Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Viral Video: पंजाब की महिला को रील बनाना पड़ा महंगा, SUV के बोनट पर बैठकर बनाई वीडियो; पुलिस ने जब्‍त की कार

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 09:21 AM (IST)

    Viral Video Woman पंजाब की 25 साल की एक महिला एसयूवी कार के बोनट पर बैठ कर रील बनाने के बाद मुसीबत में फंस गई। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को पंज ...और पढ़ें

    पंजाब की महिला को रील बनाना पड़ा महंगा, SUV के बोनट पर बैठकर बनाई वीडियो; पुलिस ने जब्‍त की कार

    होशियारपुर, जागरण डिजिटल डेस्‍क: रील का खुमार आजकल हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब से सामने आया है। यहां 25 साल की एक महिला एसयूवी कार के बोनट पर बैठ कर रील बनाने के बाद मुसीबत में फंस गई। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को पंजाब पुलिस ने महिला को चेतावनी दी है। यह घटना जालंधर-जम्‍मू नेशनल हाईवे पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन में अन्‍य सवार लोगों पर भी आई मुसीबत

    वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने एसयूवी मालिक का पता लगाया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन को जब्‍त कर लिया। वीडियो में महिला कार के बोनट पर एक मिलियन नंबर वाले गुब्‍बारे पकड़े बैठी दिखाई दे रही है। इसके बाद एसएचओ ने महिला और वाहन में सवार अन्‍य लोगों को चेतावनी दी है।