ही दिन बाकी है। आपने तो नए साल की उल्टी गिनती भी शुरू कर दी होगी। पर एक बार इस बीत रहे साल को याद करना तो बनता है। सही कहा न! ज्यादा याद नहीं करना है। बस आपका थोड़ा सा एंटरटेनमेंट करवा देते हैं। तो आइये आपको इस साल के कुछ Viral News के बारे में बतातें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपने Instagram और Facebook पर मोए मोए (Moye Moye), खट्टी टॉफी (Khatti Toffee) से लेकर एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या (Elvish Bhai ke Aage koi Bol Sakta hai kya) तो देखा ही होगा, लेकिन आज आपको पंजाब के कुछ रीलबाज और दबंगई दिखाने वाले कुछ लोगों के वायरल वीडियोज दिखाते हैं। 

    आइये नजर डालते हैं पंजाब के कुछ धमाकेदार Viral Video

    Kulhad Pizza Couple Viral video

    1- कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza)

    पंजाब के इस कुल्हड़ पिज्जा कपल का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों पति पत्नी बड़े ट्रोल हुए थे। दरअसल, दोनों के कुछ प्राइवेट वीडियो वायरल हो गए थे। कुल्हड़ पिज्जा कपल के प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया इन्हें खूब ट्रोल किया। कई लोगों ने इनके बारे में उल्टा सीधा कहा। कुछ इनके साथ खड़े हुए, तो कुछ ने खूब खरी खोटी सुनाई। सहज अरोड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ था का कहना था कि किसी ने इनको डिफेम करने के लिए वो फेक वीडियो बनाया था। सहज ने ये भी कहा था कि ये किसी की साजिश है। इनको लेकर तो Instagram और Facebook पर कई मीम्स (Meme) भी बन गए थे। वहीं इनके सपोर्ट में एम्मी विर्क जैसे पंजाबी एक्टर ने भी अपने स्टेज शो में लोगों से इनको परेशान न करने की अपील भी की थी।

    Girl Sitting on SHO's Vans Bonnet Video Vira;l 

    2- SHO की पुलिस वैन पर बनाई रील (SHO Police Van)

    आज कल Instagram पर रील बनाने का तो जैसे लोगों को चस्का लगा हुआ है। युवा ही नहीं बड़े बूढ़े भी जोरदार तरीके से रील बना बना कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं। एक वीडियो पंजाब के जालंधर से भी वायरल हुआ था, जहां एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लड़की ने SHO की गाड़ी के बोनट पर बैठ कर रील बनाई थी। यही नहीं अभी और भी सुनिये… रील में लड़की ने गाना लगाया ‘शेर दी शेरनी’। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद, जब ये मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया, उन्होंने SHO को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद रील बनाने वाली लड़की ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी थी।

    Amritsar female Drunk Alot

    3- अमृतसर की शराबी महिला (Drunk Female)

    आप ये तो जानते ही होंगे की पुरुषों को शराब का कितना शौक है, लेकिन यहां मामला थोड़ा गड़बड़ हो गया। अमृतसर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला दिन के उजाले में नशे में धुत नजर आई। ठीक ढ़ंग से चलना तो दूर की बात उसका एक जगह पर खड़ा होना भी मुश्किल था। महिला नशे में इतनी ज्यादा धुत थी कि उसे इस बात का भी होश नहीं था कि उसके कपड़े भी सही नहीं है। महिला को आस पास के लोग घूर-घूर कर देखे जा रहे थे, लेकिन उसे क्या वह तो अपने नशे के मजे ले रही थी। 

    Horn mimicry Punjabi Boy talent

    4 - युवक की मिमिक्री का वायरल वीडियो (Punjabi Boy Mimicry)

    कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिसे देख आपका दिन बन जाता है। आप ऐसे वीडियो को फिर कभी नहीं भूलते। ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में आपको एक सिख युवक नजर आएगा। जो पंजाब की बसों के हॉर्न की मिमिक्री कर रहा है। लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद कर किया। इस युवक का नाम जोरावर सिंह है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। वहीं एक वीडियो में सह युवक ट्रेन के अंदर सफर कर रहा है और आप तो जानते ही हैं कि बैठे बैठे ट्रेन में करने को तो कुछ होता नहीं है, तो बस जोरावर ने अपने टैलेंट से लोगों को खुश कर दिया। 

    girl Sitting on SUV bonnet in Punjab

    5- कार की बोनट पर बैठ कर बनाई रील (Girl Sitting on Bonnet)

    लो जी एक और लड़की का रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ। रील का खुमार आजकल हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। 25 साल की एक महिला ने एसयूवी कार के बोनट पर बैठ कर रील तो बना ली, लेकिन उसके बाद खुद मुसीबत में भी फंस गई। महिला ने ये वीडियो जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर बनाया था। इस वायरल वीडियो के बारे में जब पुलिस को पता चला तो बस लकड़ी की फंस गई। पुलिस ने उसे खूब फटकार लगाई। यही नहीं पुलिस द्वारा उन लोगों को भी चेतावनी दी गई थी, जो कार में सवार थे।

    three Boys takking Drug in Atari amritsar

    6- यहां हर टाइम मिल जाता है नशा (Young boys took Injection)

    लोगों को सिर्फ रील बनाने का ही शौक नहीं है। लोग नशे के भी शौकीन है। आइये आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताते हैं, जिसमें तीन लड़के अपने हाथ की नसो में नशे का इंजेक्शन लगा रहे हैं। इस वीडियो में वह युवक कह रहे हैं कि यहीं पास के एक गांव में किसी भी समय चले जाओ, हर वक्त नशा मिल जाता है। अब आपको इस वीडियो की एक ऐसी बात बताते हैं, जो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस तीन लड़कों की वीडियो एक BSF का जवान बना रहा था। लड़कों ने उसे एक आम आदमी समझा और सब उगल दिया। बस फिर पुलिस ने उनको धर लिया और जमकर कुटाई की।

    तो ये थे पंजाब के कुछ जबरदस्त वायरल वीडियो। मुझे उम्मीद है कि आपको ये Viral Video जरूर पसंद आई होगी।